शहर के प्रमुख मसाला फैक्टरी पर पुलिस ने मारा छापा, कॉपीराइट एक्ट में हुआ मुकदमा दर्ज
- खटाई के ब्रांड की नकल कर सप्लाई करते थे घटिया सामग्री
- ट्रेडमार्क होल्डर ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट ,एक को पकड़ा
हाथरस: हाथरस के प्रमुख मसाला व्यवसाई श्री चौमुख नाथ ट्रेडिंग कंपनी तरफरा रोड पर सोमवार को पुलिस ने छापा मारा, जहां ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट पैकिंग रैपर व कच्चा माल हुआ बरामद।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला नगला तुंडला निवासी पूनम देवी पत्नी कमल सिंह ने कोतवाली सदर में एक मसाला व्यवसायी चौमुखा नJ नाथ ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कि उक्त ट्रेनिंग कंपनी के संचालक अनिल कुमार, सुनील कुमार आदि उनकी कंपनी गौरव आमचूर भंडार व गौरव मसाला उद्योग की नकल कर हुबहू उन्हीं के जैसे रैपर तैयार कर घटिया प्रकार के मसाले पैकिंग करा कर अन्य जनपदों में बेचे रहे थे। तहरीर देने के बाद पुलिस ने तरफरा रोड स्थित श्री चौमुख नाथ ट्रेडिंग कंपनी में छापा मारा तो वहां फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लिया साथ ही उनके कार्यालय में रखें गौरव आमचूर भंडार के नकली रैपर भी बरामद किए।
Post a Comment