जक्शन क्षेत्र के गाँव दरियापुर स्थित प्रीति नेत्र गैस्टहाउस मे कवि भोजराज सिंह भोज का सम्मान समारोह किया गया
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव दरियापुर निवासी भोजराज सिंह भोज को प्रदेश सरकार द्वारा हिन्दी साहित्य श्रीधर पाठक पुरुष्कार मिलने पर क्षेत्र के लोगों व प्रधानो द्वारा उनका स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे सदर विधायक हरीशंकर माहोर ने भोजराज सिंह भोज का प्रतीकचिन्ह व शाल पहनाकर सम्मान किया। आयोजको द्वारा विधायक का भी प्रतीक चिन्ह व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर शंकरपुर दरियापुर प्रधान विष्णु ब्रजेश प्रधान अर्जुन सिंह छोटेलाल मनोज महावीर राजेश गुड्डू मदन फौजी प्रमोद मदनावत सत्यपाल सिंह आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।H
Post a Comment