सांड की टक्कर लगने से दो बाइक सवारों की हुई मौत, एक था भाजपा कार्यकर्ता
एंकर-आवारा गोवंश लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। कल देर शाम बाइक सवार दो युवक सड़क पर घूम रहे एक सांड से टकरा गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
बीओ- सासनी क्षेत्र के गांव मौहरिया अलीपुर निवासी हिमांशु चतुर्वेदी पुत्र देवेंद्र चतुर्वेदी उम्र 26 वर्ष और दिनेश लवानिया उम्र 35 वर्ष किसी निजी कार्य से इगलास गए थे। वहां से देर शाम दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे तभी अचानक सामने से सड़क पर आए सांड से टकरा गए। उन्हें गंभीर हालत में परिजन अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। हिमांशु भाजपा का बूथ अध्यक्ष भी था।
रिपोर्ट-धीरज चन्देल
Post a Comment