June 2021

 

हाथरस जक्शन क्षेत्र के धौरपुर गांव मे दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन पर बने  खाद के गड्ढे को कब्जा लिया था जिसे तहसील प्रशासन की टीम ने  कराया कब्जा मुक्त 


आपको बता दें हाथरस जक्शन के  धौरपुर गांव मे कुछ दबंगों द्वारा पूर्व प्रधानी में ग्राम समाज की जमीन पर खाद के गड्ढे बनाकर सड़क के किनारे अवैध रूप से ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था, जिसकी शिकायत पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को की गई थी लेकिन किसी के भी द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर बने हुए यह खाद के गड्ढे कब्जा मुक्त नहीं कराये गये थे,अब जब इस बात की जानकारी सदर एसडीएम अंजली गंगवार को मिली तो उन्होंने तत्काल  तहसीलदार प्रवीण कुमार को मौके पर भेजा जहां उनके द्वारा पाया गया कि ग्राम समाज की जमीन पर कुछ दबंगों के द्वारा अवैध रूप से खाद के गड्ढे बना कर कब्जा कर रखा है, तत्काल नायब तहसीलदार के द्वारा अवैध रूप से बने हुए खाद के गड्ढों को हटवा कर ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है


वाइट योगेश कुमार


 हाथरस जंक्शन क्षेत्र के टिकारी गॉव मैं राशन डीलर की घटतौली की ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची सप्लाई स्पेक्टर सरिता सिंह,सुना दोनों पक्ष 


आपको बतादें की हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव टिकारी में राशन डीलर की  कम राशन देने की शिकायत गांव के लोगों ने कई बार सप्लाई विभाग से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से की थी, कई बार ग्रामीनों के द्वारा की गई है शिकायत, जिसका अव संज्ञान लेकर जांच करने पहुंची मौके पर सप्लाई स्पेक्टर सरिता सिंह, गॉव में उनके द्वारा ग्रामीणों के आरोपों को राशन डीलर के सामने ही सुना गया,  जबकि वह जांच अधिकारी थी, अलग से आरोपो को जान लेती,गांव के लोगों ने अपनी अपनी बात कही और कहा कि हमें राशन डीलर कम राशन देता है और कांटे में भी गड़बड़ी कर रखी है जिससे 1 किलो कम राशन मिलता है,ग्रामीणों ने आरोपो के नोटरी शपथ पत्र सप्लाई इंस्पेक्टर को सौप दिए है,




वही सप्लाई इंस्पेक्टर सरिता सिंह ने बताया की अभी विभाग की माने तो जांच की प्रक्रिया अभी जारी है जांच कर कार्रवाई की जाएगी राशन कम देने की सूचना दी गई थी लिखकर पत्र भी दिया गया था जिस पर आज जांच की गई मौके पर काफी लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ शिकायत दी और कहा कि राशन डीलर हमें राशन कम देता है अभी राशन डीलर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी, 



 सादाबाद में एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित मेडिकल पर मारा छापा, किया सील


सादाबाद क्षेत्र के गांव मई में उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन शिवहरे  के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ दानवीर सिंह ने टीम के साथ मिलकर  डॉक्टर रमेश साहू सारस्वत के यहां छापा मारा है  कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी को मेडिकल संबंधी कोई कागजात न दिखाए जाने को लेकर मेडिकल को सील कर दिया गया है वही डॉक्टर को नोटिस भी दिए गए है।


 सासनी के बिजलीघर पर दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में दो घायल


सासनी के बिजलीघर के सामने दो बाइक आपस मे टकरा गई। जिसमें बाइक सवार आगरा से धर्मेंद्र कुमार अपनी नानी शकुंतला देवी को लेकर अलीगढ़ बरला लेकर जा रहा था। जैसे ही वहा बाइक लेकर बिजलीघर के निकट पहुंच तो उसकी बाइक एक अज्ञात बाइक से टकरा गई। टक्कर लगने के कारण धर्मेंद्र व उसकी नानी संकुतला देवी घायल हो गये घायल को 108 एम्बुलेंस द्वारा सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों घायलों का किया उपचार।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के बस स्टैंड पर भारत विकास परिषद द्वारा किया शरबत वितरण


सासनी। भारत विकास परिषद सासनी द्वारा चिलचिलाती धूप में पूर्णमासी के अवसर पर बस स्टैंड पर शरबत वितिरित किया गया। 

भारत विकास परिषद के पदाधिकारी नरेश चंद वार्ष्णेय ने कहा की हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। पूर्णिमा तिथि के पवित्र नदियों में स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस बार कोरोना वायरस की वजह से घर में रहकर ही स्नान के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें। स्नान करते समय मां गंगा का ध्यान जरूर करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। शरबत वितरण के दौरान नरेश चंद वार्ष्णेय,निर्देश वार्ष्णेय,कृष्ण गोपाल शर्मा,सुरेंद्र वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।


 सासनी के गांव रूहल में विज्ञान क्लब ने कोविड –19 के टीकाकरण को लेकर चौपाल लगाकर निकली जागरूकता रैली


सासनी के गांव रूहल में खंड शिक्षा अधिकारी सासनी पवन कुमारी के मार्गदर्शन में विज्ञान क्लब द्वारा कोरोना टीकाकरण जागरूकता रैली निकालकर व चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरदार सिंह, उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विशिष्ट अतिथि हरि सिंह सेवानिवृत्त एडीओ कृषि विभाग और राम खिलाड़ी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह द्वारा की गई तथा संचालन गजरी गुप्ता इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रूहल ने किया। क्लब के सदस्य गाइड कैप्टन डॉ सतना एवं गजरी गुप्ता ने ग्राम वासियों को कोरोना से बचने के उपाय बताएं। स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और बताया कि वर्तमान में कोरोना की रोकथाम हेतु टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है। इस समय सीएचसी सासनी पर 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण चल रहा है। सरदार सिंह एवं हरी सिंह ने ग्राम वासियों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। चौपाल में भावना रावत, गीता, मंजू रानी, हरि ओम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी में पौधारोपण कर मनाया डा.श्यामा प्रसाद मुकर्जी का  बलिदान दिवस


सासनी के गांव बिजाहरी में डा. श्यामा प्रसाद मुकर्जी का बलिदान दिवस उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए वृक्षारोपण कर मनाया गया।

मगंलवार को वृक्षारोपण करते हुए भाजपा हाथरस जिलाध्यक्ष प्रेम सिह कुशवाहा ने कहा कि पौधे हमारे जीवन दाता है।और पौधे प्रकृति की सौंदर्यता को चार चांद लगाने तथा पर्यावरण को शुद्ध करने का काम करते है। इसलिए प्रकृति की सौंदर्यता और पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष पाठक,सेक्टर संयोजक मनीष कुशवाह  आदि मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट कई लोग घायल


 मामला सादाबाद में विनोबा नगर चौराहे पर जलेसर रोड का जहां पशु हॉस्पिटल के सामने एक मकान के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में बढ़ गए बताया जाता है कि किसी व्यक्ति का या मकान कहीं गिरवी रखा हुआ था उस व्यक्ति द्वारा मकान का बैनामा करने के बाद जब लोग कब्जा लेने आए तो जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है जिसमें कई लोग घायल हुए सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी को थाने लाया गया है जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है


 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 68 वा बलिदान दिवस मनाया गया

हाथरस: राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के ध्वजवाहक महान शिक्षाविद व राष्ट्र भक्त डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का 68 वां बलिदान दिवस पर आज जलेसर रोड पर मनाया गया इस अवसर पर भाजपा के जनपद प्रभारी श्री राजा वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री गौरव आर्य, व  पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की स्मृति मे सयुक्त रूप से वृक्ष भी लगाया गया, इस अवसर पर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि परम आदणीय डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा करीब चार दशक पूर्व एक विधान, एक निशान, एक प्रधान का सपना देखा था इसके लिये ही 23 जून 1953 को उन्होने अपना बलिदान दे दिया। डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवाद की विचारधारा के अग्रदूत थे। देश की एकता अखण्डता के लिये प्रतिबद्ध थे डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा अपने छोटे से जीवन काल में ही वैचारिक राजनिति के लिये बड़े अधिष्ठान चिन्ह प्रस्थापित किये। डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा ही भारत के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर को पूर्ण स्वतन्त्रता एवं धारा 370  हटाये जाने की पूर्ण वकालत की एवं इस हेतु अपना बलिदान भी दे दिया। पालिका परिषद के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा आज के पावन पर्व पर नगर हाथरस की बहुप्रतीक्षित व्यवसायिक योजना जलेसर रोड स्थित फुटकर मार्केट का विधिवत शिलान्यास भी किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यह बहुप्रतीक्षित योजना जोकि कई वर्षों से लटकी पड़ी थी अब तेज गति पकड़ गयी है इस योजना के अंतर्गत 133 दुकानों का निर्माण इस प्रकार कराया जायेगा कि पार्किंग,पार्क व अन्य समस्त जनसुविधाएंे इस व्यसायिक फुटकर मार्केंट में उपलब्ध रहेगी। इन दुकानों का ई-नीलामी पद्धति से किया जायेगा तथा प्रयास होगा कि इस स्थान पर एक भव्य व समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सुसज्जित फुटकर मार्केंट का निर्माण हो। इस मार्केंट को डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की स्मृति में उन्ही को समर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर पालिका परिषद, हाथरस के अधिशासी अधिकारी डाॅ0विवेकानन्द, सहायक अभियंता सिविल श्री डम्बर सिंह, अवर अभियंता श्री महेश चन्द्र, श्री सुनील पाठक, श्री सुशील मोहन, श्री आशीष अस्थाना, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी श्री मोहन पंडित, मोहित पंडित, श्री अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, श्री दिनेश शर्मा, श्री ताराचन्द्र महेश्वरी जी, पालिका के  सभासगणों में श्री अशोक गोला, श्री विमल दीक्षित, श्री प्रमोद शर्मा,श्रीमती उमेश कुमारी, श्री नरेन्द्र वंसल,श्री नरायणलाल, श्री प्रदीप शर्मा, श्री विशाल दीक्षित, श्री संजय सक्सैना, आदि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


 सासनी कोतवाली पुलिस ने 6 अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया 


सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह से हुए झगड़े को लेकर झगड़ा कर रहे 6 अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया है।

आपको बता दें हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स के कस्बे में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि, सासनी कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर 6 लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने झगड़ा कर रहे अभियुक्तों को पकड़वा कर कोतवाली बुला लिया। जहां सभी 6 अभियुक्तों के विरुद्ध शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर इन सभी 6 अभियुक्तों को उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया है।

सासनी  से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला जायस इसमें जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ रहे युवक की डाली टूटकर गिरने  से हुई मौत


 आपको बता दें हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला जायस इस निवासी सत्यपाल उर्फ  सोनू कुमार गांव के पास स्थित जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ने गया था  जामुन तोड़ते समय डाली टूट गई और वह जमीन पर गिर गया जिसकी सूचना परिजनों को हुई तो परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना पाकर गांव में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जिस पर डेढ़ वर्ष का एक बेटा है


वाइट जितेन्द्र म्रतक का भाई


 सासनी कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।


सासनी। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय एसआई विजेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स के मुखबिर की सूचना पर गांव भोजगड़ी के चैराहे से एक मामले में बांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एसएचओ के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि भोजगढी निवासी आरोपी राधारामन पुत्र हरप्रसाद सिंह ग्राम निवासी भोजगड़ी थाना सासनी जनपद हाथरस कहीं जाने की फिराक में भोजगढी चैराहे पर खडा है। सूचना के आधार पर एसएचओ ने पुलिस भेजकर आरोपी बांछित को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ दर्ज अभियोग के तहत जेल भेजा है।


सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट


 सासनी के जलेसर रोड पर अज्ञात बाइक सवारों ने टेंपो चालक से की मारपीट,चालक हुआ घायल

सासनी के जलेसर रोड पर अज्ञात बाइक से टेंपो टकराने पर बाइक सवार ने अपने साथियों की मदद से टेंपो चालक किशन पुत्र श्यामलाल निवासी भूतपुरा से मारपीट कर दी। मारपीट में टेंपो चालक घायल हो गया। जिसे देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। एकत्रित भीड़ को देख अज्ञात बाइक सवार अपने मित्रों के साथ मौके से फरार हो गया। वही लोगो की लगी एकत्रित भीड़ ने किशन को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट

सासनी के सीएचसी का राजा वर्मा ने किया निरीक्षण, चिकित्सकों को दिए दिशा निर्देश


भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी किसान मोर्चा निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा नेे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिससें पाई गई खामियों को दूर करने के लिए चिकित्सा प्रभारी तथ अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया। मगंलवार को निरीक्षण के दौरान राजा वर्मा ने  कोविड-19 के टीकाकरण रजिस्ट्रेशन डेस्क का निरीक्षण किया। तथा स्वास्थय केन्द्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा लोगों को कोविड से बचाव के लिए फेस मास्क, सेनेटाइजर, फेस शील्ड, तथा दिन में बार-बार हाथ धोने जैसी बातों को बताने के लिए चिकित्सा सेवा में जुटे लोगों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सासनी नगर पंचायत चैयरमैन लालता प्रसाद माहौर,अभिनाश तिवारी, प्रेम सिंह कुशवाह, आकाश वाष्र्णेय, सासनी सी0एच0सी0 प्रभारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, दीपेश वर्मा आदि बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट


 सासनी के गांव गोपालपुर भूतपुरा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने कराया सेनेटाइज का छिड़काव


सासनी के गांव गोपालपुर भूतपुरा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शाबीर द्वारा कोरोना महामारी का संज्ञान लेते हुए गांव में सफाई अभियान चलाया। साथ ही गांव के गली मोहल्लों तथा घरों में सेनेटाइज का छिड़काव भी कराया। वहीं इसी दौरान ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए। और ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले, एवं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट


 सासनी कोतवाली चौराहा निवासी भुवनेश प्रताप का जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ चयन  


योगा कैटेगिरी की ऑन लाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सासनी कोतवाली चौराहा निवासी प्रन्द्रह वर्षीय भुवनेश प्रताप सिंह का जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए चयन हुआ है। 

ऑन लाइन प्रतिभाग में पदमासन , चक्रासन एवं नौलक्रिया के वीडियो भेजे गए थे। जिनके आधार पर भुवनेश प्रताप का चयन किया गया था। जैकी क्रिएशंस तमिलनाइडु द्वारा भुवनेश प्रताप को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेंडल देकर सम्मानित किया । भवनेश प्रताप सिंह का कहना है कि वह प्रशिक्षण अपने दादाजी रिटायर्ड दरोगा लखमी सिंह से ले रहा है। भुवनेश का चयन जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड 2021 होने पर परिवार में खुशी है। इस मौके पर डॉ पुष्पेन्द्र सिंह , राजकुमारी उपाध्याय , डॉ सतना , रणजीत सिंह , सुजाता आदि ने बधाई दी है।


सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट


 आपको बता दें नगर पंचायत मेंडू में  कोरोना काल के चलते बोर्ड की बैठक नहीं हो पा रही थी अब कोरोना काल खत्म होने के बाद नगर पंचायत की बोर्ड बैठक आहूत की गई जिसमें सभी सभासद सम्मिलित हुए सभासदों के द्वारा सर्वसम्मति से सफाई कर्मियों का नाम परिवर्तित कर उन्हें जवान के नाम से पुकारने का प्रस्ताव रखा गया जिसे ईओ व चेयरमैन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया, वही वार्ड सभासदों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित प्रस्ताव रखे गए वही प्रस्तावों को लेकर मनोनीत सभासद व वार्ड सभासदों मे आपस मे शोर गुल हुआ तथा बाद मे आपसी सहमति हुई जिन पर जल्द ही बैठक कर प्रस्तावों को पास कर दिया जाएगा, बैठक में ईओ नगर पंचायत अनामिका सिंह चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य के साथ सभी वार्ड सभासद मौजूद रहे


वाइट अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह


 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हसायन के हनुमान इंटर कॉलेज में हुआ योगाभ्यास

*योग से शरीर में होता है ऊर्जा का संचार*

आज हसायन के श्री संकट मोचन इण्टर कालेज अण्डौली, हनुमान इण्टर कॉलेज, व गाँव कानऊ जनता इण्टर कॉलेज के पी टी आई अध्यापक ने अपने आवास पर ही बच्चों को योग के प्रति जागरूक किया व योग के लाभ बताये। 21 जून योग दिवस के रूप में योग अभ्यास का कार्यक्रम हुआ। जिसमें योगाचार्य डा श्याम दास दीक्षित ने योग अभ्यास के साथ साथ योग से होने वाले अन्य लाभ भी बताये। इस योग दिवस पर क्षेत्र के अनेको व्यक्तियो ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए योग किया इस अवसर पर श्री हनुमान इण्टर कालेज हसायन के प्रधानाचार्य आर पी शर्मा ने भी योग के लाभ बताए इस अवसर पर दुर्गेश दीक्षित,देव बसंत दीक्षित, लोकेश दीक्षित, विश्व प्रताप, मनीष,आकाश , अनुज प्रकाश, कृष्णा, शोम्या, सोर्य,लवी, लक्ष्य, आकाश कुमार, विवेक, सनी, योगेन्द्र,अन्नत, आदि लोग मौजूद रहे।


 सासनी में भारतीय योग संस्थान द्वारा सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास किया गया। योग दिवस के अवसर पर केंद्र संचालक सीमा मिश्रा ने कहा की कोरोना काल में हिम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग बहुत ही जरूरी है। और शरीर की क्रियाशीलता को बढ़ाने और बेहतर सेहत के लिए योग करना बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें पुरुषों के साथ महिला व युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट


 सासनी में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सासनी उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने तहसील परिसर में अपने आवास पर योग किया और वहीं सासनी कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों ने भी योग किया। उपजिलाअधिकारी ने कहा कि योग करने से हम खुद को कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं। योगा करने से हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसलिए जरूरी है कि हम हर सुबह उठकर योग करें।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट


 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने सिकन्दराराऊ स्थित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। श्री सुमन ने कहा कि 2015 में इस ट्रामा सेंटर का शिलान्यास हुआ, 25 अक्टूबर 2017 को ये भवन स्वास्थ विभाग को हैंडओवर किया, लेकिन आज तक न तो किसी डॉक्टर और न ही स्वास्थ कर्मियों की तैनाती इस सेंटर में हुई। आवश्यक मशीनें नहीं खरीदी गयी।  करोडो रुपए की लगत से बने इस भवन की कोई उपयोगिता नहीं है। योगी सरकार स्वास्थ सेवाओं के प्रति कितनी गंभीर है, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। जिला चिकित्साधिकारी एवं जिलाधिकारी अविलम्ब ध्यान देकर इस सेंटर को प्रारंभ कराएँ।

 *रामजीलाल सुमन*


 मेडू में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों का पुलिस ने किया चालान, बाजार में मचा हड़कंप 

आपको बतादें की हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के कस्बा मेडू में कुछ दुकानदारों के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से बाजार में अपनी दुकानें खुली रखी गई थी जब इस बात की सूचना मैंडू चौकी प्रभारी अमित कुमार को मिली तो वह तत्काल अपने हमराह फोर्स के साथ बाजार में पहुंचे, उनके बाजार में पहुंचते ही खुली दुकानों के धड़ाधड़ सटर गिरने लगे और बाजार सुनसान नजर आया लेकिन फिर भी मौके से 7 दुकानदार दुकान खोले हुए मिल गए जिनके चौकी प्रभारी के द्वारा चालान कर दिया गया है वहीं सख्त लहजे में बाजार के दुकानदारों को उनके द्वारा चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर किसी दुकानदार के द्वारा कोविड-19 के नियमों और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया उसके खिलाफ जुर्माने के साथ ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।



 गंगा दशहरा का पावन पर्व ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है

इस दिन गंगा यमुना में स्नान व दान करने का विशेष महत्व है। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर नील कंठ दर्शन करने का बहुत बड़ा महत्व है। बताया जाता है कि नील कंठ के दर्शन शुभ होते हैं। क्योंकि की नील कंठ को भगवान शंकर का प्रतिनिधि माना गया है। हसायन क्षेत्र के गांव गोपालपुर मे वीरेश ठाकुर फौजी के द्वारा केले व शरबत प्रसादी का वितरण कराया गया।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन

 

सासनी में प्रधानों तथा ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ 


सासनी में ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। तथा विकास कार्रो के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं निष्पक्ष तथा निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की कसम खाई। जिसमें 55 ग्राम प्रधानों और 26 ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानों के समर्थकों ने उनका पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रेन के कुंदे में लगी चैन टूटने के कारण अचानक गिरा हाईटेंशन लाइन का खंबा विद्युत कर्मचारी घायल

सासनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिरंगा ढाबे के निकट तेज हवा व बारिश के कारण गिरे हाईटेंशन लाइन के खंबे को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा सही करने का कार्य चल रहा था। बताते हैं कि विद्युत कर्मचारियों ने क्रेन द्वारा हाईटेंशन लाइन के खंबे को उठवाया तो क्रेन के कुंदे में लगी चैन टूटने के कारण खंबा अचानक से नीचे गिर गया। खंबे के गिरने से विद्युत विभाग का एक कर्मचारी मनीष शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी गांव भोजगढ़ी घायल हो गया। जिसको आनन-फानन में विद्युत विभाग के कर्मचारी उपचार के लिए सासनी के निजी अस्पताल लेकर आए। जहां उसका चिकित्सकों द्वारा उपचार  जारी है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी में पंचायती राज्य मंत्री ने अस्थाई गौशाला एवं स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण


सासनी के पराग डेयरी में बनी अस्थाई गौशाला का पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृक्षारोपण भी किया। वहीं जिला अधिकारी रमेश रंजन एवं विधायक हरिशंकर माहौर ने भी वृक्षारोपण किया। जिसके बाद पंचायती राज्य मंत्री ने गोवंश को चारा खिलाकर गोवंशओं का हाल जाना। 

आयोजित कार्यक्रम के दौरान हाथरस जिला अधिकारी रमेश रंजन ने पंचायती राज्य मंत्री को फूलों का गुलदस्ता एवं गौ माता का प्रतीक चिन्ह देकर मंत्रीजी का स्वागत किया। पंचायती राज्य मंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के साथ चलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है, इसकी रक्षा करना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है। जिसके बाद पंचायती राज्य मंत्री ने पराग डेयरी में गोवंशओं की सेवा कर रहे गौ सेवकों को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान पांच गौ सेवकों ने अपनी स्वेच्छा से प्रण किया कि वह गौशाला से आपने घर पांच गोवंश को ले जाकर उनकी सेवा करेंगे। वही अस्थाई गौशाला में हुई इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण भी किया। अस्थाई गौशाला के निरीक्षण के बाद पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन सीडीओ आर बी भास्कर, एडीएम जेपी सिंह, विधायक हरिशंकर माहौर,एसडीएम विजय शर्मा, आदि अधिकारी मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी ने किया वृक्षारोपण


हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने वृक्षारोपण किया।

वृक्षारोपण के दौरान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने कहा कि पौधे हमारे जीवनदाता है, साथ ही प्रकृति की सौंदर्यता को चार चांद लगाने तथा पर्यावरण को शुद्ध करने का काम करते है। यदि जन-जीवन को प्राणवायु न मिले तो धरती पर जीवन शून्य हो जाएगा। क्यूंकि पौधे कार्बनडाई ऑक्साइड शोषित कर ऑक्सीजन का प्रवाह करते है। जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस दौरान एस आई तसब्बुर अली, शांति शरण यादव, ब्रजेंद्र सिंह, अवध नारायण दूबे, ओपी यादव, दिनेश यादव, मोहित, शिवम, सुरेश चंद्र, राजकुमार, आदि मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


  आपको बता दें कि हाथरस ब्लॉक की ग्राम पंचायत  कैलोरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम प्रधान श्री कृष्ण व सदस्यों द्वारा ऑनलाइन शपथ ग्रहण की तथा ईश्वर को साक्षी मानते हुए कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ग्रहण की है वही ग्राम प्रधान श्री कृष्ण का कहना है जिस तरीके से मुझे अपनी ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा भारी मत देकर विजई बनाया है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा तथा ईमानदारी निष्ठा से विकास कार्य कर आऊंगा इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री कृष्ण सदस्य नरेंद्र कुमार मनजीत सिंह श्याम सुंदर शर्मा सौरव कुमार लज्जा देवी मुन्नी देवी अनामिका राजकुमार कंचन देवी प्रेमवती बनवारी लाल आदि ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे


 सासनी पुलिस ने दुष्कर्म का आरोपी किया गिरफ्तार,भेजा जेल


हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल द्वारां चलाए जा रहे अपराध व धरपकड़ के विरुद्ध अभियान के तहत सासनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना मय एसआई शातिंशरण यादव ने मय फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी रोहित सिंह पुत्र निरजेश सिंह राजपूत निवासी राजीव गांधी नगर परिवर्तन चौक थाना रामनगर जिला चन्द्रपुर महाराष्ट्र को आगरा अलीगढ राजमार्ग पर मंगलायतन धाम से किया गिरफ्तार। जिसके विरुद्ध थाना सासनी पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा है। सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तिरंगा ढाबे के निकट रोड के किनारे एक कैंटर खड़े था। जिस पर तेज हवा और बारिश के कारण एक पेड़ और बिजली का खंबा गिर गया। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं बिजली का खंबा गिरने से औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई।स्थानीय एवं राहगीर भी मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्होंने मिलकर गिरे पेड़ को हटाया। तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।वहीं सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर आ गए। जिन्होंने गिरे पड़े हाईटेंशन लाइन के खंबे को क्रेन की मदद से हटवाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिर्पोट


सासनी में उद्घाटन का इंतजार करती प्याऊ, एक वर्ष पहले निर्मित प्याऊ का नहीं हुआ उद्घाटन 

सासनी कस्वे के पारस सिनेमा हॉल के निकट करीब एक वर्ष पूर्व बनाई गई आरओ संचालित प्याऊ का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है। चिलचिलाती धूप और तपती दोपहरी में जहां जमी पर पैर जलते है। वहीं लोगों का कंठ भी सूख जाता है। बता दें कि चेयरमैन लालता प्रसाद ने गत वर्ष इस प्याऊ का निर्माण कराया था। जिससे लोगों को आरओ फिल्टर का ताजा पानी मिल सके और लोग अपना कंठ तर कर गर्मी से निजात पा सकें। मगर गर्मी से लोगों का कंठ सूख रहा है। और प्याऊ अपने उद्घाटन में किसी नेता के आने का इंतजार कर रही है।
सासनी से हिमाशु कुशवाह की रिपोर्ट


 श्मसान घाट को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लिया गोद


हाथरस हसायन गडौला मार्ग पर स्थित शमसान घाट रंगाई-पुताई, साफ- सफाई व रख रखाव का वीडा उठाया। शमसान घाट में पीपल व बरगद के पेड़, बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कराई गई। हिन्दू जागरण मंच के अंकुर शर्मा, आशीष गुप्ता, शेखर गुप्ता, गोविंद वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय पांच लोंगो के सहयोग से होगा कार्य।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हसायन भाजपा  मंडल अध्यक्ष के आवास पर हाथरस के जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी का हुआ स्वागत सम्मान


आपको बतादे कि हसायन आने से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नगला कांच पर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद कस्बा हसायन में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक उपाध्याय के आवास पर  जिले के प्रभारी मंत्री ने पार्टी कार्य कर्ताओ के साथ समीक्षा बैठक की। जहां पर जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी , भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक यश पाल सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह पुंढीर , ब्रजेश सिंह चौहान, तेजवीर सिंह सिसौदिया आदि का चेयरमेन पति चंद्र प्रकाश माहौर, सचिन ठाकुर, व सुरेन्द्र नायक ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 मानसून को देखते हुए जलभराव और जल निकासी पर  की गई तैयारिया

मानसून को देखते हुये नगर पंचायत हसायन में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए समय रहते बरसात से पूर्व नाले व नालियों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। और कुछ एक स्थानों पर जो नालियां रह गयी उनका सफाई का कार्य चल रहा है। वही कुछ नागरिकों का कहना है कि कस्बे में समय से नालियों की सफाई नही की जाती है।
*बाईट- नगर पंचायत अध्यक्ष पति चन्द्र प्रकाश माहौर*
*बाईट- नगरवासी*
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 भाजपा के सह संघटन मंत्री कर्मवीर सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह ने किया पौधारोपण 

हाथरस: भारतीय जनता पार्टी के सह संघटन मंत्री करमवीर सिंह जी व प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय बृज बहादुर सिंह द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा मथुरा रोड़ पर बनी ग्रीन वेल्ट का अवलोकन किया साथ ही वृक्षारोपण कर नागरिकों से अपील की कि हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिये एक-एक पौधा अवश्यक रूप से लगाना होगा जिससे हमारी आगीमी पीड़ी को शुद्ध आॅक्सीजन मिल सकें। साथ ही उन्होंने पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा व उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि इस ग्रीन वेल्ट को सुरक्षित व साफ रखना हम सभी नागरिकों का दायित्व है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय बृज बहादुर सिंह जी ने कहा कि जिस प्रकार हमने कोविड़ के दौरान आॅक्सीजन की कमी को महसूस किया, यदि हम इसी प्रकार ग्रीन बेल्ट का सृजन प्रत्येक नगर में करें जैसा कि हाथरस में पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा जी व उनकी टीम ने किया है। तो निश्चित रूप से आॅक्सीजन संकट से मुक्त हो सकेंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा जी द्वारा कहा गया कि प्रत्येक नगर में 33प्रतिशत भाग पर ग्रीन बेल्ट होनी चाहिये और पालिका परिषद इस ओर निरन्तर अग्रसर है, चाहे वो मथुरा रोड़ की बेल्ट हो, ओवर ब्रिज के नीचे वाॅटनीकल गार्डन हो या फिर आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ, सुन्दर व संतुलित हो सके। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा के साथ सह संघटन मंत्री मा0 कर्मवीर सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मा0 बृज बहादुर सिंह जी, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, आचार्य सीपू जी महाराज, रूपेश उपाध्याय, भूरा पहलवान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


 सासनी में दिन दहाड़े अज्ञात बाइक सवारों ने दूध लेने जा रही महिला से छीनी सोने की चैन

सासनी के प्रकाश एकेडमी के निकट एक अज्ञात बाइक सवारों ने दूध लेने जा रही महिला से छीनी सोने की जंजीर

मिली जानकारी के अनुसर मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे कमलेश गुप्ता पत्नी दिनेश चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला अग्रवाल प्रतिदिन की तरह अपने घर से दूध लेने के लिए निकली थी। जैसे ही वहा आगरा अलीगढ़ एनएच 93 पर स्थित प्रकाश एकेडमी के निकट पहुंची तो एक अपाचे बाइक पर अज्ञात सवारों ने उनके गले से सोने की जंजीर को छीन लिया। तभी महिला ने शोर मचा दिया। महिला की आवाज सुनकर राहगीर व स्थानीय मौके पर एकत्रित हो गए। जब तक अज्ञात अपाचे सवार फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गए। और पीड़िता कमलेश के पुत्र रवि गुप्ता ने घटना की तहरीर सासनी कोतवाली में दिए है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 लाडपुर मे सपा नेता रामजीलाल सुमन ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण 

हाथरस  ब्लाक के गाँव  लाढपुर में स्थित श्रीमती अंगूरी देवी नवीन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन द्वारा निरीक्षण  किया। इस स्वास्थ केंद्र का शुभारंभ 2000 में हुआ था और श्रीमती अंगूरी देवी ने लगभग एक एकड़ जमीन स्वास्थ विभाग को दान में देकर ये स्वास्थ केंद्र बनवाया था। लगता ये है कि जब से ये केंद्र बना है न तो यहाँ सफाई की समुचित व्यवस्था है, शौचालय गंदे पड़े है और उनमे ताले लगे हुए हैं। हालाँकि स्वास्थ केंद्र में जल आपूर्ति के नाम पर यहाँ एक टंकी भी बनी हुयी  है, लेकिन उससे कभी भी स्वास्थ केंद्र में  जल आपूर्ति नहीं हुयी है। स्वास्थ केंद्र की दीवारे और बाउंड्री टूटी पड़ी है और कभी भी स्वास्थ विभाग के आला अफसरो  ने यहाँ झांक नही देखा कि हमारा कोई स्वास्थ केंद्र लाढपुर  में भी संचालित है। सफाई के नाम पर कोई सफाई कर्मचारी हाथरस से यहाँ  आते तो  हैं लेकिन कभी कभा  स्वास्थ केंद्र परिसर में हैण्ड पम्प तो लगे हैं लेकिन छोटी- मोटी  तकनीकी कमियों के कारण ये हैंडपंप ख़राब पड़े हैं। अच्छी बात ये है कि नये ग्राम प्रधान कृष्ण गोपाल माहौर ने व्यक्तिगत  सफाई  एवं हैण्ड पम्पो की मरमत का कार्य  जरुर कराया है। समाचार पत्रों से जानकारी मिली है कि  स्थानीय जनप्रतिनिधि  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों को गोद लेने का कार्य कर रहें हैं। असल और बुनियादी सवाल ये  है कि सतही तौर पर कुछ करने से स्वास्थ केन्द्रों के हालत नही बदलेंगे, जरुरत ये है कि इन केन्द्रों पर नियमित रूप से डॉक्टर और स्वास्थ कर्मी तैनात रहें ।  उनकी सेवाओं से जनता में विश्वास पैदा हो कि यदि आम आदमी की सेहत ख़राब हो जाएगी तो लाढपुर  स्वास्थ केंन्द्र में उसका उचित उपचार होगा। सच्चाई ये है कि शुरू में लाढपुर में जब स्वास्थ केंद्र बना था तब यहाँ गर्भवती महिलायों के प्रसव की व्यवथा  थीं, अब अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर यहाँ के स्वास्थ कर्मी गर्भवती महिलाओं को  हाथरस भेज देते हैं। अब्बल  तो हमारे देश में लोगों के स्वास्थ पर बजट आवंटित है वही बहुत कम है, उस पर भी आवंटित धन का सदुपयोग नहीं होता। अच्छा ये हो वजाय लफ्फाजी करने के ग्रामीण स्वष्ट सेवाओं को की स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने का काम ईमानदारी से  चाहिए।
निरीक्षण के समय श्री सुमन के साथ चौधरी विजेंद्र सिंह, प्रधान कृष्ण गोपाल माहोर, पूर्व प्रधानाचार्य फ़ौरन सिंह , ओंकार सिंह समाजवादी पार्टी नेता भगवान सिंह माहोर , नत्थी लाल , पूर्व प्रधान चौधरी हरनारायण,  अशोक कुमार, जगदीश, सतेन्द्र कुमार, शंकर पाल, पवन नागर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।


 जिलाअधिकारी ने सासनी में खेल के मैदान एवं निर्माणाधीन पंचायत घर का किया निरीक्षण


हाथरस जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायत लौहर्रा में चरागाह की भूमि, समामई रुहेल में खेल का मैदान व निर्माणाधीन पंचायत घर तथा ग्राम पंचायत सुसायत कला एवं रामनगर में खेल के मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खेल के मैदान के लिए मैदान में फलदार व छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। वहीं जिला अधिकारी ने कहा कि मैदान में आने वाले लोगों के बैठने के लिए कुर्सियो एवं टहलने के लिए फुटपाथ की व्यवस्था भी करी जाए। ग्राम पंचायत लौहर्रा के निरीक्षण के बाद जिला अधिकारी ने गांव समामई रुहेल में खेल के मैदान तथा निर्माणाधीन पंचायत घर का निरीक्षण किया। पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्माणाधीन पंचायत घर का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण एवं ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सासनी विजय शर्मा, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 इको वेन अज्ञात वाहन से टकराई एक की मौत एक गंभीर हालत 

सासनी कोतवाली क्षेत्र के पराग डेरी के निकट देर रात एक ईको वेन किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई गई। टकराने के कारण ईको वेन के परखच्चे बुरी तरह उड़ गए। जिसमे चार लोग सवार थे। बताते हे की चार लोग सवार में से पिता व पुत्र लक्ष्मण सिंह पुत्र जगपाल सिंह  राजू पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी गांव धर्मपुर धतरोई थाना हाथरस जंक्शन। गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से हाथरस के जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने लक्ष्मण सिंह पुत्र जगपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल राजू पुत्र लक्ष्मण सिंह को गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने अलीगढ़ मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। जहां राजू का उपचार जारी है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,काटे चालान

सासनी कोतवाली पुलिस स्टेट बैंक के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की कि चेकिंग। जिसमें पुलिस ने 20 दुपहिया वाहनों के  चालान काट बसुले 20,000 हजार रुपए।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में आज सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के सासनी के स्टेट बैंक के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की की चेकिंग। जिसमें पुलिस ने 20 दोपहिया वाहनों के चालान काट बसुले 20000 हजार रुपए। वही चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना, एसएसआई कृतपाल सिंह,एसआई शांति शरण यादव, एसआई विजेंद्र सिंह, व आदि पुलिसकर्मी रहे मौजूद।


 मतगणना शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न , विजयी प्रत्याशियों को आरओ  ने दिए प्रमाण पत्र

हसायन विकास खंड की दो ग्राम पंचायत कानऊ और हैंथा रघुनाथपुर में ग्राम पंचायत सदस्य पद की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिसमें विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर आर ओ और एआरओ द्वारा विजय घोषित किया गया । मतगणना का कार्य विकास खंड कार्यालय के हाल में हुआ। मतगणना के समय   कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। हैंथा रघुनाथपुर के वार्ड नंबर आठ में दोनों प्रत्याशियों के चोतीस चोतीस वोट मिलने पर  परिणाम पर्ची के माध्यम से  तय किया गया । जिसमें कुशमा देवी को विजयी घोषित कर
प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र वितरित करते समय आरओ टीपी सिंह,  खंड विकास अधिकारी नीरज गर्ग ,एडीओ पंचायत उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।
विजयी प्रत्याशियों का  समर्थकों के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया भी किया  गया।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव की मतगणना हुई शुरू 

सासनी की बची 5 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के हुए चुनाव की मतगणना हुई शुरू l

सासनी कोतवाली क्षेत्र की बची 5 ग्राम पंचायतों में 12/6/2021 को हुई ग्राम पंचायत सदस्यों के हुए चुनाव की सासनी के ब्लॉक पर मतगणना हुई शुरू प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों की लगी भीड़ वही सुरक्षा की कमान सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने पुलिस फोर्स के साथ संभाली
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गढ़ी बलना गांव में गोली लगने से युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत, 

युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम


आपको बतादें की 28 वर्षीय विवेक सिसोदिया पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गढ़ी बलना थाना हाथरस जंक्शन की घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई, बताया जाता है की पति पत्नी में किसी कारण से झगड़ा हुआ था, झगड़े को ही लेकर विवेक ने आज तमंचे से सर में मारी गोली मौके पर ही मृत्यु उसके पास एक छोटा बेटा है, विवेक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

 ग्राम समाज की भूमि को उप जिलाधिकारी ने कराया कब्जा मुक्त 

सासनी के गांव जरेया में ग्राम समाज की भूमि पर कुछ गांव के लोगों के द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया था। जिसकी शिकायत सासनी उप जिला अधिकारी विजय कुमार को मिली तो उप जिलाधिकारी ने शिकायत पर संज्ञान लेकर ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे कब्जे को हटवाने के लिए तहसीलदार ज्योत्सना सिंह नायब तहसीलदार रामगोपाल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद उप जिला अधिकारी विजय कुमार के निर्देशन में आज ग्राम समाज की भूमि को  कबजा मुक्त कराया गया। इसी दौरान उप जिलाधिकारी सासनी विजय कुमार शर्मा तहसीलदार ज्योत्सना सिंह नायब तहसीलदार रामगोपाल एवं पुलिसकर्मी रहे मौजूद।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 हसायन में क्रिकेट टूर्नामेंट का हिमांशु वार्ष्णेय सभासद ने  फीता काटकर किया शुभारम्भ


हम आपको बता दें कि हसायन मोहल्ला किशन में स्थित मन्दिर श्री दाऊ जी महाराज व रेवती मैया परिषर में डी पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका सुभारम्भ कस्वा के सभासद हिमांशु वार्ष्णेय ने फीता काट कर किया। हिमांशु वार्ष्णेय ने युवा खिलाड़ियों से कहा की आपसी भाई चारे की भावना के साथ खेलना चाहिए। जिससे अपने जिला व देश का नाम रोशन हो। इस मौके पर हर्ष पंडित, यश पंडित, हेमन्त कौशल, मोहन शर्मा, देव्यांश कौशिक, सोभित कौशल, शेखर गुप्ता, गोविंद वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हसायन विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में हुआ शान्ति पूर्ण ढंग से हुआ चुनाव

ग्राम पंचायत क़ानऊ में 55.35 प्रतिशत हुई वोटिंग व  हेता रघुनाथ पुर में 73.23प्रतिशत वोटिंग हुई। कड़ी सुरक्षा के साथ हुआ मतदान। एस डी एम सिकन्दरा राउ, सुरेंद्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ, टी पी सिंह, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को रखा चाक चौबंद।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी की 5 ग्राम पंचायतों में हो रहे मतदान को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

हाथरस: आपको बता दें सासनी कोतवाली क्षेत्र की बची 5 ग्राम पंचायतों में आज ग्राम पंचायत सदस्यों का मतदान किया जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिए दिशा निर्देश और लोगो को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई निरीक्षण के दौरान CO सिटी रुचि गुप्ता , सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना व आदि पुलिस फोर्स रहा मौजूद l


 थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम ऐहन मे गोली लगने से महिला की हुई मौत


थाना हाथरस जंक्शन पर एहन गांव के एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम ऐहन मे श्रीमती सरोज पत्नी अतुल सिसोदिया गोली लगने से घायल हो गई है तथा परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किये बिना उक्त महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था तथा अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उक्त महिला की मृत्यु हो गयी है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी की गई। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक महिला का मायका गोपीचांदपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ मे है । पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया । मृतका के मायके पक्ष द्वारा पति व ससुरालीजनों को नामजद करते हुए थाना हाथरस जंक्शन पर तहरीर दी गई है जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मृतका का पति मौके से फरार है, पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है


 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हुआ मतदान, मतदान केंद्रों पर लगी लंम्बी लाइन

हसायन विकास खंड की ग्राम पंचायत  हेंथा रघुनाथपुर और कानऊ में सदस्य पद के लिए आज मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ ।इसे लेकर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लंबी  कतारे मतदान केंद्र पर लगी हुई देखी गई ।ग्राम पंचायत कानऊ में चार और ग्राम पंचायत हैंथा रघुनाथपुर में 6 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया। जिसकी व्यवस्था में हसायन थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह दल बल के साथ मतदान केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा लेते रहे साथ ही मजिस्ट्रेट की गाड़ियां भी ब्लॉक के दोनों बूथों  पर भ्रमण करती रही।
सेक्टर मजिस्ट्रेट भी ले रहे हैं स्थिति की भ्रमण कर जानकारी
सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर भारी मात्रा में  पुलिस फोर्स तैनात।



रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 आर पी शर्मा ने कहा वित्त विहीन शिक्षक भूक मरी की कगार पर

हाथरस हसायन हनुमान इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य आर पी शर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वित्त विहीन शिक्षक महा सभा जन पद हाथरस ने डॉ आकाश अग्रवाल शिक्षक विधायक आगरा शिक्षक खण्ड व उमेश द्ववेदी शिक्षक खण्ड लखनऊ ने अपना 6 वर्ष का सम्पूर्ण वेतन  कोरोना पैकेज के रूप वित्त विहीन शिक्षकों को  देने की घोषणा की है। जिसके लिए जिले के सभी वित्त विहीन शिक्षकों ने आभार प्रकट किया।साथ ही आर पी शर्मा ने कहा कि जो मुझे मुख्यमंत्री से जो शिक्षक अवार्ड मिला है में उस अवार्ड को वापिस करुंगा।


 विकास खंड कार्यालय पर मतदान कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण

आपको बतादे कि 12 जून को होने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संम्पन कराने हेतु मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ। जिसमें आर ओ टी पी सिंह, बीडीओ नीरज गर्ग , एडीओ पंचायत उदय प्रताप सिंह रहे उपस्थित । प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को बताया गया कि किस तरह से मतपेटिकाओं को मतदान से पूर्व व बाद में शील करना है। मतदान प्रशिक्षण में थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। अवधेश कुमार सिंह ने मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए पुलिस कर्मियों को भेजा। 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 घर से भाग कर आए युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

सासनी कोतवाली पुलिस ने घर से भाग कर आए युवक को परिजनों से मिलाया। युवक को देख परिजन भावुक हो गए। वहीं परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
बता दें कि भूपेंद्र सिंह पुत्र जुआली निवासी ढोला वाला चोक थाना नंबर छः लुधियाना पंजाब कुछ दिन पूर्व अपने घर से निकल आया था। और वहा किसी साधन के द्वारा सासनी के गांव लुटसान पहुंच गया। जब भूपेंद्र गांव में इधर उधर घूमने लगा दो ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति समझ कर 112 पीआरवी को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पीआरवी भूपेंद्र को अपने साथ लेकर कोतवाली आ गई। जहां पर भूपेंद्र से पुलिस ने काफी पूछताछ करि तो भूपेंद्र ने अपने परिजनों का नंबर बताया। तो सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने भूपेंद्र के परिजनों से बात कर भूपेंद्र की जानकारी दी। जानकारी प्राप्त होने के बाद भूपेंद्र के परिजन पंजाब से उसे लेने सासनी आ गए। भूपेंद्र के परिजन भूपेंद्र की देख कर भावुक हो गए। और पुलिस का आभार प्रकट करते हुए बताया कि भूपेंद्र की हालत मानसिक रूप से सही नहीं है। इसलिए वहा घर से निकल आया। वहीं कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने भूपेंद्र की सुपुर्दगी उसके भाई राकेश कुमार को दी।


 सासनी कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को रुदायन रोड से 18 क्वार्टर देशी शराब व आठ सौ ग्राम यूरिया सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

आपको बता दें कि हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। एवं अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय एसआई शांति शरण यादव मय हमराह फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर रुदायन रोड से एक अभियुक्त कमल कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी बजरिया थाना सासनी को 18 क्वार्टर देशी शराब एवं 800 ग्राम यूरिया सहित गिरफ़्तार कर भेजा जेल।


 सासनी में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुये दामो के विरोध में रामवती फिलिंग स्टेशन पर जाकर दिया धरना की नारेबाज़ी



सासनी में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं  ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुये दामो के विरोध में पार्टी के निरेद्शानुसार सासनी तहसील में ब्लॉक कार्यालय पर एकत्रित होकर सभी कांग्रेसजन बीजेपी सरकार कि जनविरोधी महंगाई आदि के विरोध मे नारेबाजी कर  प्रदर्शन करते हुये रामवती फिलिंग स्टेशन पर जाकर धरना दिया। वक्ताओं ने प्रदर्शन को सम्भोन्धित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के  उपधायक्ष टेकचन्द्र राव ने कहाँ कि जब देश मे कॉंग्रेस कि सरकार थी उस समय कच्चे तेलो के दामो मे और आज के कच्चे तेल के दामो मे प्रति बेरल लगभग 35 प्रतिशत कमी हुई थी। जबकि मोदी सरकार में बाजार मे मिलने वाले पेट्रोल डीजल के दामो मे लगभग 35 प्रतिशत के वृद्दि कर दी है। वहीं  ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने कहाँ की जबसे मोदी सरकार देश मे आई है  जबसे अबतक कई बार पेट्रोल डीजल के दामो मे वृद्धि की जा चुकी है । पिछ्ले 13 महीने में पेट्रोल के दामो मे 25.72 रुपए और डीजल के दामो मे 23.93 की वृद्दि हो चुकी है । जब पाँच राज्यो मे चुनाव थे तब तक मोदी सरकार ने एक बार भी दाम नहीं बढ़ाए और मतगणना के बाद लगातार 23 बार दामो मे वृद्दि हो चुकी है । वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन किशोर लवानीय ने कहाँ कि पेट्रोल डीजल के साथ साथ रसोई गैस के दामो मे भी बेताहाशा  वृद्दि  जारी है न तो सबसिडी आ रही है और नहीं दामो मे कमी कि जा रही है ।प्रदर्शन मे ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश मल्ल,सेवा दल के जिलाध्यकक्ष मुन्ना लाल शर्मा,नगर अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दलित कॉंग्रेस भानु, इरफान खान,मुन्ना लाल शर्मा,अनिकेत,पंडित रानू दीक्षित,विष्णु दीक्षित,मुकेश उपाध्याय,अजीत सिंह,ब्रजेश शर्मा,भोला,दिनेश ,वीरेंद्र आदि लोग थे ।


 सासनी के गांव रुदायन में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लिए सैंपल

सासनी: कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है जिससे हर हाल में कोई भीड़ की चपेट में आए व्यक्ति को बचाया जा सके और अन्य किसी व्यक्ति पर कोरोनावायरस का हमला ना हो इसे लेकर शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जिम्मा सौंपा है कि वह गांव गांव जाकर शीरो सर्वे करें और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजा है इसके तहत गांव रुदायन में सिरों सर्वे का एक शिविर लगाया गया जहां दो दर्जन लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तावित दिन शुक्रवार को गांव रुदायन में सिरो सर्वे का शिविर लगाया गया जहां 2 दर्जन से अधिक लोगों के कोरोना जाँच एवं ब्लड के सैंपल लिए गए साथ ही उन्हें कोविड-19 होने वाले लक्षणों के बारे में बताइए तथा उससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई इसके अलावा लोगों को कोरोनावायरस से बचने के लिए दिन में बार-बार हाथ धोना एवं सैनिटाइज करना फेस मास्क अथवा फेस मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई इस दौरान लैब टेक्नीशियन ओमप्रकाश सिंह, ए एन एम श्रीमती ममता श्रीमती अनु एवं आशा श्रीमती भारती श्रीमती भारती तिवारी हसीना आशा सखी तरन्नुम मॉनिटर विजय पाठक आदि मौजूद थे।


 विज्ञान क्लब ने कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर लगाई चोपाल

हाथरस: सासनी विज्ञान क्लब द्वारा ग्राम समामई में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूक किया। वही चौपाल के दौरान विज्ञान क्लब द्वारा ग्रामीणों से अपील कर कहा कि मास्क,सेनीटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखें।
           शुक्रवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अंशुल गौतम, क्षयरोग विभाग हाथरस एवं विशिष्ट अतिथि सुनीता देवी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी समामई रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह द्वारा की गई। क्लब के सदस्य गाइड कैप्टन डॉ सतना, राजकुमारी उपाध्याय एवं रणजीत सिंह ने ग्राम वासियों को कोरोना से बचने के उपाय बताएं। डॉ अंशुल गौतम ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की रोकथाम हेतु टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है। इस समय सीएचसी सासनी पर 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण चल रहा है। तो ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। और कहां की टीकाकरण को लेकर अपने आसपास के सभी लोगों को भी जागरूक करें ताकि वहा भी टीका लगा सकें। वहीं चोपाल के दौरान सुनीता देवी ने ग्राम वासियों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी। चौपाल में पूरन सिंह, लाखन सिंह, नरेश पाल सिंह, यशपाल सिंह, संजू का आरोग्य सेतु ऍप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया। चौपाल में संग्राम बहादुर सिंह, राजन सिंह, अंजू सिंह, राय बहादुर, रामजीलाल ठेकेदार, जय सिंह, बनी सिंह, संजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।


 सासनी की सब्जी व अनाज मंडी में कोरोना की गाईड लाइन को दरकिनार कर लगी भीड़      

हाथरस: सासनी की उप सब्जी व अनाज मंडी में भीड़ किसान व व्यापारी कोरोना जैसी भयाभय महामारी से निपट नहीं पाए हैं, उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे महामारी को जन्म देने का प्रयास कर रहे हैं जबकि जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहे हैं और आह्वान भी कर रहे हैं फिर भी लोग अमल नहीं कर रहे।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट।                   


 दुर्घटना से देर भली- हाथरस सिटी रेलवे फाटक पर जल्दबाजी में बाइक सवार आया ट्रेन की चपेट में, ट्रेन ने बाइक 100 मीटर से अधिक घसीटी

हाथरस: हाथरस सिटी स्टेशन रेलवे फाटक पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक बाइक सवार फाटक लगने के बाद भी उसके नीचे से बाइक निकालने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गया वह तो गनीमत रही कि बाइक सवार ट्रेन के आगे से कूद गया और ट्रेन की चपेट में सिर्फ उसकी मोटरसाइकिल ही आए ट्रेन इतनी स्पीड में थी कि मोटरसाइकिल खिचड़ते हुए 100 मीटर से अधिक दूरी तक चली गई। 



 शराब कांड को लेकर कांग्रसियों ने दिया धरना


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों जिस तरह से प्रदेश सरकार ने चुप्पी साध रखी है कोई कार्यवाही न होने को लेकर सासनी  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तिलौठी मे एक धरना प्रदर्शन कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुये दिया। 
नवनियुक्त सेवादल के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए धरना प्रदर्शन का संचालन जीवन किशोर लवानियाँ ने किया। जिसमें जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहाँ कि जिस तरह से वर्तमान राज्य सरकार ने शराब माफियों को अपना संरक्षण दे रखा है और कोई कठोर कार्यवाही न होकर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है उसकी हमारी पार्टी निंदा करती है। अगर कुछ आने वाले कुछ दिनो मे अगर कोई कठोर कार्यवाही नही हुई तो पार्टी सड़क पर उतर कर संघर्ष करने को मजबूर होगी। ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने कहा कि पिछले महीने हाथरस जिले मे भी कुछ लोग जहरीली शराब पीने से मौत हुई पर सरकार ने शराब माफियों को अपनी शरण दे रही है। यह कठोर कार्यवाही न करने का ही नतीजा है। हाथरस की घटना के कुछ दिन बाद ही अलीगढ़ मे ऐसी घटना होती है जिसमे कि सेकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते है । धरना प्रदर्शन मे महिला प्रदेशाउपाध्यक्ष वीना गुप्ता,महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, सेवादल जिलाअध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा,जिलाउपाध्यक्ष टेकचन्द्र राव,पीसीसी सदस्य अनुज संत, शोेसल मीडिया जिलाध्यक्ष शेलेन्द्र उपाध्याय, विष्णु शर्मा, गिरराज शर्मा, मनोज शर्मा,पवन उपाध्याय, गिर्राज शर्मा,डा रामकुमार,भोला आदि थे।
------


 सासनी के कस्बे में विद्युत विभाग अफसरों ने राजस्व वसूली अभियान चलाकर 5 हजार से अधिक बकाएदारों के विद्युत कनैक्शन काटे 

आपको बता दें सासनी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में
विद्युत विभाग राजस्व वसूली के लिए अभियान चला रहा है। जिससे अधिक से अधिक वसूली की जा सके। एसडीओ नागेन्द्र सिंह निर्देशानुसार विभागीय अफसरों ने जेई तथा लाईनमैन के साथ कस्बा में चेकिंग अभियान चलाकर  5000 रुपए से अधिक बकाएदारों के विद्युत कनैक्शन काट दिए और एक लाख से अधिक बकाएदारों के मीटर उखाड कर उन्हें शीघ्र ही बकाया विद्युत विल राशि जमा करने की हिदायत दी। इस दौरान अभियान में टीम के का नेतृत्व स्वंय उपखंड अधिकारी नगेंद्र सिंह कर रहे थे। उनके साथ अवर अभियंता देवकीनंदन लाइनमैन पूरन सिंह योगेंद्र सिंह यतेंद्र कुमार और विजिलेंस टीम के अफसर तथा पुलिस जवान मौजूद थे।




 

आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व नगर पालिका द्वारा नालों की कराई जा रही सफाई
हाथरस: पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा जलेसर रोड स्थिल नाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व नगर की नालों की तली झाड साफ सफाई करना अत्यंत ही आवश्यक हैं। वर्षों ऋतु में नगर में जलभराव की समस्या न हो इसके लिए नालों का सुचारू रूप से चालू होना अत्यंत ही आवश्यक व महत्वपूर्ण हैं। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि नगर में जो वर्षों पुरानी जलनिकासी की समस्या बनी हुयी थी, वह इन नालों की तली झाड साफ सफाई करने से बिल्कुल खत्म हो जायेगी और मेरा पूरा प्रयास होगा कि नगर के नागरिको को जलभराव की समस्या का बिल्कुल भी परेशानी का सामना करना न पडें। पालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्य स्वच्छता निरीक्षक व सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि नगर में समस्त नालों की तली झाड साफ सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बरती नहीं जायेगी। नगर को साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य हैं। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री संदीप भार्गव व रामबहादुर पटेल, स्वच्छता निरीक्षक श्री अनिल व पालिका परिषद के अधिकारी व जलेसर रोड के नागरिक उपस्थित थें।


 कोरोना महामारी में अपनी जान गवाने वाले साथियों को दी श्रद्धांजलि

हाथरस: हसायन आज जय मां संतोषी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर हसायन में कोरोना महामारी के चलते जो साथी  छोड़ कर चले गए। उनकी आत्माओं को शांति देने के लिए आज सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की। व जो लोग कोरोना से जूझ रहे हैं उनको जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की। और शोक सभा में उपस्थित ठाकुर राम जादौन जिला अध्यक्ष हाथरस, शिव प्रताप सिंह,  ठाकुर गजेंद्र पाल सिंह, लाल मोहम्मद खान, उपेंद्र कुमार सिंह, जैद अली खान, प्रवीण जादोन, उधम सिंह, राघव यादव और सभी किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी तहसील के ग्राम पंचायत अजरोई में पोखर क़ब्ज़ा मुक्त कराईं

हाथरस: उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार जल स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायतों में पोखर की सफाई व खुदाई आदि कार्य कराया जा रहा है इसी क्रम में कुछ पोखर ऐसी हैं जहां गांव के ही दबंग किस्म के लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है ऐसा ही एक मामला सासनी विकास खंड के गांव अजरोई में देखने को मिला जहां बरसों पुरानी पोखर को कुछ लोगों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया था।

      ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा, तहसीलदार ज्योत्सना सिंह, नायब तहसीलदार रामगोपाल सिंह व लेखपाल अवधेश कुमार शर्मा के साथ मौके पर जाकर पोखर की जगह को चिन्हित करके कब्जा मुक्त कराया गया। साथ ही पोखर के सुंदरीकरण हेतु पोखर के आसपास चारों और बाउंड्री वाल निर्माण कार्य कराने को लेकर  चर्चा  हुई। इस मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान ने सभी अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया वह प्रशासन द्वारा पोखर को कब्जा मुक्त रानी पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

सासनी से रिपोर्टर देव प्रकाश की रिपोर्ट।





 हाथरस जक्शन के रामपुर गांव में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया नगदी सहित हजारों के माल पर हाथ साफ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी 



आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले काफी बुलंद है कभी कहीं कभी कहीं चोरों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ताजा मामला गांव रामपुर का है जहां सहकारी समिति के पास दिनदहाड़े चोरों ने उस समय मकान के ताले चटका कर हाथ साफ कर दिया जब मकान मालिक परिजनों के साथ अपनी नई बन रही मकान पर गया हुआ था, चोर ताला तोड़कर नकदी सहित हजारों रुपए के आभूषणों और कीमती सामान पर हाथ साफ कर ले गए, मकान स्वामी अरुण कुमार जब लौटकर आया तो उसे घर में हुई चोरी की जानकारी हुई तो तत्काल उसने इलाका पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची इलाका पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


 सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने  वाले के खिलाफ करणी  सेना के जिलाध्यक्ष राम ठाकुर ने दी थाने मे तहरीर

एक युवक का ठाकुर समाज के लिये अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुये वीडियो हुआ वायरल,राजपूत करणी सेना ने पुलिस को दी तहरीर।

आज सोसल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे युवक ठाकुर समाज के लिये अभ्रद भाषा का प्रयोग कर रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये। राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष राम ठाकुर ने युवक के खिलाफ कोतवाली हसायन में दी तहरीर। और युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिये कहा जिसमे समाज मे आपसी सामाजिक सौहार्द्र बना रहे।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 गांव बस्तोई पास बम्बे में अवैध शराब मिलने की जानकारी देने वालों को किया सम्मानित

हाथरस: हसायन  के गांव बस्तोई के पास बम्बे में बहते हुए अवैध शराब के पऊवे की जानकारी देने वाले शख्स का थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने किया स्वागत सम्मान व पुष्कृत।

राजकुमार जादौन निवासी बस्तोई   का घर बम्बे के समीप है। उन्होंने देशी शराब के पऊवे बम्बे मे बहते हुए देखे तो अपना सामाजिक कर्तव्य पूरा करते हुए पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 530 करीब बम्बे से निकाल कर वैधानिक कार्यवाही की जिससे बड़ी जनहानि को समय रहते रोका गया । आज थाना प्रभारी ने राजकुमार जादौन को बुला कर माला पहनाकर सम्मान व 1100 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया।


रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 बसतोई में नहर में बहकर आए देशी शराव के क्वार्टर पुलिस ने किए बरामद

हाथरस: थाना हसायन क्षेत्र के ग्राम बसतोई के लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी कि बसतोई बम्बे के पास भारी मात्रा में अवैध शराब के क्वार्टर नहर में पड़े हुये है जो अलीगढ़ की तरफ से नहर में बहते हुए आये हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर नहर व नहर के आसपास जाँच की गयी । जिसके दौरान पुलिस को नहर से लगभग 530 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई है । पुलिस टीम व आबकारी टीम मौके पर मौजूद है । बरामद माल को पुलिस ने कब्ज़े  में लेकर जाँच कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने गाँव गाँव  जा कर लोगों को  अवगत कराया कि  बम्बे, नहर या कहीं भी  शराब पडी मिले तो न पिए।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम  जादौन*


 सासनी पुलिस द्वारा छापेमारी कर गांजा की तस्करी करते 04 शातिर अभियुक्त किए गिरफ्तार, कब्जे से 158 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कीमत करीब 24 लाख रुपये) बरामद

पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम नगला ताल में छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 158 कि0ग्रा0 अवैध गांजा  (कीमत करीब 24 लाख रुपये)  बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि अभियुक्तगण गांजा को जनपद मथुरा व राजस्थान से लाते थे तथा जनपद हाथरस में फुटकर में लोगो को बेच देते थे । अभियुक्त गणों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।






 


*पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस-2021” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस स्थित 'वामा सारथी नर्सरी' में किया गया वृक्षारोपण एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियो को किया प्रोत्साहित*–


आज दिनांक 05.06.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस-2021 के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस मे “वामा सारथी नर्सरी” की स्थापना कर वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री प्रकाश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री बिहारी सिंह यादव, श्री योगेश सिरोही पी0आर0ओ पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौजूद अधिकारी/कर्मचारी गणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पड,पौधे,जल को बचाने का संकल्प दिलाया गया । कार्यक्रम के दौरान ही अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस तथा उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा भी पुलिस लाइन हाथरस में वृक्षारोपण किया गया । 


श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय की धर्मपत्नी द्वारा वामा सारथी फांउडेशन का संचालन पुलिस परिवार के वेलफेयर हेतु किया जा रहा है । जिनके द्वारा पर्यावरण हेतु पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर “वामा सारथी नर्सरी” की स्थापना का आह्वान किया गया था । इसी क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में विश्व पर्यावरण दिवस-2021 की थीम 'पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली (Ecosystem Restoration)' का उल्लेख करते हुये सभी से अनुरोध किया कि जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं । साथ ही उन्होने कहा कि थोड़ा समय प्रकृति के लिये जरुर निकाले तथा कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए । सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके, तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।

  


*PRO CELL HATHRAS*


 पर्यावरण शुद्धि हेतु आरएसएस स्वयं सेवक व भाजपा नेताओं ने किया हवन यज्ञ

हाथरस: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बृज प्रान्त के आह्वान पर 5 जून को पूर्व चेयरमैन श्रीमती डौली माहौर ब्रज क्षेत्र मंत्री एवं वासुदेव माहौर ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष अनु मोर्चा  ने पर्यावरण शुद्धि हेतु सपरिवार यज्ञ किया।

यज्ञ जहां आत्मिक शांति देता है वहीँ पर्यावरण को शुद्ध करता है। इसी क्रम विश्व पर्यावरण दिवस पर सेक्टर के बूथों पर वृक्षारोपण किया साथ में सेक्टर संयोजक मुबीन खान बूथ अध्यक्ष दीपक माहौर रोहित माहौर आदि।


 शेर की दहाड़ से गूजा मिढ़ावर्ली, लोग घरों में कैद 


- जिसकी आवाज सुनने से  खड़े हो जाते हैं रोंगटे  

- जंगल का राजा शेर  की दस्तक सादाबाद के बॉर्डर पर 


मामला है सादाबाद क्षेत्र के गांव में रावली का जहां रात्रि के समय शेर की दहाड़ लोगों को सुनाई दी तो लोग घरों में कैद हो गए आखिरकार जमुना के खादर होने की वजह से यहां यदा-कदा जंगली पशु आते रहते हैं यही पूर्व में एक चीते का भी आगमन हुआ था  जिसके  द्वारा कई लोगों को घायल भी कर दिया गया था जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर चीते को पेड़ से पकड़ लिया था अब फिर शेर की  दहाड़ से लोगों में दहशत का माहौल है कुछ लोगों द्वारा शेर का वीडियो वायरल भी किया गया है रात्रि के समय शेर की दहाड़ सुनकर लोगों की रूह कांपने लगी है कहीं शेर किसी पर हमला न कर दे इसको लेकर ग्रामीणों में खलबली मची हुई है।


 शराब के ठेके पर जांच  sdm सादाबाद  विपिन शिवहरे , तहसीलदार निधि भारद्वाज ,आबकारी अधिकारी संजय चंद्रा ,उपनिरीक्षक  राजेश गुप्ता  कांस्टेबिल अंकुश कुमार ,अभिषेक भाटी ,सतेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।


 बाइक के शोरूम में लगी आग पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू


हाथरस: सादाबाद में बाईपास मार्ग पर स्थित कौशिक ऑटो एजेंसी का जहां बीती रात शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है हालांकि नुकसान का भी आकलन नहीं लगाया जा सकता है सूचना मिलते ही फायर विग्रेड व पुलिस मौके पर पहुंच गई है आग बुझाने के प्रयास जारी है


 तालाब चौराहे पर बन रहे ऐतिहासिक पार्क का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हाथरस: जिलाधिकारी रमेशरंजन व पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा, द्वारा तालाब चैराहा बन रहे तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ठेकेदार को निर्देश दिये गये कि तालाब के कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कर समाप्त किया जाये। इस कार्य मंे किसी भी प्रकार की कोई लारवाही न बरती जायें। तालाब सौन्दर्यीकरण का कार्य अधिक से अधिक छः माह में पूर्ण हो जाना चाहिए। तालाब का कार्य मानकों के अनुरूप किया जाये यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही की जाती है तो सम्बंधित फर्म व इससे जुडे अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर को शीघ्र ही एक धरोहर के रूप मंे एक साफ, अच्छा व सुंदर तालाब मिलेगा जहाॅ पर नगर के नागरिक यहाॅ पर प्रसन्न होंगें। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा अपने सम्पूर्ण संसाधनों से इस तालाब को विकसित किये जाने में अपना भरपूर सहयोग दिया जा रहा हैं। कोरोना काल के चलते इस कार्य में विकास की गति थोडी धीमी हो गयी थी परंतु अब पुनः इस विकास के कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा और उच्चगुणवत्तापरक तरीके से इस कार्य को खत्म किया जायेगा। निरीक्षण के समय पालिका अध्यक्ष के साथ अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द, सहायक अभियन्ता श्री डम्बर सिंह, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री संदीप भार्गव, श्री रामबहादुर पटेल, नजूल निरीक्षक श्री येशूराज शर्मा व पालिका के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थें।


 सासनी के गांव सीकुर अकबरपुर में प्रधान द्वारा कराया गया सेनिटाइज़ेशन

हाथरस: सासनी विकासखंड के गांव सीकुर  अकबरपुर में ग्राम प्रधान  बॉबी सिह द्वारा  कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी हाथरस रमेश रंजन के  साफ सफाई स्वच्छ ग्राम के क्रम में  गांव में गली गली सैनिटाइजर करवाया गया जिससे इस महामारी से निजात दिलाई जा सके।


सासनी से देव प्रकाश कि रिपोर्ट


 सासनी के गांव रामनगर में अचानक पीपल के पेड़ का गुद्दा गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त एक किशोर घायल, मकान में हजारों का हुआ नुकसान


आपको बता दें कि सासनी के गांव रामनगर में घर के बाहर लगे पीपल के पेड़ का गुद्दा अचानक से गोपाल चौधरी पुत्र राजेंद्र सिंह के मकान पर गिर गया। जिससे उनके मकान की छत की पटिया टूट गई और कमरे में सो रहा एक 12 वर्षीय किशोर विनीत पुत्र गोपाल घायल हो गया। विनीत के परिजन उसे आनन-फानन में लेकर गई अस्पताल जहां डॉक्टरों ने किया घायल विनीत का उपचार।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.