May 2021


 


हाथरस मार्ग पर हुआ हादसा सड़क दुर्घटना में हुई एक की मौत एक बांग्ला से अलीगढ़ रेफर

हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव खिटौली से मुकेश पुत्र बाबू सिंह उम्र लगभग 45  वर्ष और धीरज पुत्र करन सिंह हाथरस से वापिस गाँव आ  रहे थे। रास्ते मे कैलौरा पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें मुकेश कुमार की  मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि धीरज  गम्भीर रूप से घायल है जिसे बांग्ला से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।


 हसायन के गांव सांकरपुर में मौसेरे भाई-बहन की रक्त रंजित अवस्था में मिले शव

हाथरस: हसायन के गांव शांकरपुर में  मौसेरे  भाई बहिन के  अपनी ननिहाल में रक्त रंजित अवस्था में शव  पडे हुए मिले। शव मिलने से गांव में मचा हडकंप।लड़की का नाम प्राची पुत्री वीरपाल उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी लढौटा, लड़के का नाम  राजा पुत्र राधा चरण उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी मिर्ग़ा मई है। दोनों की हत्या का कारण साफ नही है। हरिनाम व ज्ञाप्रसाद पुत्र  हेतराम के यहां आए हुए थे। लड़की ननिहाल में 15 दिन व लड़का 4 दिन पहले आया था। मौके पर पहुँचे अवधेश कुमार सिंह थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ व सुरेंद्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ, ए एस पी, एस पी, डॉग स्क्वायड । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवारीजानो का रो रो के बुरा हाल। 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 एबीजी गुरुकुलम में ग्राम प्रधानों के साथ हुआ कार्यशाला का आयोजन, जिला अधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

हाथरस: सासनी  के ए बी  जी गुरुकुलम  में आज जनपद में संघठन ग्राम  प्रधान नवनिर्वाचित प्रधानों   की एक दिवसीय उन्मुख विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रमेश रंजन जिला विकास अधिकारी आर वी भास्कर ने  भाग लिया और  कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करते हुए मां सरस्वती के सभी चित्र पर फूल माला अर्पण की। इस मौके पर  मंचासीन  डी डी ओ अवधेश कुमार यादव डीपीआरओ  परियोजना निदेशक ए के मिश्र  जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह जिला प्रभागीय वन अधिकारी विमल कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी फौरन सिंह समस्त ब्लॉक के स्टाफ मौजूद रहे।
    डीएम साहब ने प्रधानों  से  समस्याओं के बारे में जाना हाल और उन्होंने उनका जवाब देते हुए समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया और उसमें आपका सहयोग होगा तभी हम विकास  का मार्ग खुलेगा सभी नव निर्वाचित प्रधानों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं भी दी  जिला प्रभागीय वन अधिकारी विमल कुमार सिंह SI अली हसन SI रणवीर सिंह SI भवन भूषण शर्मा SI महिपाल सिंह वन विभाग स्टाफ राजकुमार सारस्वत ने समस्त प्रधानों को 200 पौधे पीपल व सहेजना के पौधे प्रधानों को वितरण किए प्रशिक्षण के बाद प्रधानों से एक  परीक्षा के तौर पर  प्रश्नों के उत्तर टिक मार्क कर सही उत्तर के फार्म लेकर  के जमा कराएं।

सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट



 जरेरा पुलिस चौकी के समीप हुआ बडा  हादसा सडक हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत

हाथरस:  हसायन कोतवाली जरेरा चौकी के  समीप बेगिनार की बाइक से हुई टक्कर । बाइक सवार के  आयीं  गम्भीर  चोटें । मौके पर पहुंचे हसायन थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह  घटना स्थल पर पहुचे घायल को हसायन  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । शेर पाल पुत्र राम स्वरूप उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी नगला डाडा डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित किया । परिवार में शोक की लहर। परिवारीजनों का रो रो के बुरा हाल ।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन



 कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सहपऊ में चला सैनिटाइजेशन अभियान 


- राष्ट्रीय विकास संगठन के बैनर तले राष्ट्र प्रेम की सच्ची भावना को अपने जहान में रखकर  समर्पित भाव के साथ  संगठन के सिपाहियों ने सैनेटाइजेशन किया।

सहपऊ:- राष्ट्रीय विकास संगठन के तत्वावधान में वैश्विक कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम सिंह राणा( फौजी) व प्रदेश अध्यक्ष यज्ञदीप सिंह के आदेशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को राष्ट्रीय विकास संगठन के प्रदेश मंत्री व व्यापार मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार वर्मा व प्रदेश प्रिन्ट मीडिया प्रभारी रजत उपाध्याय (वरिष्ठ पत्रकार) ने राष्ट्र-प्रेम की सच्ची भावना को अपने जहान में रखकर समर्पित सेवा-भाव के साथ संगठन के सिपाहियों ने प्रमुख समाज सेवी वीरेन्द्र कुमार जैसवाल,व्यापार मंडल महामंत्री देवेन्द्र कुमार वार्ष्णेय ( देवा लाला )आदि के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को नाकामयाब व रोकथाम के लिये नगर में पोस्ट ऑफिस ,स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पार्क से सैनिटाइजेशन अभियान का शुभारंभ कर अधिक भीड़ वाले क्षेत्रो के साथ शासकीय व अर्द्ध शासकीय कार्यालयों,सरकारी बैंको, मैन बाजार,स्टेट बैंक चौराहा ,सुभाष बाजार,गाँधी बाजार, पुराना थाना,जामा मस्जिद,कोरियाना, धोबियाना, अहेरियाना,शकियाना,बजरिया, ब्लॉक कार्यालय व नया थाना आदि प्रमुख सार्वजनिक स्थलो को सैनेटाइजेशन कर स्टेट बैंक पर सम्पन्न किया । नगर में सैनेटाइजेशन अभियान के तहत कस्बे के योगेश कुमार शर्मा पूर्व सभासद,वीरन्द्र कुमार जैसवाल,हरीश तिवारी प्रवक्ता, नीरज वर्मा,मुकेश वर्मा पूर्व सभासद,अनिल शर्मा,यश शर्मा( गोविन्द),भोला कुशवाहा व संजय वार्ष्णेय आदि सभ्रान्तजन मौजूद रहे।



रजत उपाध्याय सहपऊ।


 सासनी के गांव भोजगढ़ी में कोरोनावायरस के चलते गांव में कराया गया सैनिटाइजेशन

हाथरस: सासनी विकास खंड के गांव भोजगड़ी में kovid19  महामारी को देखते हुए गांव  की गली गली की नालियों घर घर के दरवाजे सैनिटाइजर व मच्छरों  के दवा का छिड़काव ग्राम प्रधान मंजू  देवी पति प्रेम कुमार  द्वारा किया गया इसमें ग्रामीणों ने भी सहयोग किया है।



 सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 विकास खण्ड के सचिवों ने ग्राम पंचायत भवनों पर जा कर ग्राम प्रधान व सदस्यों को बुला कर समितियों का गठन किया


हाथरस: हसायन ब्लॉक के छीतुपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत  की 6 समितियों  का गठन किया गया जिसमें सभापति व सदस्यों का चयन कर समितियों को एक्टिव किया गया। *6* समिति नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण सिमित, स्वास्थ्य समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबंधन समिति । हसायन पुलिस की मौजूदगी में सोसियल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए किया गया बैठक का आयोजन। समिति के सभापति व सदस्यो को कार्य व कार्य करने के तरीकों के बारे में बताते हुए एक्टिव रहने को बोला गया है। 


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 पंक्चर होने से गाड़ी बेकाबू हो टकराई पेड से बड़ा हादसा होने से टला

हाथरस हसायन विकास खण्ड के गाँव बदनपुर से गई बारात। बारात वापस आते समय गाड़ी में पंक्चर होने से हुआ हादसा। गाड़ी बेकाबू हो सीसम के पेड़ में टकरा गई। जिसमें 5 लोगों को आयी चोटें घायलों को हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 112 नम्बर एम्बुलेंस से उपचार के लिए लाया गया।

 


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 विद्युत फॉल्ट के कारण तार टूटकर सड़क पर गिरा बाइक सबार भाई बहन हुए ज़ख्मी

हाथरस: सासनी नेशनल हाईवे बिजली घर के सामने आज शाम बाइक सवार भाई बहन ननिहाल से लौट रहे सड़क क्रासिंग विद्युत तार में फॉल्ट होने से अचानक तार टूट कर सड़क पर आ  गिरा जिससे चलती बाइक सवार  के उपर गिरा जिससे भाई बहन सुशील  कुमार चंचल कुमारी निवासी आई  टी आई रोड अलीगढ़ चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों की भीड़ इक्कठे हो गए घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल सासनी से गम्भीर  हालत को  देखते हुए समाज सेवकों की  मदद से अलीगढ़ भेजा।


 सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 BBCN News की खबर का असर, DSO द्वारा छापामार कारवाही करते हुए कुन्तलों राशन का चावल पकड़ा

हाथरस: हनुमान पुलिस चौकी के अंतर्गत अवैध तरीके से चल रहे राशन के चावल खरीदने के कारोबार को छापामार कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बंद कराया गया।

       जनपद भर में कई जगह राशन में बांटने वाले चावल को खरीद कर गैरकानूनी तरीके से उसका स्टॉक करके राइस मिल को बेचा जा रहा था बीबीसी न्यूज़ पर खबर प्रकाशित होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कई जगह छापामार कार्रवाई की गई जिसमें सासनी क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानजी पुलिस चौकी के पास ग्राम अमोदा में चल रहे गैर कानूनी तरीके से चावल खरीदने के कार्य को छापामार कार्रवाई करते हुए बंद कराया गया जहां से कुंटल और चावल बरामद हुआ।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया उक्त अभियान निरंतर चलता रहेगा गैरकानूनी तरीके से राशन व चीनी खरीदने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।



 *जन जन ने ठाना है कोरोना को हराना है अब तो वैक्सिन लगवाना है

हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव गोपालपुर में कराया गया कोविड वैक्सिनेशन।  हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम के द्वारा हुआ वैक्सिनेशन। 45 प्लस उम्र वालों का कराया गया वैक्सिनेशन।।। 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 2 वर्षीय बालक वर्षीय बालक की  मछली पालन गड्ढे में गिरकर मौत परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल

हसायन कस्बा के मोहल्ला  हरीपुर के माजरा नगला पार् में 2 वर्ष का बालक मछली पालन गड्ढे में डूब कर मौत हो गई जिसेके एक घंटे बाद परवारी जनों को काफी प्रयास के बाद बालक मिल सका।  परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल था।

          हरीपुर (छीतीपुर) के मजरा नगला पार में एक परिवार अपने खेतों पर मकान बना कर काफी समय से रह रहा है। उन्हीं परिवारों के घरों के कुछ ही दूरी पर मछली पालन का गड्ढा खोदा हुआ था । जिसमें मछली पालन भी हो रहा था।देर शाम के बाद मोनू पुत्र गुड्डा सिंह का 2 वर्षीय बालक किसी तरह उस तरफ खेलते निकल गया। कुछ देर बाद बालक घर में ना दिखा तो परिवारी जनों ने बालक ना होने पर इधर उधर देखा मगर कहीं नहीं मिला । किसी को आभास हुआ कि उक्त गड्ढे में तो बालक  गिर तो नही गया कुछ व्यक्तियों द्वारा गड्ढे में जाकर कई बार बालक को खोजने का प्रयास किया। मगर सफलता नहीं मिली कुछ देर बाद दुबारा मछली पा लन गड्ढे में कुछ अन्य युवक गए तब उन्हें उक्त 2 वर्षीय बालक विराट का सब पानी में मिला। जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया । दर्दनाक हादसे के बाद प्रभारी जनों का करुण क्रंदन देख लोगों का दिल कांप  गया।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र  प्रताप शिवम जादौन*


 27 गांवों के प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने की शपथ ग्रहण

हाथरस: सासनी विकास खंड के मीटिंग हॉल में ग्राम पंचायतों के प्रधानों को आज वर्चुअल मोबाईल के माध्यम से जिला परियोजना निदेशक ए के मिश्र वीडियो प्रभारी  द्वारा 27 प्रधानों को व ग्राम पंचायत सदस्यों को आज प्रधान पद व सदस्यता की शपथ दिलाई गई।


 सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 हाथरस हसायन विकास खण्ड के  32 ग्राम प्रधानों व  ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

प्रधानों ने ईश्वर की शपथ ले कर कहा कि मैं सच्ची निष्ठा से विधि द्वारा स्थापित भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखूंगा।मै भारत की प्रभुता व अखंडता रखूंगा। जगह जगह प्रधानों के चहरे खुशी से खिले।



रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हरे पीपल के पेड़ कटने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम

हाथरस  हसायन विकास खण्ड के गांव गोपालपुर में हरे पीपल के पेड़ कटने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग प्रभारी अखिलेश सिंह, महिपाल सिंह वन दरोगा ने मय पुलिस टीम के साथ जा कर मौके पर कार्यवाही की।। दो कुल्हाड़ी,2 आरे, 2 काटने वाले लोगों को कब्जे में लिया।। महिपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वन नियमावली व  पेड़ की मोटाई, गुलाई नापने के आधार पर आगे की कार्यवाही व जुर्माना तय किया जाएगा।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 मुनाफाखोरों द्वारा खरीदा जा रहा राशन में बांटने वाला चावल


- खाती खाना स्थित आटा चक्की पर कुंटलों राशन के चावल की होती है खरीद-फरोख्त

- एजेंट मोटरसाइकिल से गांव-गांव फेरी लगवा कर लोगों को लालच देकर खरीदते हैं राशन का चावल

हाथरस: प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद गरीबों के राशन की कालाबाजारी रुक नहीं पा रही है। आए दिन होने वाली शिकायतों पर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। नगर में कई जगह आटा चक्की संचालकों द्वारा राशन में गरीबों को मिलने वाले चावल की कालाबाजारी को अंजाम दिया जा रहा है। राशन के चावल की कालाबाजारी के इस खेल में ग्राम प्रधान राशन डीलर के साथ साथ राईस मिल संचालक भी शामिल हैं।

पूर्व में आपूर्ति विभाग द्वारा 400 बोरे राशन के चावल के पकड़े गए थे        
कुछ दिनों पूर्व जनपद हाथरस क्षेत्र से दिल्ली लेकर जा रहे कालाबाजारी के राशन के चावल से भरा ट्रक कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया। ट्रक में 400 बोरे चावल थे, जिनकी बाजारु कीमत लगभग तीन लाख रुपये थी। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक द्वारा ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस घटना के बाद आपूर्ति निरीक्षक द्वारा राशन की कालाबाजारी करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
       
इस तरह से होती है राशन के चावल से कमाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार राइस मिलर राशन चावल को ₹18 प्रति किलो की दर से खरीद रहे हैं चावल मोटा होता है इसलिए इसे मशीनों से पतला करते हैं पॉलिश कर चमक लाई जाती है यही चावल बाजार में वापस जाता है और 48 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिकता है।
           
एजेंट फेरी लगाकर लोगों को लालच देकर खरीदते हैं चावल
मुनाफाखोरी के इस खेल में एजेंट का भी प्रमुख रोल है जो कि राशन बांटने के बाद गांव-गांव जाकर मोटरसाइकिल से फेरी लगाते हैं और लोगों को लालच देकर ₹10 से ₹14 प्रति किलो के हिसाब से यह राशन का चावल खरीद कर स्टॉक करने के बाद राईस मिल पर बेचते हैं।
 
इन जगहों पर होता है चावल का मोटा खेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाती खाना स्थित आटा चक्की, मधुगढ़ी स्थित आटा चक्की, गांव अमरपुर घाना, गांव सीर, सादाबाद गेट, आगरा रोड आदि जगहों पर मुनाफाखोरों द्वारा चावल खरीद का स्टॉक किया जाता है।

आज राशन डीलर धर्मेंद्र कुमार व सभासद वार्ड नंबर 11 श्रीमती नूरजहां तथा सभासद प्रतिनिधि बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली व प्रमुख समाज सेविका सुश्री सुनीता  शर्मा द्वारा शासन के आदेशानुसार फ्री राशन ( खाद्यान्न) सभी राशन धारक को वितरण किया गया तथा कोविड-19 वैश्विक कोरोना महामारी  के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी राशन धारकों का टेंपरेचर ऑक्सीमीटर पल्स मीटर चेक कराया गया और हाथों को हैंड  सेनैटाइजर कराया गया तथा सभी को मास्क वितरण किए गए तथा सभी राशन धारकों से 2 गज दूरी मास्क है जरूरी घर पर रहने की अपील की तथा सभी राशन धारकों ने इन सभी सुविधाओं को देखकर राशन प्राप्त करते हुए राशन डीलर धर्मेंद्र कुमार सभासद नूरजहां प्रमुख समाज सेविका सुनीता शर्मा बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली का आभार व्यक्त करते हुए भूर भूर प्रशंसा की और युवा समाजसेवी कौशल कुमार द्वारा सभी राशन धारकों का शारीरिक तापमान मशीन से चेक कराया गया इस मौके पर दौलतराम  भीकम्बर दिगंबर भूरी सिंह रामदास संजू देवी रुक्मणी देवी हरपाल सिंह रेशमा देवी जीतू कुमार मुकेश नगीना नागिन अकबर खान वीरपाल सिंह संजय राधेश्याम सत्येंद्र कुमार शिव कुमार देवीराम तथा अन्य लोग मौजूद रहे


 एसपी हाथऱस के निर्देशन में COVID-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण के दृष्टिगत हसायन कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह द्वारा  अपने क्षेत्र में गरीब, असहाय, जरुरतमन्द व्यक्तियों को  किया गया मास्क वितरण तथा कोरोना वायरस से बचाव, उपायो तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुपालन करने हेतु किया गया जागरुक

 साथ ही हम आपको बता दें  लोगो को अवगत कराया गया कि जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत आप लोग बिना बजह घर से बिल्कुल बाहर  ना निकले , बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाएं, मास्क- फेस कवर अनिवार्य रूप से लगा कर रखें ।शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करें।

"सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी"

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 रोटरी क्लब सासनी द्वारा आज सब्ज़ी मंडी सासनी और मुख्य बाजार में 600 मास्क वितरित किये गए

जो लोग मास्क नहीं पहन रहे थे उनको मास्क पहनने के लिए समझाईश दी गयी। 

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता, सचिव विमल कुमार वार्ष्णेय, रोटे दिलीप अग्रवाल, आकाश भार्गव, दीपेश शर्मा, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, सौरभ वार्ष्णेय, लवलीश अग्रवाल,  निर्देश चंद्र वार्ष्णेय,  सुशील गुप्ता,  राजीव गुप्ता , पुनीत अग्रवाल, अखिल गुप्ता, विपुल लुहाडया, यश लुहाडया, अंजय जैन, अम्बुज जैन, डॉ विकास सिंह , मुकेश वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे


 रोटरी क्लब सासनी द्वारा आज विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी के प्रिंसिपल माननीय डॉ राजीव अग्रवाल जी को विद्यालय के लिए एक कंप्यूटर का सहयोग क्लब द्वारा किया गया ।  

यह कंप्यूटर विद्यालय की लड़कियों को उच्च शिक्षा और कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेज लेने में मदद करेगा।

*रोटरी क्लब में अलीगढ़ से गर्ग इंटरनेशनल के साथी रोटे. सतेंद्र गर्ग जी द्वारा स्वयं के खर्चे से एक प्रिंटर भी विद्यालय को दिया गया*

 कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता, सचिव विमल कुमार वार्ष्णेय, सतेंद्र गर्ग, दीपक मल्होत्रा, अजय वार्ष्णेय एडवोकेट,  रोटे दिलीप अग्रवाल, आकाश भार्गव, दीपेश शर्मा, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, सौरभ वार्ष्णेय, लवलीश अग्रवाल, राजीव सिंघल,  निर्देश चंद्र वार्ष्णेय,  सुशील गुप्ता,  राजीव गुप्ता ,मोहित अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, शिवम अग्रवाल,  पुनीत अग्रवाल, अखिल गुप्ता, विपुल लुहाडया, यश लुहाडया, अंजय जैन, अम्बुज जैन, डॉ विकास सिंह , मुकेश वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।


 सासनी कोतवाली  क्षेत्र की हनुमान जी पुलिस चौकी इलाके में जिला पुलिस प्रशासन पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में गांव गांव  जाकर चौकी प्रभारी मुकेश बाबू पुलिस स्टाफ के साथ सुसायत कला  गांव के माजरा घना में आज विश्वास पर्ची दी गई जिसमें लोगों को जागरूक किया गया कि कहीं कोई शराब बनती हो या कोई बेचता हो अवैध तरीके से तो उसकी सूचना या कोई अपराध कर रहा हो तो विश्वास पर्ची में जो नंबर दिए गए हैं उन नंबरों  डायल कर पुलिस को सूचना  दें सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 *हसायन कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने कस्बा हसायन में कोरोना वैश्विक महामारी  की रोकथाम के लिए  व्यापारियों के साथ की बैठक।*

कोतवाली प्रभारी अवधेश सिंह ने बैठक में  लोकडाउन के नियमो का कड़ाई से पालन करने के लिये कहा जैसे- व्यापारी व ग्राहक मास्क का प्रयोग करें, बार बार हाथ धोते रहें, घर से बेबजह बाहर न निकलें, सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी।।  सभी उपस्थित व्यवसायियों से कहा कि यदि किसी को कभी कोई समस्या हो तो कोई भी व्यक्ति कभी भी मिल सकता है।

वही कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार का अखिल भारतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष बसंत कुमार सौनी ने पुष्प माला पहनाकर  स्वागत सम्मान किया। पुलिस टीम में तेजेन्द्र प्रताप सिंह एस आई, फुलवारी सिंह राणा उपस्थित थे। बैठक में  विष्णु दत्त वाष्णेय,  मनोज कुमार गुप्ता,   चेयरमैन पति  चंद्र प्रकाश माहोर ,पूर्व चेयरमैन सोनू अग्रवाल, राहुल वार्ष्णेय ,यादराम सिंह छौंकर, कैलाश पंडित, सभासद हिमांशु वाष्णेय, किशनलाल वार्ष्णेय, कपिल कुमार ,चंकी भारद्वज , बॉबी गुप्ता भोला अग्रवाल आदि वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित रहे।

*बाईट-अवधेश कुमार सिंह थाना प्रभारी हसायन*

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 युवाओं द्वारा ओढ़पुरा शमशान ग्रह की जमीन को जेसीबी से कराया समतल

हाथरस: वार्ड नंबर 11 के क्षेत्र ओढ़पुरा श्मशान गृह में क्षेत्रीय सभासद की मौजूदगी में पूरी युवा टीम के साथ श्मशान की जेसीबी के माध्यम से जमीन को समतल कराया गया। साथ ही सफाई अभियान चलाया गया। टीम में मौजूद युवा समाजसेवी बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 11 तथा तरुण कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार, रोहताश कुमार, सतीश कुमार के माध्यम से पूरी टीम के द्वारा निजी पैसा खर्च कर शमशान भूमि को समतल कराया गया। इस कार्य को देखकर क्षेत्रीय लोगों ने पूरी युवा समाजसेवी टीम की भूर भूर प्रशंसा की और टीम के द्वारा बताया गया कि ऐसे ही कार्य आगे भी निरंतर चलते रहेंगे।


 अब बहुत जल्द होगा नगला लक्ष्छी से नगला ऊसर तक डाबरी करण सड़क का कार्य चालू 

हाथरस: आज क्षेत्र पंचायत सदस्य पुत्र सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 11 नगर पालिका परिषद हाथरस व बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली द्वारा ग्राम पंचायत नगला लच्छी से नगला ऊसर तक काफी समय से रुके हुए डामरीकरण कार्य को दोबारा से चालू कराने के लिए उठाई गई मांग पंचायत वासियों को बताने में बड़ा हर्ष हो रहा है कि आज लोक निर्माण विभाग के एक्सियन साहब से फोन पर वार्ता करते हुए।

    पीडब्ल्यूडी द्वारा ग्राम पंचायत नगला लच्छी से नगला उसर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत डाबरी करण सड़क का कार्य स्वीकृत हुआ था जो कि ठेकेदार द्वारा सड़क पर मिट्टी को समतल करा दिया गया था ठेकेदार द्वारा मिट्टी को समतल कराने के बाद कार्य को पूर्ण रूप से कार्य को रॉक दिया  था क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन व बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली जी द्वारा काफी समय से रुके हुए सड़क कार्य को देख लोक निर्माण विभाग के एक्सियन साहब से फोन पर बात कर सड़क कार्य को दोबारा से चालू कराने के लिए मांग उठाई एक्स ई एन साहब ने इस गंभीर समस्या को  गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता तथा संबंधित thekedar को कार्य को जल्द से जल्द चालू कराने के लिए कहा इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य की भूर भूर प्रशंसा की और क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन व बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली जी द्वारा बताया गया कि पंचायत के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी इस मौके पर ग्राम प्रधान विशपाल राजकुमार फौजी निजामुद्दीन शहाबुद्दीन जावेद अली चौधरी बहादुर सिंह चौधरी धर्मवीर सिंह चौधरी सुखबीर सिंह बबलू चौधरी चौधरी सत्यवीर सिंह चौधरी खुशी पाल सिंह चौधरी राम किशोर सिंह दानवीर किशन सिंह पूर्व प्रधान चौधरी जगदीश सिंह चौधरी जितेंद्र सिंह चौधरी राजेंद्र सिंह काफी क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


 फेसबुक पर हुए प्यार में आई दरार, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली


थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम कैलोरा में एक लड़की को गोली मारकर घायल कर देने के सम्बन्ध में


अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.05.2021 की सांय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम कैलोरा में एक युवक द्वारा एक लड़की को गोली मारकर घायल कर दिया है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ एवं प्रभारी निरीक्षक हाथऱस जंक्शन द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । घायल लड़की (उम्र करीब 19 वर्ष) को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ से बेहतर उपचार हेतु अलीगढ रेफर कर दिया गया है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक नरेन्द्र उर्फ रिंकू पुत्र संजय निवासी नगला हसनपुर थाना कोसीकलां जनपद मथुरा (उम्र 21 वर्ष) को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है । आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि वह जनपद मथुरा का रहने वाला है तथा एक वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उक्त लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी और बातचीत होती थी । किसी बात को लेकर दोनो के बीच मनमुटाव होने पर आज आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित की गई है । पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गांव में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है , कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । 


 ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन ने खंड विकास अधिकारी से बार्ता कर गांव में डोर टू डोर स्क्रीनिंग करने को कहा

हाथरस: ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत देखते हुए आज खंड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा से फोन पर बात कर ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी के लिए निगरानी समिति की पूरी टीम को क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में तत्काल डोर टू डोर बॉडी स्कैनिंग ऑक्सीमीटर पल्स मीटर चेक कराने के लिए कहा गया। जिससे कि पंचायत के हर किसी व्यक्ति को इस महामारी का पता लग सके और इस महामारी से बचाया जा सके और किसी व्यक्ति को कोई लक्षण पाए जाएं तो उन्हें  कोरोना संबंधित शासन के आदेशानुसार जो दवाई की किट है वह किट उपलब्ध कराई जाए।

       खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य की इस बात को गंभीरता से लेते हुए इस गंभीर समस्या को समझ कर तत्काल रूप से पंचायत सचिव को आदेशित करते हुए ग्राम पंचायत निगरानी समिति की पूरी टीम को क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान की देखरेख में डोर टू डोर स्कैनिंग कराने के लिए कहा और पंचायत को लगातार सैनिटाइजर कराने के लिए कहा गया  जिससे कि कोरोना हारेगा और  हमारा गांव हमारी पंचायत हमारा जिला हमारा प्रदेश हमारा देश कोरोना से जीतेगा।


 हसायन के गांव खिटौली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हुआ वैक्सिनेशन


हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव खिटौली में हुआ वैक्सिनेशन। ग्राम प्रधान पवन कुमार सिंह ने घर घर जा कर लोगों से अपील की कि कोरोना की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराये। जिससे कि कोरोना जैसी बीमारी को मात दे सकें। घर से बेबजह बाहर न निकलें, सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने घटतौली की शिकायत पर राशन की दुकानों पर जाकर किया निरीक्षण

हाथरस: सदर विधायक हाथरस हरिशंकर माहौर द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त में  खाद्यान्न वितरण का ग्राम  गढ़ी तमन्ना के राशन डीलर कैलाश तथा नगला अलगरजी के राशन डीलर स्नेहलता के यहाँ कार्ड धारकों को राशन वितरण का निरीक्षण और वितरण किया गया।


 अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में जारी "ऑपरेशन प्रहार" के तहत लगातार की जा रही है कार्यवाही तथा गांवो/कस्बों में चौपाल लगाकर विश्वास पर्ची बांट “जनसंवाद सैल” के माध्यम से लोगो को निर्भीक होकर सूचना देने हेतु किया जा रहा प्रोत्साहित

 


अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद मे जारी "ऑपरेशन प्रहार" के तहत हाथरस पुलिस द्वारा जनपद में अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वालो लोगो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में समस्त प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी/बीट आरक्षी को निर्देशित कर दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में सूचना संकलित कर अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये तथा इस अभियान में नव निर्वाचित प्रधानो/पूर्व प्रधानो/ग्राम चौकीदारों से भी सहायता लेकर गांव/मोहल्लों के विषय मे अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो लोगो के बारे में जानकारी अविलंब कार्यवाही की जा रही है ।



साथ ही जनपद में संचालित 'जनसंवाद सैल' के माध्यम से भी गांवो/कस्बों के सभ्रान्त व्यक्तियो तथा ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान आदि लोगो से फोन से संपर्क कर गांव/कस्बो की जानकारी प्राप्त की जा रही है जिससे अवैध शराब बेचने या बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर उनपर अंकुश लगाया जा सके ।



इसी क्रम में समस्त समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षको द्वारा अपने अपने क्षेत्र के गांवो/कस्बो में विश्वास पर्ची बांटकर/चौपाल लगाकर लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि अगर आपके क्षेत्र में या गांव में कही भी कोई अवैध शराब बिक्री या बनाई जा रही है, तो इसकी सूचना तत्काल विश्वास पर्ची के पीछे लिये नम्बरो में निर्भिक होकर दे । आपका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा तथा अवैध शराब बेचने व बनाने वालो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । तथा गांवो में जाकर पोस्टर भी चिपकाये जा रहे है जिससे लोगो से ज्यादा से ज्यादा सूचना संकलित कर कड़ी कार्यवाही की जा सके । गांवो/मौहल्लो में चौपाल के दौरान सभी से पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से भी अपील की जा रहा है कि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है इसलिये अवैध शराब न ही खरीदे और न ही अवैध शराब का सेवन करे । अगर आपके आस पास कोई अवैध शराब बेचता या बनाता है तो पुलिस को सूचना कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।  साथ ही आमजन को अवगत कराया जा रहा कि कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करन हेतु तथा अवगत कराया जा रहा है कि बेवजह घर से बिल्कुल न निकले, सभी मास्क का नियमित का प्रयोग करते रहे तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमो का पालन अवश्य करे । 


 कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चलाया चैकिंग अभियान



अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.05.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चौराहो, बाजारों, मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों एवं विभिन्न पॉइंट्स में भ्रमण एवं चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं । जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बेवजह घरों से निकलने वाले तथा बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वालो व जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन न करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जा रही हैं । चौकिंग/भ्रमण के दौरान बाजारों,सार्वजनिक स्थानों आदि में मिलने वाले व्यक्तियों से वाहर निकलने का कारण पूछते हुए सभी से मास्क लगाने एवं घरों में रहने की अपील की तथा बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की हिदायत दी गई तथा जरूरतमंदो को मास्क वितरित किये जा रहे है ।

इसके साथ आमजनमानस को कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के पालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है औऱ दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है । इसके संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतकर इसके प्रकोप से बचा जा सकता है । इसलिये अपना व अपने परिवार का ख्याल रखते हुये आपस में दो गज की दूरी बना कर रखे, मास्क का प्रयोग बिल्कुल सही तरीके से करे, नियमित हाथो को सेनेटाइज करते रहे तथा शासन द्वारा कोविड-19 महामारी हेतु जारी गाईडलाइन का पालन करें । बेवजह घरों से बाहर ना निकले, बहुत जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले ।  इसी क्रम में हाथरस पुलिस द्वारा वाहनों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी चौराहो/मुख्य स्थानो पर जाकर कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया जा रहा है । इसके साथ ही सभी को अवगत कराया गया कि बिना मास्क तथा शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन न करने वालो के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।


 हाथरस बिना मास्क के अंदर जाने से रोकने पर बैंक के पुलिस गार्ड से मारपीट

हाथरस: मामला है सादाबाद बैंक ऑफ बड़ौदा का जहां बैंक के अंदर एस के शर्मा पीआरडी गार्ड की ड्यूटी थी । गार्ड ने बताया के एक व्यक्ति बिना मास्क के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था उसे रोकने पर उसे दूसरे व्यक्ति ने आकर उसे पीछे से थप्पड़ मारते हुए पटक मार दी इसे गार्ड के कई जगह चोटें आई हैं सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज जोगेंद्र सिंह मुन्नालाल मैं फोर्स के पहुंच गए और झगड़ा करने वाले युवक सहित गार्ड को भी थाने ले आए सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई घटना के बाद व्यापारी व गार्ड  कोतवाली में है फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।


 कोविड 19 वैश्वक महामारी के बचाव के नियमों का उल्लंघन करते दिखे भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक


हाथरस के कस्बा हसायन स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पीएम किसान सम्मान निधि से आए ₹2000 निकालने की लगी भीड़ ग्राहक नहीं कर रहे हैं कोविड-19 के बचाव के नियमों का  पालन।

समाजिक दूरी  मास्क है  जरूरी

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*



 ग्राम पंचायत गोपालपुर नगला शेखा में फैलते संक्रमण को दिखते हुए कराया गया सेनेटाइजेसन

हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव गोपालपुर नगला शेखा में कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए ग्राम प्रधान सैनी कुमार ने दोनों गावो में कराया सेनीटाइजेसन । सैनी प्रधान ने जनता से अपील की  है कि  घर से बेबजह बाहर न निकलें, मास्क का प्रयोग करें। जनता मेरा साथ दे जिससे मैं सरकार से आयी हुई नयी नयी योजनाओं के साथ विकास कार्य करा सकू।।

सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी


 नगला लक्ष्छी में किसान नेता स्व० चौधरी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए त्रयोदशी संस्कार किया

हाथरस: मंगलवार को ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी में स्व० पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र स्व० चौधरी अजीत सिंह का पंचायत के  प्रमुख समाज सेवियो  ने मिलकर त्रयोदशी संस्कार किया गया और इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने स्व० चौधरी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की त्रयोदशी संस्कार करने वाले प्रमुख समाजसेवी चौधरी बहादुर सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन, राजकुमार फौजी, चौधरी कलवेंद्र सिंह, निजामुद्दीन खान, जावेद अली, गुलफाम, धर्मवीर, पं० श्याम सुंदर शर्मा, चौधरी बदन सिंह, चौधरी सुखबीर सिंह इन सभी ने मिलकर चौधरी अजीत सिंह का त्रयोदशी संस्कार किया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने त्रयोदशी संस्कार में हजारों की संख्या में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। 




इस मौके पर विश्वपाल सिंह प्रधान बबलू चौधरी, किशन सिंह पूर्व प्रधान चौधरी जगदीश सिंह खुशियां चौधरी सतवीर सिंह अजय कुमार रिंकू कुमार अजीत सिंह चौधरी जितेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र सिंह मांगू सिंह धर्मवीर सिंह पवन चौधरी चौधरी गिरिराज सिंह जाहिद अली आसिफ अली पंडित बृजेश शर्मा भूपेंद्र शर्मा प्रेम सिंह और काफी पड़ोसी गांव के लोग भी मौजूद रहे। बसपा शहर अध्यक्ष  आबिद अली ने दुख प्रकट करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह तथा स्व० चौधरी अजीत सिंह द्वारा हमारे मान सम्मान और हकों की लड़ाई लड़ी और जीवन भर संघर्ष किया। स्व० चौधरी अजीत सिंह का हमारे बीच से जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।


 हसायन में दो व्यक्तियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, मौके पर पहुँची पुलिस

हाथरस: हसायन क्षेत्र के गांव नगला ब्राह्मण में बनी गौशाला में दो व्यक्ति आपस में भिड़े हुई मारपीट एक पक्ष ने 112 पर कॉल कर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पुलिस मारपीट का हुआ वीडियो वायरल

रिपोर्ट - यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन


 पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा किया गया सैनेटाइजेशन

हाथरस: मंगलवार  को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम/बचाव हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के थाना/पुलिस चौकी/रेलवे स्टेशन/विभिन्न कार्यालय/मुख्य स्थानो आदि पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानो 1. कलेक्ट्रेट परिसर 2. पुलिस चौकी कलेक्ट्रेट 3. विकास भवन हाथरस 4. थाना मुरसान 5. ब्लॉक परिसर मुरसान 6. ब्लॉक रोड मुरसान 7. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरसान 8. पुलिस चौकी सलेमपुर 9. थाना हसायन 10. ब्लॉक परिसर हसायन 11. पशु चिकित्सालय हसायन 12. नगर पंचायत हसायन 13. चर्च रोड बाजार हसायन 14. मैन बाजार हसायन 15. देवी मन्दिर हसायन 16. वनखन्डेश्वर आश्रम हसायन 17. थाना हाथरस जंक्शन 18. रेलवे स्टेशन हाथरस जंक्शन 19. थाना जीआरपी हाथरस जंक्शन 20. थाना आरपीएफ हाथरस जंक्शन आदि स्थानो पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहें I बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत पालन करें  । 


 थाना सादाबाद पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद

हाथरस: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैं । जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । आरोपी का नाम आकाश गौतम पुत्र स्व. प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम गढी राधे पंचायत भुर्रका थाना सादाबाद जनपद हाथरस है।



 हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचा-कारतूस बरामद

हाथरस: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैं । जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बजाज सीटी-100 नं0 UP 86 U 5735 एवं एक अवैध तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए आरोपियों में विनीत पुत्र बच्चू सिंह निवासी कलवारी थाना सदर कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस, हैदर अली पुत्र अकवर अली निवासी तरफरा थाना सदर कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस ।


 सिकंदराराऊ पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक चोरी की मोटरसाइकिल व ₹1000 किए बरामद


हाथरस: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे सघन चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से लूट की घटना कारित करने वाले दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की, जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल UP81 AJ 3735 व 1000 रुपये नगद (लूटे हुये) बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध थाना सिकन्द्राराराऊ पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए आरोपी का नाम अशोक यादव पुत्र जयवीर सिंह यादव नि0 यादव नगर जगदम्बा होटल के पीछे रेलवे स्टेशन के पीछे कस्बा व थाना सि0राऊ जिला हाथरस व शीलू उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी लालगढी थाना सि0राऊ जिला हाथरस है।


 मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान मास्क ना पहनने वाले लोगों के काटे चालान

हाथरस: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों के पालन हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चौराहो, बाजारों, मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों एवं विभिन्न पॉइंट्स में भ्रमण एवं चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं । जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बेवजह घरों से निकलने वाले तथा बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वालो व जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन न करने वालो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जा रही हैं । चौकिंग/भ्रमण के दौरान बाजारों,सार्वजनिक स्थानों आदि में मिलने वाले व्यक्तियों से वाहर निकलने का कारण पूछते हुए सभी से मास्क लगाने एवं घरों में रहने की अपील की तथा बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की हिदायत दी गई तथा जरूरतमंदो को मास्क वितरित किये जा रहे है । 


इसके साथ आमजनमानस को कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू के पालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है औऱ दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है । इसके संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतकर इसके प्रकोप से बचा जा सकता है । इसलिये अपना व अपने परिवार का ख्याल रखते हुये आपस में दो गज की दूरी बना कर रखे, मास्क का प्रयोग बिल्कुल सही तरीके से करे, नियमित हाथो को सेनेटाइज करते रहे तथा शासन द्वारा कोविड-19 महामारी हेतु जारी गाईडलाइन का पालन करें । बेवजह घरों से बाहर ना निकले, बहुत जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले ।  इसी क्रम में हाथरस पुलिस द्वारा वाहनों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी चौराहो/मुख्य स्थानो पर जाकर कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया जा रहा है । इसके साथ ही सभी को अवगत कराया गया कि बिना मास्क तथा शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन न करने वालो के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।



 हसायन में कोविड-19 के मद्देनजर क़स्बा इंचार्ज ने निकाला फ्लेग मार्च

हसायन: हाथरस के कस्वा हसायन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हसायन में कोविड 19 संक्रमन के बचाव के लिए कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह  व अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ समस्त आम जनमानस को  जागरूक करते हुए हसायन के मैन बाजार, तिराहे, चौराहों पर फ्लैग मार्च किया। बिना मास्क, बेबजह घर से बाहर न निकलने,  कोरोना कर्फ़्यू का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। शाशन द्वारा कोविड 19 महामारी हेतू जारी गाइड लाइन का पालन करें। जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें। सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी: सासनी कोतवाली पुलिस द्वारा कोविड 19 महा मारी के चलते पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में  आज थाना प्रभारी गौरव  सक्सेना व कस्बा प्रभारी विपिन यादव ने मय पुलिस स्टाफ के साथ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें मास्क न होना हेल्मेट भी न मिलने पर  सात हजार पाँच सौ रुपये चालान कर वसूल किए.    


  सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 हाथरस: रविवार को ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी  में क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन द्वारा पंचायत में वैश्विक महामारी  कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत एक विशेष सफाई अभियान चलाया। जिसमें पंचायत से प्रमुख  समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सफाई अभियान तथा पूरी पंचायत को सेनेटाइज कराया, इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुद्दीन, विशपाल सिंह प्रधान, निजामुद्दीन, राजकुमार फौजी, चौधरी बहादुर सिंह, चौधरी धर्मवीर सिंह, पंडित श्याम सुंदर शर्मा, चौधरी ज्वाला सिंह, गुलफाम खान, जावेद अली, आसिफ अली, जमीर खान, सहाबुद्दीन, भूपेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह, भोला कुमार, छोटू कुमार, अन्नू कुमार, कौशल कुमार, शिवाजी, कल्लू पहलवान, सुनील कुमार, चौधरी कलवेंद्र सिंह व रघुवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर आबिद अली बसपा शहर अध्यक्ष हाथरस ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और यह अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा कोरोना हारेगा हमारा गांव हमारी पंचायत हमारा जिला हमारा प्रदेश हमारा देश कोरना से जीतेगा, पंचायत के सभी लोगों ने कार्य को देखकर भूर भूर प्रशंसा की तथा सराहना की क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा पंचायत के सभी क्षेत्रीय लोगों को विश्वास दिलाया के मैं आपके बीच में हमेशा ऐसे ही कार्य करता रहूंगा।


 पुलिस का मानवीय चेहरा, रस्ते में राहगीर की बाइक ख़राब होने पर मदद

हाथरस: सासनी हनुमान चौकी पुलिस प्रभारी   गाड़ी से गश्त पर थे तभी सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार खड़े व्यक्ति ने पुलिस को देख बिनती करने लगा कि मेरी मोटर साईकिल  खराब होने की बात कही तो चोकी प्रभारी  मुकेश कुमार गाड़ी को रोककर उसकी मोटर साइकिल को सही करने के लिए अपनी गाड़ी के  औजारों मोटरसाइकिल सही कर राहगीर को उसके गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया और एक राहगीर ने इस कदम को पुलिस के  सराहनीय कार्य  के लिए भूर भूर प्रशंसा की सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट।


 हाथरस 15 मई 2021 (सू0वि0)। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में अपराहन 12 बजे कोविड-19 से प्रभावित बच्चों के प्रकरणों में निगरानी व आवश्यक कार्यवाही हेतु गठित बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनबाड़ियों के माध्यम से प्रत्येक गांव/नगर में ऐसे देखरेख एवं संरक्षण से जरूरतमंद बच्चों को चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बच्चों को गोद लेने देने या महिलाओं की तस्करी संबंधी पेशकश करता है उक्त के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0 के0 सिंह ने महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ, परिवार से बिछड़े या किसी भी प्रकार से परिवार विहीन अथवा देखरेख व संरक्षण की स्थिति में आने वाले बच्चों पर चर्चा की तथा इन बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं सभी बाल ग्रहों के बच्चों की कोविड-19 जांच, राशन, चिकित्सा, आश्रय तथा सामाजिक सुरक्षा में सहयोग दिए जाने हेतु विभागों के दायित्व निर्धारण पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0 बी0 भास्कर, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती रितु रानी अग्रवाल, संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, परामर्शदाता श्रीमती नीतू सिंह व सुश्री फारिहा नोशी, केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर आदि उपस्थित रहे।

-----------------------------------------------------


 

थाना सासनी पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 25 क्वार्टर देशी शराब बरामद


आज दिनांक 15.05.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे "ऑपरेशन प्रहार" के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त–*

1. भोला पुत्र सूरजपाल निवासी ममौता कला थाना सासनी जनपद हाथरस ।


*बरामदगी का विवरण-*

1. 25 क्वार्टर देशी शराब ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री गौरव सक्सैना  थाना सासनी जनपद हाथरस । 

2. उ0नि0 श्री मुकेश वावू चौकी प्रभारी हनुमान जी थाना सासनी जनपद हाथरस ।  

3. है0का0 446 जितेन्द्र कुमार चौकी हनुमान जी थाना सासनी जनपद हाथरस ।

4. है0का0 447 शक्ति सिंह चौकी हनुमान जी थाना सासनी जनपद हाथरस । 

5. है0का0 431 देवेन्द्र सिंह चौकी हनुमान जी थाना सासनी जनपद हाथरस ।



*PRO CELL HATHRAS*


 दिनांक 15.05.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों  की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथऱस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त सौरभ चौधरी पुत्र संजय सिंह नि0 नगला छत्ती थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार करने में महत्वपर्ण सफलता प्राप्त की है ।  गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना सादाबाद पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त मुकदमें में पूर्व में ही एक अभियुक्त मुकेश पुत्र मोहन निवासी नगला छत्ती थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।   



 पूर्व सांसद व जिला पंचायत सदस्य सीमा उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

हाथरस : पूर्व ऊर्जा मंत्री की पत्नी सीमा उपाध्याय आज भाजपा में होंगी शामिल.जिला पंचायत चुनाव में पार्टी से निष्कासित सभी 11 भाजपा नेताओ का निष्कासन होगा केंसिल। जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी के लिए भाजपा प्रत्याशी होंगी सीमा उपाध्याय।आज 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम।भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने की पुष्टी।



 हाथरस के हसायन ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख एस सुमन्त किशोर सिंह ने ब्लॉक प्रमुखी जीतने का उठाया बीड़ा

 प्रेस वार्ता कर हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर का किया खंडन। विपक्षी पार्टियों पर  षड्यंत्र का लगाया आरोप। एस सुमन्त किशोर ने कहा कि मैं जनता से हाथ जोड़कर अपील करता हूँ कि अफवाहों पर ध्यान न दें जीत सुनिश्चित है। 

घर रहें सुरक्षित रहें, सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी

*बाईट-एस सुमन्त किशोर सिंह*

*BBCN NEWS*

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*



 अमरपुर घना के माजरा कुंडा में नवनिर्वाचित प्रधान व बीडीसी सदस्य का हुआ स्वागत

हाथरस: सासनी विकासखंड के  ग्राम पंचायत अमरपुर घना के माजरा कुंडा में ग्राम प्रधान ओमेंद्र सिंह एडवोकेट व बीडीसी सदस्य का जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर दोनों ही नवनिर्वाचित सदस्यों ने लोगों का आभार व्यक्त किया और लोगों से कोविड-19 के चलते सावधानी बरतने की अपील की।

 

सासनी विकासखंड परिसर में 27 प्रधानों के साथ चर्चा व  परिचय करते हुए  परियोजना निदेशक व वीडियो प्रभारी सासनी एके मिश्र  कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार साफ सफाई सुरक्षा sanitizer के बारे में नवनियुक्त प्रधानों को जानकारी देते हुए सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


कस्वा हसायन में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महामारी की रोकथाम के लिए नगर में सेनेटाइजेशन कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस स्टेशन, बैंक , ब्लॉक परिसर कस्वा के मैन बाजार गली मोहल्लों में हर जगह सेनेटाईजेशन कराया गया। घर पर रहे स्वस्थ रहे, बार बार साबुन से हाथ धोते रहे,  सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी।।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हाथरस के कस्वा हसायन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हसायन में कोविड 19 संक्रमन के बचाव के लिए कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह  व अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ समस्त आम जनमानस को किया गया जागरूक। मैन बाजार, बांढ तिराहे पर व गडौला भरतपुर तिराहे पर सघन चैकिंग अभियान 2 व्हीलर 4 व्हीलर वाहनों की चेकिंग की बिना मास्क, बिना हैलमेट, बिना शीटबेल्ट, बेबजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ, कोरोना कर्फ़्यू का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। शाशन द्वारा कोविड 19 महामारी हेतू जारी गाइड लाइन का पालन करें। जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें। सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*




 सासनी के गांव खोरना में चला सैनिटाइजेशन अभियान, ग्रामीणों को बांटे मास्क

हाथरस: सासनी  विकास खंड के गांव खोरना में जिला अधिकारी के अनुपालन में कोविड 19  महामारी को लेकर पूरे गांव में दो बार सैनिटाइजेशन कराया गया  मास्क भी वितरण कराए, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखकर कार्य किए जा रहे हैं।


 सासनी  देव प्रकाश की रिपोर्ट


 हाथरस भाजपा सांसद के गुर्गों द्वारा होटल मालिक तिरंगा सासनी के यहां जबरदस्ती शराब पीने खाना खाने के लिए जबरदस्ती होटल खुलवा कर शराब पीने के लिए बैठे होटल  मालिक ने लॉकडाउन में होटल बंद हो ने शराब न पीने के लिए मना करने पर दबंगई के  बल लाठी डंडो सरिया तथा  घुसो से  मारपीट की गयी  और तोड़फोड़ होटल में की गई किसी तरह जान बचाकर भागे और शोर मचाया उसके बाद सांसद के गुर्गे मोटरसाइकिल और  कार मैं बैठकर भाग गए  गंभीर होटल मालिक व कर्मचारी पुलिस से मदद मांगी उल्टा ही थाने में पीड़ित होटल मालिक व कर्मचारी को बैठा लिया घायल होटल मालिक व कर्मचारी का चिकित्सा परीक्षण नहीं कराया गया न कोई कार्रवाई की गई पुलिस सांसद के गुर्गों तक अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है दबंग सांसद के सामने पुलिस बेबस नजर आई  हाथरस भाजपा सांसद की दबंगई का यह वीडियो होटल मालिक द्वारा दिए गए बयान इसका जीता जागता प्रूफ है सांसद की दबंगई ब्लाक प्रमुख चुनाव अपने परिवार के व्यक्ति को लड़ाकर गुर्गों  के दम गुंडागर्दी का नंगा नाच कराया गया होटल मालिक दो वक्त की रोजी-रोटी कमाने वाले सड़क के किनारे ढाबे मालिक के साथ मारपीट कराना यह एक ऐसा जीता जागता उदाहरण क्षेत्र की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है


 कोरोना काल में नशे के इंजेक्शन माफिया हुए सक्रिय, मुरसान गेट स्थित मेडिकल स्टोर पर चल रहा गोरखधंधा

हाथरस: करोना काल में जहां एक ओर पुलिस व प्रशासन कोविड-19 गाइडलाइन के चलते लोगों की हर संभव मदद और लॉ एन ऑर्डर कायम रखने के लिए व्यस्त हैं वही नशा माफिया अपनी झोली भरने में मस्त हैं। मुरसान गेट स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन व नशे के इंजेक्शन का गोरख धंधा धड़ल्ले से कर रहा है। उसकी दुकान के बाहर हर समय नशेड़ी बैठे रहते हैं दुकान खुलते ही नशे के इंजेक्शन मानो राशन की तरह बिकते हैं।

     ज्ञात हो कि घंटाघर स्थित हृदेश मेडिकल पर जहां पूर्व एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ छापामार कार्यवाही कर दुकान को सील किया था,  और सैकड़ों इंजेक्शन बरामद किए गए थे, तब से ही शहर में नशे के इंजेक्शन बिकना मानो बंद हो गए हो। जबसे प्रदेश में लोक डाउन लगाया गया है तब से ही एक नया इंजेक्शन माफिया सक्रिय हो गया बौहरे वाली देवी के सामने वार्ष्णेय मेडिकल स्टोर नाम से संचालित मेडिकल स्टोर पर नशे के इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त महंगे दामों पर होती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर को इस ओर ध्यान देते हुए इंजेक्शन माफिया पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।


 आपको बता दें हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर के विजय कुमार और उनकी पत्नी और उनका 8 वर्षीय बेटा शादी समारोह में से 27 अप्रैल को वापस आ रहे थे तो कैलोरा गांव के पास रोडवेज बस के द्वारा उनकी मोपेड में टक्कर मार दी गई जिसमें विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी वही पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से डाक्टरों के द्वारा अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था अलीगढ़ में 1 दिन बाद ही 8 वर्षीय बेटे की भी मौत हो गई और पत्नी का अलीगढ़ में उपचार चल रहा था आज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर महिला के शव को बरेली मथुरा हाईवे पर रख दिया और जाम लगा दिया जाम की सूचना पर तत्काल मौके पर इलाका पुलिस और आला अधिकारी पहुंच गए जहां उनके द्वारा परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कही जाकर परिजन हाईवे पर से उठे।


 विजई प्रधान को न्यायालय ले जाते समय पुलिस को ग्रामीणों ने रोका

हाथरस: हसायन जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बरसा मई में विजयी प्रधान प्रत्याशी को बरसा मई में गोली पथराव कांड  में न्यायालय ले जाते हुए पुलिस को समर्थकों व ग्रामीणों ने रोका।

आपको बता दें कि  अवधेश कुमार सिंह थाना प्रभारी व सी ओ सुरेन्द्र सिंह सिकन्दरा राऊ ने ग्रामीणों को समझाकर व अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाकर कानूनी कार्यवाही की।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*



गांव कॉमरी में राशन डीलर द्वारा दिया जा रहा था कम राशन, ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल, मौके पर पहुँचे सप्लाई इंस्पेक्टर
हाथरस: सासनी के गांव कॉमरी में राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से ना देकर कम तौलकर दिया जा रहा था, जिसकी वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल कर दी और क्षेत्रीय अधिकारियों से शिकायत भी की जिसके बाद आला अधिकारीयों ने तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए जहां ग्रामीणों के सामने राशन डीलर के तराजू पर राशन तुलवाया गया जो कि कम पाया गया। जिसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा राशन डीलर पर कार्यवाही करते हुए लिखित नोटिस दिया गया।



 हाथरस हसायन जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव  भैंकुरी पेंठ में दुकान लगाने की जगह को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद। विवाद इतना बढ़ा की मार पीट तक बात आ गई और दोनों पक्षों में लोगों को हाथ और सर में चोटें आईं। मौके पर पहुंचे हसायन थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसायन लाए।।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*




 *हाथरस हसायन के गांव बरसा मई में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट एवं पथराव व दर्जन भर से ज्यादा घायल पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान  के समर्थको के बीच वोटों को लेकर जमकर हुआ झगड़ा चले लाठी डंडे हुई फायरिंग। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुची हसायन पुलिस व सिकन्दरा राउ पुलिस  और क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राउ ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया। गाँव में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात।*

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सपा नेता चौधरी भाजुद्दीन की बैटरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग

सादाबाद:पूर्व चेयरमैन सादाबाद चौधरी भाजुद्दीन की के बैटरी कि फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर, आग लगने का कारण नहीं पता चला है, फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में लगी हुई, सादाबाद के ईदगाह कॉलोनी का है मामला।


 कानऊ में जाँच करने गई पुलिस टीम को ग्रामीडों ने घेरा, बताया चुनावी रंजिश का मामला

हाथरस: कोतवाली हसायन में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर एक  बीडीसी के जेठ द्वारा दी गयी तहरीर की जांच करने कानऊ गांव  गये सीओ सिकन्दराराऊ को सुमन्त किशोर सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि यह मुकद्दमा  झूठा है। चुनाव में हमे परेशान करने के लिए यह सब विपझियों के द्वारा किया जा रहा है। वही सीओ सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह ने  बताया कि हम तो जांच करने गए थे। हमें जांच नही करने दी गयी।


 गांव वंपड़ई में कलयुगी पोते ने अपने बाबा को जमीन बंटवारे को लेकर हंसिया से किया लहूलुहान


हाथरस हसायन के गांव वपंडई में कलयुगी नाती ने जमीन के लिए बाबा को  हैंसिया से किया लहुलुहान। दोनों हाथ काट कर किया घायल। परिवारीजन ले कर आये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन। हसायन से घायल को  जिला अस्पताल बागला रेफर किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 देर शाम तक चली मतगणना के बाद विजई प्रत्याशियों को सौपे गए प्रमाण पत्र

हाथरस: सासनी के के.एल जेन इंटर कॉलेज सासनी में ग्राम पंचायत के चुनाव हुए जिसमें रविवार को मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मतों की गणना में मात देकर जीत हासिल की और प्रशासन द्वारा बनाये गये A R O एच एन सिह द्वारा जीते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों को  सर्टिफिकेट देते हुए जिसमें प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था चुस्त रहीं पुलिस प्रशासन कड़ाई से नियमों का पालन कराते हुए सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 सासनी क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशियों ने वोटरों का किया आभार प्रकट

हाथरस: सासनी के विकास खंड सासनी में चुनाव में जीत दर्ज करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत के मतदाताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा सभी ग्राम वासियों की जीत है सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 राष्ट्रीय विकास संगठन में प्रदेश प्रिंट मीडिया प्रभारी मनोनीत होने पर हर्ष।


क्रॉसर:- राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष जी का जनता ने आभार प्रकट किया।

सहपऊ:- कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार ,समाजसेवी व सहकारी संघ सहपऊ के उपसभापति रजत उपाध्याय निवासी सहपऊ (हाथरस) को अपनी लेखनी व सामाजिकता तथा भाई चारे के साथ मृदभाषी विचारों वाले सरहानीय योगदान व्यक्त्वि आदि  सेवा भाव के लिय राष्ट्रीय विकास संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरन चन्द्र वर्मा के अथक प्रयासों से राष्ट्रीय विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ओम सिंह राणा के निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री यज्ञदीप सिंह जी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश में प्रदेश प्रिंट मीडिया प्रभारी के पद पर रजत उपाध्याय व प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी के पद पर अजय सिंह वर्मा निवासी आगरा आदि को महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी देने के पश्चात मनोनीत किये जाने पर कस्बे व क्षेत्रवासियों द्वारा हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विभिन्न समाचार पत्रों व इलैक्ट्रोनिक चैनलो के प्रमुख संवाददातो ने उनसे वार्ता कर उनसे अपने पद पर रहते हुए  संगठन के प्रति विचार व्यक्त करने को कहा तो श्री उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा मुझे राष्ट्रीय विकास संगठन के पद की जो जिम्मेदारी दी हैं उसके प्रति सच्ची निष्ठा ,ईमानदारी व कर्तव्य परायणता से कार्यकर राष्ट्रीय विकास संगठन को मजबूती के शिखर पर अग्रसारित करने में अग्रणी भूमिका निभाते हुऐ राष्ट्र धर्म के प्रति अपनी संवेदनशीलता बनाये रखूँगा ईश्वर मेरी मदद करे। मैं संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्योंगणो का आभार प्रकट करता हूँ। इस मौके पर शुभकामनाएं व बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय विकास संगठन के प्रदेश मंत्री गजेन्द्र कुमार वर्मा,समाजसेवी वीरेन्द्र कुमारजैसवाल,सेवानिवृत्त सी टी आई एम एल वर्मा,पंकज शर्मा,दिलीप शर्मा,सुनीत सजग,अखिलेश वार्ष्णेय,मनोज कुमार शर्मा,सूरज मौर्य,पुल्कित जैन,डॉ योगेश शर्मा विजयवर्मा,जयकिशोर कुशवाहा विजय उपाध्याय,आदि पत्रकार गणो के साथ युवा व्यापार मंडल मानिकपुर अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ( छिकोड़ी सेठ) हरीश तिवारी प्रवक्ता,गिर्राज किशोर दुबे,विनोद कुमार गौतम,राकेश शर्मा,अनिल कुमार शर्मा विपिन लवानियां सूरज पाल सिंह,मनोज पुष्कर,सुनील गौतम, प्रमोद यादव,पुष्पा शर्मा, कुलदीप शर्मा,संजय शर्मा( प्राचार्य),सपा नेता रानू सिसोदिया,मुन्ना जैन आदि थे।

फ़ोटो 1

रजत उपाध्याय सहपऊ।


 *फर्जी लैब संचालक व झोलाछाप के कमीशन के बीच पिस रही गरीव जनता, आखिर कब होगी फर्जी लेव संचालकों पर कार्यवाही*

हाथरस: एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के बढऩे से जन जीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं, दूसरी ओर शहरी व  ग्रामीण क्षेत्र में फर्जी पैथालॉजी सेंटर भी लोगों को मौत के मुंह में धकेलने का निंदनीय कृत्य कर रहे हैं। बिना किसी कागजात और अनुभव के चलाए जा रहे पैथालॉजी सेंटर को रोकने में प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।


*इस तरह ग्रामीण जनता की आंख में झाेंक रहे*


धूल: ग्रामीण क्षेत्र के मेंडू, हाथरस जंक्शन, मुरसान चंदपा शहर में सीयल, मोहनगंज, कोतवाली के सामने गुल्लुमल मिल में जमकर खून की जांच केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन संचालकों के पास ना तो कोई डिग्री है और न ही इसको चलाने की कोई तकनीकी अनुभव। ऐसे में ये झोलाछाप संचालक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। कई झोलाछाप डॉक्टर तो ऐसे हैं जिनके यहां सैंपल लेने के नाम पर एक व्यक्ति सैंपल ले जाता है साथ ही कंप्यूटर से फर्जी रिपोर्ट निकालकर मरीज को दे दी जाती है। फर्जी लैब संचालक एक-एक रिपोर्ट के 700 से 1000 रुपए ले रहे रहे हैं और उसमें से 150-300 रुपए झोलाछाप को भी कमीशन के रूप में दिए जा रहे है। यहां तक की झोलाछाप द्वारा कमीशन के खेल में मरीजों की जांच के लिए पसंदीदा लैब में खून का सैंपल भेज देते हैं। दिलचस्प बात ये है कि अधिकतर लैब मरीजों को प्लेटलेट्स कम व इन्फेक्शन हो जाने की रिपोर्ट थमा रही है और इसके इलाज की बात कहकर झोलाछाप भी मोटी कमाई में जुट गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी काफी समय से हाथरस में अपनी सेवा दे रहे हैं लेकिन अपने कार्यकाल में इन्होंने कोई भी फर्जी लैब का भंडाफोड़ नहीं किया। नवागत एसडीएमसी लोगों को उम्मीद है कि ऐसे फर्जी लोग संचालक व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।


 मतगणना में लगी पुलिस सुरक्षा बल की सुरक्षा हेतु एसपी ने उपलब्ध कराएं आवश्यक उपकरण

हाथरस: सासनी कोतवाली में आज पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में 2 मई को मतगणना  मैं  पुलिस प्रशासनिक अधिकारी  सुरक्षा बल  लगे सभी कोविड-19 महामारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी सुरक्षा हेतु  प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना ने  सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध कराए फेस शिल्ड मास्क दस्ताने सैनिटाइजर विटामिन की गोली आदि वितरण कराई सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 2 मई को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

हाथरस: सासनी केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी मैं 2 मई दिन रविवार को सुबह 7:30 बजे से मत करना प्रारंभ होने को लेकर प्रशासनिक उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव परियोजना निदेशक व वीडियो प्रभारी विकासखंड सासनी एके मिश्र ने तैयारियों का जायजा लेते हुए तैयारी पूर्ण करने की  व्यवस्था कर दी गई  है कोविड-19 महामारी को देखते हुए नियमों का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं प्रत्याशी जीत की खुशी में कोई जुलूस अथवा भीड़ भाड़ नहीं करने का भी पालन कराया जाएगा  सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.