January 2020

पत्थर वाजी करने के मामले मे फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की दविश

सिकन्दराराऊ / वताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व  कस्वा मै 20 दिसंबर को  हुए एन आरसी और सीऐ के विरोध मे पुलिस फोर्स पर   पत्थरबाजी करने  के  मामले में फरार चल रहे नाम जद आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए  आज थाना प्रभारी प्रवेश सिंह राणा ने मय  पुलिस फोर्स व पीएसी वल के साथ नोरंगाबाद पश्चिमी मे शमीअख्तरके घर दविश दी गयी जिससे अन्य आरोपीयों मे हडकम्प मच गया था आपको बता दे कि 
पुलिस अधीक्षक के चार्ज  लेते ही पुलिस ने नागरिक ता संशोधन कानून के विरोध में रैली के दौरान हुए पत्थरबाजी के आरोपियों की गिरफ्तारी की लिऐ पुलिस को  निर्देश दे दिऐ है।

*ब्लॉक सि0 राऊ का चुनाव सम्पन्न*
        आज यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) जनपद हाथरस की ब्लॉक इकाई सि0 राऊ का चुनाव बी आर सी सिकन्दरा राऊ पर श्री राकेश रावत चुनाव पर्यवेक्षक एवं श्री हेमन्त कुमार सिंह चुनाव अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
   चुनाव की संवैधानिक प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु दो , ब्लॉक मंत्री एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष पदों हेतु केवल एक एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ। श्री श्याम सुन्दर शर्मा द्वारा अपना अध्यक्ष पद से नामांकन वापस लिए जाने के उपरांत तीनो पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। ब्लॉक अध्यक्ष श्री तौफीक आलम स0 अ0 प्रा0 वि0 जरारा  ब्लॉक मंत्री पद पर श्री सुरेश चन्द्र विमल स0 अ0 प्रा0 वि0 बरतर खास तथा ब्लॉक कोषाध्यक्ष पद पर श्री सुखवीर सिंह प्र0 अ0 प्रा0 वि0 जिमिसपुर को चुना गया।
    जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शर्मा ने तीनों नव निर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। चुनाव कार्यक्रम में यूटा के अलीगढ़ मंडल कॉर्डिनेटर श्री विक्रांत सेंगर, श्री पृथ्वी पाल सिंह जिला महामंत्री, श्री राकेश रावत जिला कोषाध्यक्ष, श्री रोहित चौधरी संयुक्त मंत्री, श्री विष्णु राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष सासनी सहित ब्लॉक सिकन्दरा राऊ के अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे। रिपोर्ट सुशील कुमार।

आज  शान्ति पूर्वक आदा  कराई पुलिस ने  जुमे की नमाज 

सिकंदराराऊ /  शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर आज सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टि गत  रखते हुए  पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा था  वहीं  पुलिस प्रशासन ने   दूसरी ओर पुराने तहसील रोड पर स्थित  जामा मस्जिद पर थाना  प्रभारी प्रवेश राणा  व क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह मय हमराह  पीएसी सहित अन्य पुलिस फोर्स तैनात था  वही प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने कहा है कि जो पूर्व मे पत्थर बाजो ने उपद्रव किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद खडा हुआ था इस मौके पर प्रमुख रूप से /प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह /है0 वीरेन्द्र सिंह व  बिपिन कुमार यादब  सहित पुलिस प्रशासन मौजूद था।


        
हाथरस जंक्शन पुलिस की शिथिलता के परेशान किसान ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुुहार
-किसान के चोरी हुआ सीमेंट के लट्ठे व तार बरामद हुआ आरोपी के घर से
-मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी घूम रहे खुले आम, दे रहे जान से मारने की धमकी
हाथरसः वीरेंद्र सिंह पुत्र कुंवरजीलाल निवासी नगला मान थाना हाथरस जंक्शन ने गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और बताया कि मेरे खेत पर गांव के ही दबंग भूमाफियाओं की नजर है, इन भूमाफियाओं से बचने के लिए खेत की चारों ओर सीमेंट के लट्ठे व तार लगवा दिए लेकिन दूसरे दि ही गांव के सतीश छोंकर, रिषभ छौंकर व पियूष छोंकर ने उक्त सभी ने हजारों रूपये कीमत के 16 सीमेंट के लटठे व ढेड कुंटल कटीले तार उखाड दिए और चोरी करने के बाद अपने घर में छिपा दिए। जिसकी शिकायत मैंने 13 अक्टूबर 2019 को कोतवाली हाथरस जंक्शन पूलिस से कि जहां कार्यरत पुलिस अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए सभी लट्ठे व तार आरोपियों के घर से बरामद कर के कोतवाली में लाकर रख दिए। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी न तो मुझे मेरा सामान प्राप्त हुआ न ही उक्त आरोपियों को पुलिस ने पकडा व सभी दबंग आए दिन मेरे बेटों को किसी झूठे मुकदमें में फसाने व जान से मारने की धमकी देते रहते हैं ताकि में केस वापस लेलूं। देखने की बात यह भी है कि जब मुकदमा दर्ज हो चुका है तो अभी तक मामले में न तो चार्जशीट दाखिल हुई ना हीं मेरा सामान मुझे दिया गया। यह देखकर तो एैसा लगता है कि पुलिस कहीं न कहीं मिली हुई है। 

सासनी के बच्चा पार्क में आयोजित हुई CAA के समर्थन में बैठक
सासनी: बच्चा पार्क पर CAA के समर्थन में आवश्यक बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष धुव शर्मा ने की। मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चौ. चन्द्रवीर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में सभी कार्यकर्ताओ को जानकारी दी, संचालन मण्डल महामंत्री प्रवीण वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा जी , जिला पंचायत सदस्य सत्यपाल सेंगर जी, कन्हैया सिंह तोमर , प्रवीण वर्मा , सोमेश सोलंकी, कांता पचौरी , आकाश वार्ष्णेय , प्रदीप गुप्ता , दीपेश वर्मा , योगेंद्रपाल सिंह दीपक शर्मा , गौरब शर्मा , रवि चौधरी , सुनीता देवी , चंचल शर्मा , के के शर्मा , श्याम सुंदर  आदि लोग उपस्थित रहे।

पुलिस ने तीन वारंटी गिरफ्तार कर जेल भेजे
सिकंदराराऊ: कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा थाना प्रभारी प्रवेश राणा और एसआई अनिल कुमार ने मय हमराही के साथ दविश देकर नरेश व शाधू पुत्र दुर्ग प्रसाद निवासी मूडा नोजरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, पुलिस के अनुसार ये तीनो लोग विभिन्न मामलो मे कोर्ट से फरार चलने की वजह से वारंट जारी किए गए थे।


       
CAA के समर्थन में हाथरस जक्शन पर आयोजित हुई द्वितीय बैठक
हाथरस: हाथरस जंक्शन मंडल पर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में एक द्वितीय बैठक ओम वाटिका मैरिज होम पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह द्वारा की गई एवं संचालन मंडल महामंत्री महेश चंद वर्मा ने किया। मंचासीन अतिथियों में मुख्य वक्ता हाथरस सांसद राजवीर सिंह दिलेर, सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर प्रमोद मदनावत, प्रमोद सेंगर, सुनीता सिंह, ठा. राजेश कुमार सिंह, चौधरी अमर सिंह जिला उपाध्यक्ष (ओबीसी), सत्येंद्र सिंह, राजेश कुमार गुड्डू, अनिल कुमार सिंह, दिनेश कुमार , डॉ हमीद खान मेंडू,रूपेश कुमार, संजीव कुमार गुप्ता संजू बाबा, गिरिजेश देवी ,विपिन अग्निहोत्री, गजेंद्र कुमार सेंगर ,राकेश कुमार वर्मा, रामगोपाल ,संजीव कुमार अग्रवाल ,डॉ शांति स्वरूप आर्य, कल्पेश शर्मा ,प्रेम नारायण, प्रशांत कुमार ,अनिल राजपूत, डॉक्टर विनोद कुशवाहा सहित मंडल कार्यकारिणी, सेक्टर संयोजक ,वूथ अध्यक्ष ,मोर्चा की कार्यकारिणी उपस्थित रही।


       
श्री संतोष कुमार हरभेजी चन्देल इण्टर कालेज में मनाया गया स्वच्छता जागरूकता पखवाडा 2020
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव महौ स्थित श्री संतोष कुमार हरभेजी चन्देल इण्टर कालेज में स्वच्छता जागरूकता पखवाडा 2020मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे हाथरस ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महौ एसपी सिंह ने भाग लिया। वही स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वच्छता पर कार्यक्रम भी पेश किये। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी दिये गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट, धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल,  विशेष चौधरी, प्रधान रीता नरबरिया, दिनेश नरबरिया, विद्यालय संस्थापक संतोष कुमार चन्देल प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार चन्देल, डा. गजेन्द्र व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।


       
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को आयोजित की बैठक
सासनी: सासनी विधुत वितरण खण्ड तृतीय सासनी पर अधिशासी अभियंता तरन वीर सिंह व एस डी ओ नगेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विधुत योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के उद्देश्य से कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ साझा मीटिंग की। जिसमें आपसी सहयोग पर भी सहमति व सुझावों को रखा गया। समय पर बिल जमा करें 31जनवरी तक आसान किश्तों पर विद्युत बिल जमा करने पर भी बल दिया गया।


       
हसायन में श्री संकट मोचन हनुमान जी एवं महा प्रभु राम लला का 16 वा प्रकाश उत्सव मनाया गया, निकली कलश यात्रा
हाथरस: हसायन में श्री संकट मोचन हनुमान एवं महाप्रभु रामलाल सोलहवां प्राकट्य उत्सव का 7 दिवसीय समारोह का आयोजन हुआ। श्री राम कथा की अमृत वर्षा 30 जनवरी से 5 फरवरी चलेगी, पंडित श्री माधव श्याम जी वृंदावन वाले कथा सुनाएंगे। जिसके चलते अंडोली में भव्य कलश यात्रा निकली गई , जिसका शुभारंभ हसायन कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया जी ने फीता काटकर किया। आरपी शर्मा प्रधानाचार्य राज्य सरकार से सम्मानित ने सभी धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की है।
रिपोर्ट यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)

शाहीन बाग दिल्ली मे वरिष्ठ  पत्रकार और कैमरा मेन के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीण पत्रकार ऐसोशिऐसन ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


सिकंदराराऊ / दिनांक 24 को दिल्ली के शाहीन बाग मे  कवरेज करने के  दोरान कुछ दोषीयों ने न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार और कैमरा मेन के साथ जमकर  मारपीट की थी जिसको लेकर पत्रकारों मे काफी आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर आज सिकंदराराऊ ग्रामीण पत्रकार ऐसोशिऐसन के समस्त पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष नीरज गुप्ता के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी विजय शर्मा को दोषीयों पर कडी कारवाई कर जेल भेजने के लिए माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि दोषीयों ने चौथे स्तम्भ  मीडिया का गला घोटने का काम किया है जिसको पत्रकार ऐसोशिऐसन कतई बर्दाश्त नही करेगी आगे कहा कि ऐसे दोशी आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी की जानी चाहिए अन्यथा पत्रकार ऐसोशिऐसन आंदोलन करने के लिए वाधय होगा इस/  मौके पर प्रमुख रूप से पवन पंडित / मनोज पंडित / अजीत शर्मा / सुशील पुंढीर / रविन्द्र यादव /विजय वर्ती पाठक / रितुराज चंचल / पंकज यादव / अखलाक भारती / संदीप पुंढीर / विनय चतुर्वेदी आदि पत्रकार मौजूद थे।




बच्चों की मामूली विवाद के चलते आपस में भिड़े परिजन, पुलिस ने शांति भंग में 6 लोगों को भेजा जेल
हाथरस: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन का कार्य कर रहे हाथरस जंक्शन पुलिस ने शांतिभंग में छह अभियुक्तों को भेजा जेल
      कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा सलेमपुर मैं क्रिकेट मैच को लेकर बच्चों में विवाद हो गया मामला इतना तूल पकड़ गया कि दोनों पक्षों से परिजन आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को शांति भंग की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।


       
सड़क दुर्घटना के आरोपियों की शिनाख्त के बाद भी पुलिस के खाली हाथ, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
हाथरस: सादाबाद क्षेत्र के गांव बहादुरपुर भूप निवासी जयप्रकाश पुत्र महेंद्र सिंह का एक्सीडेंट 7 जनवरी को गांव बरामई थाना मुरसान क्षेत्र के अंतर्गत हुआ था। जिसमें जयप्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक के भाई उदय वीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया उक्त घटना के बाद परिजनों ने अज्ञात वाहन के नाम एक शिकायती पत्र थाना कोतवाली में दिया। जब मामले को लेकर पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया तो हम लोगों ने ही छानबीन शुरू कर दी। तभी हमारे परिचित उदय वीर सिंह पुत्र सुरेश चंद ने बताया कि घटना के दौरान मैं वहीं से गुजर रहा था ,गांव पदू के कुछ व्यक्ति एक ट्रैक्टर में सवार होकर सहपऊ क्षेत्र से एक त्रयोदशी संस्कार से बापस लौट रहे थे तभी यह सड़क दुर्घटना हुई।
जयप्रकाश के परिजन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उक्त घटना की जानकारी दी साथ ही साथ आरोपी ट्रैक्टर चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई जिस पर पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


       
हसायन के हनुमान इंटर कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस
हाथरस: 25 जनवरी 2020 को नोडल केंद्र श्री हनुमान इंटर कॉलेज हसायन में 10 वां राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया । जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओ के अलावा सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने मतदान की शपथ ली । तथा मतदाता जागरूकता रैली श्री हनुमान इंटर कॉलेज से मुख्य बाजार से गुजरती हुई दीन दयाल उपाध्याय तिराहे तक पहुंची । रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर कोतवाली प्रभारी डी के सिसौदिया  एवं खंड विकास अधिकारी श्रीमती गरिमा खरे ने किया। साथ में प्रधानाचार्य आर पी शर्मा उपस्थिति रहे । रैली में ब्लॉक के  हनुमान इंटर कॉलेज के अलावा संकट मोचन इंटर कॉलेज , संकट मोचन आईo टीo आईo अंडोली ,जूनियर हाई स्कूल हसायन , श्याम बिहारी शिशु मन्दिर हसायन ,  एस० एच ० विद्यायल हसायन , एस० पी० सिंह विद्यालय  हसायन के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*


       
दूध लेकर घर वापस आ रही महिला को एंबुलेंस ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
हसायन: हसायन में दूध लेने गई महिला को एंबुलेंस ने मारी टक्कर महिला की मौके पर ही हुई मौत
सरोज देवी पत्नी सतीश चंद्र निवासी मोहल्ला जाटवान उम्र करीब 60 वर्ष शनिवार की सुबह जब वह दूध लेने बाजार गई तो घर वापस लौटते समय भरतपुर रोड स्थित गैस एजेंसी के पास पीछे से आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप सरोज देवी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि एंबुलेंस का ड्राइवर एंबुलेंस लेकर वहां से भाग गया।


       
सासनी के गांव बरसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
सासनी : 26 जनवरी 2020 को देश भर में जगह-जगह गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वही सासनी तहसील में भी गणतंत्र दिवस अलग ही अंदाज में मनाया गया।
सासनी के गाँव बरसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर युवा वर्ग के लोगों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और देशभक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया।


       
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत कार्यालय, तहसील परिसर व कोतवाली परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सासनी : 26 जनवरी 2020 को देश भर में जगह-जगह गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वही सासनी तहसील में भी गणतंत्र दिवस अलग ही अंदाज में मनाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व विद्युत विभाग और तहसील सासनी परिसर में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ उसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।


       
सासनी के प्रकाश एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्रता दिवस
सासनी: अलीगढ़ रोड स्थित प्रकाश एकेडमी सासनी में गणतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम प्रकाश एकेडमी के प्रबंधक समिति के सदस्यों एवं प्रधानाचार्य द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण के बाद मां सरस्वती की वंदना कर दीप प्रज्वलित किया गया। प्रबंध समिति के सदस्यों में रविंद्र जैन, अजय जैन, विजय आनंद शर्मा, अनामिका जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के बाद देशभक्ति की संगीत धुनों पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक डांस प्रस्तुत किए गए। इसके बाद बच्चों द्वारा हिंदी तथा अंग्रेजी में भाषण कविता पाठ सामूहिक गान एवं संगीत की धुन गिटार पर बजाई गई। अंत में एकेडमी के प्रधानाचार्य सुनील बाबू शाक्य ने सभी प्रबंध समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में आवश्यक जानकारियां दी।


       
महर्षि विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस के साथ मनाया स्थापना दिवस, सदर विधायक ने किया शुभारंभ
सासनी: महर्षि विद्या मंदिर मे रविवार को गणतंत्र दिवस के साथ वार्षिक उत्सव भी मनाया गया l कार्यक्रम मे हाथरस के सदर विधायक हरी शंकर माहौर, समाज सेवी अर्जुन सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका लालता प्रसाद, अलीगढ महर्षि स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा उपस्थित हुए l कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया  गया l  कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति का सन्देश गानों के माध्यम से दिया l कार्यक्रम का संचालन शिखा अस्थाना ने किया और प्राचार्या पूनम शर्मा ने महर्षि महेश योगी के सन्देश के विषय मे बताया गया कि जीवन आनंद है। अपने स्टॉफ के साथ सभी का धन्यवाद दिया गया।

71 वें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर *रोटरी क्लब सासनी द्वारा पूर्व माध्यमिक विध्यालय, गोपालपुर में किया गया ध्वजारोहण।* क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़या और प्रधान अध्यापिका मुन्नी पाठक ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया और छात्रों को देश के प्रति उनकी ज़िम्मेदारियों से अवगत कराया। क्लब सचिव विकास सिंह  ने विध्यालय परिसर में मौजूद छात्रों को देश के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी से अवगत कराया और समविधान के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस दौरान विध्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, बच्चों ने राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत देशभक्ति के गीत गाकर और कवितायें सुनाकर सभी उपस्थित जनसमुदाय में जोश भर दिया, वहीं अंग्रेज़ी में वक्तव्य देकर एक छात्रा ने सभी का मन भी मोह लिया। क्लब की ओर से बच्चों को *क्लिप बोर्ड, पेन, कलर्स, बिसकिट, आदि* का वितरण किया गया। इस दौरान रो. विमल वार्ष्णेय, रो. साकेत गुप्ता, रो. उत्तम वार्ष्णेय, , रो. आकाश वार्ष्णेय, रो. विमल शर्मा, रो. दिलीप अग्रवाल, रो. राज कुमार अग्रवाल, रो. प्रभात वार्ष्णेय, रो. अशोक कुमार पाठक, आदि रोटेरीयंस ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा को बड़ाया।


प्रकाश एकेडमी के विद्यार्थियों ने पानीपत में हुई प्रतियोगिता में जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल
सासनी: आगरा अलीगढ़ रोड स्थित प्रकाश एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा प्रदेश के पानीपत स्थित डीजे गोयंका पब्लिक स्कूल में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लिया। प्रतियोगिता 18-19 जनवरी को हुई।
जिसका उद्घाटन हरियाणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल जी द्वारा किया गया। चैंपियनशिप ओलंपिक बोर्ड के डायरेक्टर संदीप भल्ला के नेतृत्व में हुई। प्रतियोगिता में प्रकाश एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इनसे बैडमिंटन के बालिका वर्ग में मान्यता शर्मा ने गोल्ड, बालक वर्ग में अर्पित शर्मा गोल्ड पदक हासिल किया। अभिषेक ने कबड्डी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। खो-खो में राज पाठक, मयंक सेंगर, ललितेश कुमार तथा बालिका वर्ग में आयशा वार्ष्णेय, व रिशा सिद्धकी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। क्रिकेट के 14 वर्षीय बालक वर्ग में धैर्य गुप्ता, मोहम्मद हसन, राहुल कुमार, मिलन ठाकुर तथा दीपेंद्र तोमर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन सभी उपलब्धियों के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य मैनेजमेंट कमेटी के साथ-साथ प्रीति उपाध्याय का बहुत बड़ा योगदान रहा। जिनके नेतृत्व कोचिंग में बच्चों को इतना बड़ा मुकाम हासिल हुआ तथा अब यह बच्चे अप्रैल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियों में अपने कोच प्रीति उपाध्याय के साथ जुट गए हैं। इस उपलब्धियों के कोच प्रीति उपाध्याय को प्रधानाचार्य सुनील बाबू शाक्य, मैनेजमेंट कमेटी तथा पूरे स्टाफ ने बधाई दी तथा आगे होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।


       
यूटा की ब्लॉक इकाई हाथरस जंक्शन में चुनाव हुआ संपन्न, सफदर अल्वी ब्लॉक अध्यक्ष, यतेंद्र कुमार ब्लॉक मंत्री एवं दिलीप कुमार बने कोषाध्यक्ष
हाथरस: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) जनपद हाथरस की ब्लॉक इकाई हाथरस जक्शन का निर्वाचन प्राथमिक विद्यालय हाथरस जंक्शन में चंद्रवीर सिंह चुनाव पर्यवेक्षक एवं श्याम सुंदर शर्मा ब्लॉक संयोजक सिकंदराराऊ की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष तीनों पदों के चुनाव हेतु केबल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ। तीनों ही नामांकन पत्र वैध पाए गए। सफदर अल्वी सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंडू को ब्लॉक अध्यक्ष, यतेंद्र कुमार सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला अडू को ब्लॉक मंत्री एवं दिलीप कुमार सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खाड़ारति को निर्विरोध ब्लॉक कोषाध्यक्ष चुना गया। तीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। चुनाव कार्यक्रम के अवसर पर पृथ्वीपाल सिंह जिला मंत्री, राकेश रावत जिला कोषाध्यक्ष, विक्रांत सेंगर अलीगढ़ मंडल कोऑर्डिनेटर, महेश बघेल संगठन मंत्री, विष्णु राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष सासनी सहित ब्लॉक हाथरस के विनीत कुमार, आशीष सिंह, रजनी, प्रेमलता, शोभा कुमारी, संदीप सिंह, विनय, यादराम, कल्पना, बृजेश आदि लोग उपस्थित रहे।

20 दिसंबर को कस्वा मे हुए बवाल के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

सिकन्दराराऊ / कस्वा मै हुए एन आरसी और सीऐ के विरोध मे पुलिस फोर्स पर  पत्थरबाजी करने  के  मामले में  कांग्रेस नेता नवेद खान को  पुलिस ने  गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं कांग्रेस नेता के  समर्थन में काफी व्यापारी नेता पहुंचे थे ।
पुलिस अधीक्षक के चार्ज  लेते ही पुलिस ने नागरिक ता संशोधन कानून के विरोध में रैली के दौरान हुए पत्थरबाजी के आरोपियों की गिरफ्तारी की लिऐ पुलिस को निर्देश।


      
27 जनवरी को पीसी बागला इंटर कॉलेज में दिव्यांगजनों को बांटे जाएंगे उपकरण
हाथरस: पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के सौजन्य से नगर पालिका परिषद हाथरस एवं कल्याणम करोति संस्थान मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दिव्यांग भाइयों की निस्वार्थ विशाल निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर आयोजन के लिए बैठक नगर पालिका परिषद हाथरस पर पंडित आशीष शर्मा के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में दिव्यांगों को आवश्यक तत्व एवं सहायक उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में कार्यक्रम संयोजक पंडित उपेंद्र शर्मा ने बताया कि दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन 27 जनवरी 2020 को पीसी बागला इंटर कॉलेज हाथरस में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांग भाइयों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर कैलिपर्स वैशाखी एवं सहायक उपकरण आदि का वितरण निशुल्क रूप से किया जाएगा।


       
 मतदाता दिवस के मौके पर हाथरस के तहसील सादाबाद में स्कूली छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर दिया संदेश सादाबाद एसडीएम रामजी मिश्र ने छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई साथ ही रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।*


*रिपोर्ट-धीरज चन्देल*

हाथरस हसायन के गांव हैदलपुर तिराहे से आज 24.1.20 को 16:00  बजे चन्द्रपाल पुत्र बाबूलाल निवासी हैदलपुर को 21 पव्वे  देसी शराब के साथ हैदलपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
इसका मुकद्दमा अपराध संख्या 13/20 धारा 60 थाना हसायन में पंजीकृत हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम तेजेन्द्र प्रताप सिंह, अनुराग सिंह,अवनीश ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*

हसायन पुलिस  द्वारा हाथरस एसपी के आदेश निर्देशानुसार  अपराधी सट्टेबाजों जुआरियों की धरपकड़  के निर्देश पर चलाए जाने बाले अभियान को लेकर  थाना क्षेत्र के गांव  बपन्डई गांव के बराबर एक बाग के पास जुआरी जुआ खेल रहे थे जिसकी सूचना  कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया को हुई इन के निर्देश पर एसआई तेजेंद्र प्रताप सिंह अरुण कुमार दुबे अपने हमलों के साथ छापा मारा जिसमें दो जुआरी नवल किशोर पुत्र मोहनलाल नरेश पुत्र कुमार पाल को पकड़ा अन्य जुवारी भाग जाने में सफल रहे इनके पास से ₹630 व ताश की गड्डी में बरामद की गई अन्य जुवारी भाग जाने में सफल रहे।

सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए आज   पुलिस  ने अदा  कराई शान्ति पूर्वक जुमे की नमाज 

     सिकंदराराऊ /  शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर आज सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए  पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा था  वहीं  पुलिस प्रशासन ने   दूसरी ओर पुराने तहसील रोड पर स्थित  जामा मस्जिद पर थाना  प्रभारी प्रवेश राणा  व क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह मय हमराह  पीएसी सहित अन्य पुलिस फोर्स तैनात था  वही प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने कहा है कि जो पूर्व मे पत्थर बाजो ने उपद्रव किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद खडा हुआ था इस मौके पर प्रमुख रूप से सीओ डाक्टर राजीव कुमार  /प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह / एस श्याम पाल सिंह तथा प्रेमनाथ सिह अरविंद कुमार बिपिन कुमार यादब  सहित पुलिस प्रशासन मौजूद थे।।


       
 हाथरस पुलिस ने तीन अंतर जनपदीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, लगभग 8 लाख रुपए कीमत का 73 किलो गांजा किया बरामद*


*हाथरस: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के नेतृत्व में कार्य कर रही हाथरस गेट पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो गाड़ियों में 73 किलो गांजा बरामद हुआ है। जो कि उड़ीसा से खरीद कर हरियाणा आदि क्षेत्र में बेचा करते थे। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है।*

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम
हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत राम चंद कन्या इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका श्रीमती सालनी पाठक द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही बताया कि बेटियां हमारे समाज को जोड़ती हैं।


       
बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को पालिकाध्यक्ष ने किया सम्मानित
हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पांचवी वर्षगांठ पर बागला जिला अस्पताल में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा तथा नगर पालिका परिषद द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना मेरी बेटी मेरा अभिमान के अंतर्गत बेटियों को जन्म देने वाले माता पिता को बेटी के जन्म प्रमाणपत्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।।नगर चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि बेटियां हमारे समाज को जोड़ती हैं तथा बिना बेटियों की समाज आगे नहीं बढ़ सकता। इस मौके पर जिला संयोजिका श्रीमती शालिनी पाठक, समाजसेवी मधु शंकर अग्रवाल, अधिवक्ता गौरव अग्रवाल, ललित शर्मा, नीरज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

किसानों तक पहुंचकर चौपाल लगाकर बताई गाड़ियों की खूबियां
हाथरस: महिंद्रा एवं चौपाल सागर हाथरस दुवारा सयुंक्त रूप से ग्राम लुटसान में किसानों के बीच पहूच कर ग्राहक दिवस का आयोजन किया। जिसमें उनकी सुविधा अनुसार गाड़ियों की प्रदर्शनी की गई। जिसमें किसानो, आढ़तियों एवं अन्य व्यापारियों ने जानकारी प्राप्त की।
 इस ग्राहक दिवस आयोजन की लोगों ने खूब सराहना की क्योंकि इस तरह का आयोजन किसानों के बीच में आकर उनकी सुविधा अनुसार किया गया। इस मौके पर महिंद्रा एवं आई टी सी के अधिकारी अनुपम पांडे , रिंकू शर्मा, ऋषि सक्सेना , आशीष , अनुराग आदि मौजूद रहे।


       
जक्शन क्षेत्र के गाँव दरियापुर स्थित प्रीति नेत्र गैस्टहाउस मे कवि भोजराज सिंह भोज का सम्मान समारोह किया गया                             
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव दरियापुर निवासी भोजराज सिंह भोज को प्रदेश सरकार द्वारा हिन्दी साहित्य श्रीधर पाठक पुरुष्कार मिलने पर क्षेत्र के लोगों व प्रधानो द्वारा उनका स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे सदर विधायक हरीशंकर माहोर ने भोजराज सिंह भोज का प्रतीकचिन्ह व शाल पहनाकर सम्मान किया। आयोजको द्वारा विधायक का भी प्रतीक चिन्ह व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
 इस अवसर पर शंकरपुर दरियापुर प्रधान विष्णु ब्रजेश प्रधान अर्जुन सिंह छोटेलाल मनोज महावीर राजेश गुड्डू मदन फौजी प्रमोद मदनावत सत्यपाल सिंह आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।H

सासनी: सासनी  पंचायती राज विभाग द्वारा फिट इंडिया मुममेंट के तहत सासनी के एल जैन इंटर कालेज में सीडीओ आरबी भास्कर व प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन, यतेन्द्र कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, प्रेमचन्द्र ग्राम विकाश अधिकारी ने छात्रों की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और कस्वा में होकर विजयगढ़ रॉड नानऊ से होते हुए निकाली गई।       
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


       
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी में जुटा नगर पालिका परिषद, विद्याथियों को ऐप के बारे में दी जानकारी
हाथरस: स्वच्छता के मामले में शहर की क्या हालत है इसको लेकर सर्वेक्षण टीम हाथरस में कभी भी आ सकती है। लेकिन शहर अभी सर्वेक्षण के लिए तैयार नहीं हुआ। एक लाख से ज्यादा की इस आबादी वाले शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक देने के लिए अभी तक केवल कुछ ही लोगों ने हिस्सा लिया है अाैर शहर के सफाई के हालात को लेकर अपने जवाब दिए हैं। परिषद भी फीडबैक ज्यादा करवाने के लिए जगह-जगह प्रचार प्रसार कर रहा है ।
इसी क्रम में शनिवार को हाथरस के पीसी बागला महाविद्यालय में नगर पालिका चेयरमैन की अध्यक्षता में डिग्री कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं सहित एक गोष्टि हुई जिसमें ऐप व ss2020 के बारे में बताया।
-----

कस्बा निवासी 14 वर्षीय किशोर वीते कल शुवह से संदिग्ध परिस्थिति मे गायब

सिकंदराराऊ / कस्बा मे वीते कल शुवह से  किसी काम से गया किशोर संदिग्ध परिस्थिति मे हुआ गायब किशोर के पिता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर सरबर हुसेन पुत्र सफदर अली उम्र 14 वर्षीय निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला  तुरजी  वीते कल शुवह  घर से कस्बा मे किसी काम से गया हुआ था जोकि आज  शाम तक घर वापस नही लोटा है वहीं किशोर के परिजनो ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है वहीं तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए आज   पुलिस  ने अदा  कराई शान्ति पूर्वक जुमे की नमाज 
 सिकंदराराऊ /  शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर आज सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए  पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा था  वहीं  पुलिस प्रशासन ने   दूसरी ओर पुराने तहसील रोड पर स्थित  जामा मस्जिद पर थाना  प्रभारी डीके सिसोदिया व क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस फोर्स तैनात था  और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद खडा हुआ था इस मौके पर प्रमुख रूप से  /क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह / कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया सहित पुलिस प्रशासन मौजूद था।

पत्थर वाजी मे शामिल एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

सिकंदराराऊ / कस्बा मे 20 दिसंबर को जुमे की नवाज के दोरान पूर्व हिंसा मे  caa को लेकर हुये बबाल के आरोपी पत्थर वाजी मे शामिल फरमान पुत्र इरशाद निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला दमदमा के   एक आरोपी  को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


        
महीनों बीत जाने के बाद भी दुष्कर्म के आरोपी घूम रहे खुलेआम
- पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
- पुलिस अधीक्षक ने सभी नामजद आरोपियों की reकुर्की आदि कराने का दिया आश्वासन
हाथरस: चंद्रभान पुत्र राम खिलाड़ी निवासी पेंठगांव मुरसान के साथ गांव के ही छह नामजद लोगों ने करीब 2 माह पूर्व मारपीट व धारदार हथियारों से हमला किया जिससे चंद्रभान गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की और बद नियत से अपने घर में खींच ले गए और चार नामजद आरोपियों ने बलात्कार भी किया। चंद्रभान ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने चंद्रभान की पत्नी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन चंद्रभान के साथ हुई मारपीट  की कोई रिपोर्ट नहीं लिखी। दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस उन आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही। जबकि दो आरोपियों ने इस मुकदमे से जमानत भी करा ली है पीड़ित चंद्रभान चल नहीं सकता तो खिसकते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
     चंद्रभान ने बताया कि 31 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे प्रार्थी को उसके ही गांव के ही युवक अपने हाथों में लिए बंदूक, धारदार हथियार, लाठी तमंचे से लैस होकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिसमें चंद्रभान को काफी गंभीर चोटें आई और प्रार्थी को बचाने आई उसकी पत्नी हरदेवी को बदनीयत से पकड़कर अश्लील हरकत की थी और पत्नी को खींच कर उक्त लोग अपने घर ले गए और हथियार के बल पर चंद्रभान की पत्नी के साथ बलात्कार किया। उक्त मामले की शिकायत पुलिस को की गई पुलिस ने चंद्रभान की पत्नी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले को लेकर महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया।
चंद्रभान का आरोप है कि पुलिस की सांठगांठ से वह सभी नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मामले में फैसला करने का दबाव बना रहे हैं।
    शुक्रवार को चंद्रभान अपनी पत्नी के साथ जमीन पर रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले में न्याय की गुहार लगाई है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि वह नामजद आरोपी पकड़े नहीं गए तो पुलिस उनके खिलाफ कुर्की आदि की कार्यवाही करेगी।


        
23 जनबरी को आगरा के मीना बाजार में आयोजित होने वाली जनसभा के लिए किया मंथन
हाथरस: आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में 23 जनबरी को आयोजित होने वाले भाजपा की विशाल जनसभा मैं अधिक से अधिक संख्या में हाथरस के भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की तैयारियों में भाजपा के नगर अध्यक्ष ने एक बैठक भाजपा कार्यालय पर आयोजित की जिसमें नगर के तमाम पदाधिकारी व नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा मौजूद रहे बैठक में 23 जनवरी को आयोजित होने वाली जनसभा में किस प्रकार अधिक से अधिक भाजपाई वहां मौजूदगी दर्ज कराएं इस पर चर्चा हुई किस-किस बाढ़ में कहां-कहां बसें खड़ी होंगी उस पर भी गहन चर्चा हुई नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया की नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में एक जनसभा माननीय गृह मंत्री अमित शाह आयोजित करेंगे जिसमें प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।


       
नव युवा चेतना ट्रस्ट का हवन यज्ञ के साथ हुआ शुभारंभ
सासनी: सासनी के गांव भोजगढ़ी में नव युवा चेतना ट्रस्ट का आज हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ। जिसमें संस्था के संस्थापक पूरन चौधरी व सचिव रवि चौधरी ने नव युवा शक्ति के प्रोत्साहन को समर्पित  इस ट्रस्ट को संचालित किया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह, सुरेंद्र पाल शर्मा कबाड़ी बाबा, रामपाल सिंह नेताजी, योगेंद्र सिंह, योगंश चौधरी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं महिला व पुरुषों ने भी भाग लिया।
 इस मौके पर अनिल, सरजु, प्रदीप, नौरंगीलाल, दिव्यांश, रमेश चंद्र उपाध्याय, मलखान सिंह चौधरी, दिगंबर सिंह, अनीता देवी, काजल, कृष्णा, बंदना, गिर्राज देवी आदि मौजूद थे।


       
आगरा में 23 जनवरी को आयोजित होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए बैठक कर हुआ मंथन
हाथरस: भारतीय जनता पार्टी हाथरस जंक्शन मंडल की एक बैठक पंचायत घर हाथरस जंक्शन पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह ने की एवं संचालन मंडल महामंत्री महेश चंद वर्मा एवं योगेश कुमार ने किया।
      बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिशंकर राना भूरा पहलवान उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया की नागरिकता कानून 2019 के समर्थन में 23 जनवरी को आगरा मे कोठी मीना बाजार मैदान पर होने जनसभा की जानकारी दी और बताया इस सभा को देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी संबोधित करेंगे कार्यक्रम का संयोजक प्रमोद मदनावत को बनाया गया ।
      इस अवसर पर जिलाध्यक्ष द्वारा मंडल की नवनियुक्त पूरी टीम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष सचिन कुमार ,रूपेश कुमार, रवि राजपूत, इंद्रपाल सिंह, मंडल मंत्री गोपाल सिंह ,गजेंद्र सिंह सेंगर, मधु बघेल, अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, अनिल कुमार सिंह ,ठाकुर राजेश कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार कुशवाहा, राजेंद्र कुमार रिंकू, श्रवण कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार  सहित भाजपा के अनेक समस्त सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


भारतीय जनता पार्टी मीतई मंडल की बैठक कोमल कांपलेक्स पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय ने की एवं संचालन नीरेश कुमार सिंह ने किया।
        बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रज प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दुर्गेश नंदिनी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में 23 जनवरी को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर होने वाली जनसभा में सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है। जनसभा को माननीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से नीरज कुमार, गगन शर्मा, अशोक कुमार, शिवम भारद्वाज, देवेंद्र चौहान, डॉक्टर हरी कुमार, राकेश शर्मा , अमरनाथ अग्निहोत्री, नानक चंद पचौरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बारिश व तेज हवाओं ने बढाई  सर्दी झमाझम हो रही बारिश से अन्न दाता की मुश्किलें वढी

हाथरस/ सिकंदराराऊ / वुधवार  की रात से गड़गड़ाते बादलों ने बरसना क्या शुरू किया ठंड से लोग ठिठुर उठे । हालात कुछ ऐसे बन गये कि अचानक मौसम के द्वारा ली गई करबट से लोग जहां घरों में कैद हो कर रह गये वहीं पशु पक्षी तक ठंड की ठिठुरन के चलते अलोप से हो गये । मौसम में हुये बदलाब और सर्दी की सिरहन को देख अधिकांश लोग अपने घरों में ही कैद हो गए।बच्चे स्कूल कॉलेजों में भी नही जा सके बच्चे।जल भराव व कीचड़ की दिक्कत भी बनी बड़ी समस्या।एक ओर किसानों को जहां वारिश से सुकून हुआ बहीं तेज हवाओं से फसलों को काफी नुकसान भी हुआ।गुरुवार को  हुई वारिश से किसानों को काफी हद तक फायदा हुआ लेकिन वहीं  सुबह से शाम तक जारी बरसात से लोगों को नुकसान ही नुकसान है आलू  खेती में पानी भर जाने से आलू की फसल ।काफी इलाकों मे खराब होने की कगार पर  है तो वही   ठंड इतनी बढ़ गयी है कि लोग घरों बाहर निकल ही नही रहे हैं ठिठुरन काफी बढ़ गयी है। जिससे लोगों को  समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


       
हाथरस/  सिकंदराराऊ  अपर आयुक्त ड्रग ने अगसौली में छापामारा, भारी मात्रा में दुकान से दवा बरामद
वुधवार की दोपहर में अपर आयुक्त ड्रग एस.के. चौरसिया ने प्रदेश स्तर पर अवैध दवा का कारोवार करके लोगो के जीवन से खिलवाड कर रहे दुकानदारों के खिलाफ  छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिसको लेकर कासगंज के डीआई रमेश चन्द, एटा, हाथरस के डीआई  दीपक कुमार तथा अलीगढ के डीआई हेमेन्द्र कुमार चौधरी तथा एसडीएम विजय शर्मा के साथ  शिकायत के आधार पर संयुक्त रूप से अपर आयुक्त एस.के. चोरसिया ने अगसौली चौराहे स्थित अर्जुन सिंह की दुकान पर छापा मारा। जहां से लगभग चार बोरा दवा विना लाइसेंस के रखी हुयी मिली। जिसको ड्रग अपर आयुक्त ने जब्त कर लिया और उसको बोरों में भरकर कोतवाली पर आ गये जहां से कुछ दवाओं के सैम्पलों को जांच के लिये लैवोट्ररीज भेजा है। ड्रग अधिकारियों द्वारा की गयी छापामार कार्यवाही को लेकर अगसौली में हडकम्प मच गया और अनेक दुकानदार अपनी अपनी दवा की दुकानों को बंद करके भाग जाने में सफल रहे है।
अपर आयुक्त ड्रग एस.के. चौरसिया ने बताया है कि प्रदेश स्तर पर अवैध रूप से दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते अगसौली चौराहे से तीन ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ छापा मार कार्यवाही करके अर्जुन कुमार की दुकान से भारी मात्रा में दवा मिली है।
 रिपोर्ट --- सुशील कुमार 


       

सिकंदराराऊ बवाल के आरोपी पत्थरबाजों को शीघ्र किया जायेगा गिरफ्तार: एसपी
नवागुंतक पुलिस अधीक्षक गौरव भंसवाल ने वुधवार की दोपहर में अचानक कोतवाली का निरीक्षण किया जहां पर सभी व्यवस्थायें ठीक मिली जिनको देखकर एसपी ने संतोष जताया। वही कोतवाली में हो रहे नवनिर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की बात कही तथा उक्त कार्य के लिये प्रयाप्त मात्रा में बजट होने की बात भी एसपी ने कही।
वही एक सवाल के जवाब में एसपी गौरव भंसवाल ने कहा कि गत माह सिकंदराराऊ में सीएए के विरोध को लेकर हुये बबाल प्रकरण में वीडिओ व फोटोग्राफी के आधार पर चिन्हित किये गये पत्थरबाज आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगा। और उनको शीघ्र छापामार कार्यावाही के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दे दिये गये है।
वुधवार की दोपहर में नवागुंतक एसपी गौरव भंसवाल ने अचानक कोतवाली पर आकर निरीक्षण किया और उन्होने इस दौरान वैरक, मालखाना, हवालात, कम्प्यूटर रूम, सहित पूरे कोतवाली परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।
रिपोर्ट--- सुशील कुमार 

ट्रक हो गया था ऐआर टी ओ के आदेश के बाद थाने से समन शुल्क जमा करने के बाद रिलीज : थाना प्रभारी डीके सिसोदिया

सिकंदराराऊ /  कोतवाली के पास सड़क किनारे  खड़ा हुआ ट्रक की गायब होने की खबर समाचार पत्र मे सुर्खीयां विखेर रही है तो वही कोतवाली पुलिस इस मामले को  कुछ अलग वता रही है वहीं आज छपे समाचार पत्र मे दर्शाया गया है कि 21 नवंबर को  ट्रक को कासगंज रोड से ऐआर टी ओ ने सीज करके कोतवाली   पुलिस के सुपुर्द  किया था लेकिन ट्रक कोतवाली के वहार से गायब है वताया गया है कि  कामा  ( भरतपुर निवासी नसरू पुत्र अडीमल ने एसपी को शिकायती पत्र मे उल्लेख  किया था कि  उनका  बेटा जुवैद ट्रक चालक है जोकि ऐआर टी ओ ने हाथरस रोड से 21 नवंबर को ट्रक को सीज करके कोतवाली  पुलिस की सुपुर्दगी मे खडा कर दिया था जिसके बाद कोतवाली से ट्रक गायब है वहीं इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया से की गई तो उन्होंने ऐसी ट्रक गायब होने की  घटना को सिरे खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नही है 21 नवंबर को एआरटीओ हाथरस ने एक ट्रक को ओवर लोडिंग के चलते पकडा था जिसमे गिट्टी भरी हुई थी जिसको एआरटीओ ने सीज भी  किया था उसके बाद थाने के वहार ट्रक को खड़ा किया था और ऐआर टी ओ के आदेश पर ट्रक चालक और मालिक ने ट्रक का  77500 रूपये समन शुल्क जमा करने वाद ट्रक को थाने से रिलीज कराया था हमने  ना गाड़ी का चालाक पकड़ा है ना गाड़ी मालिक पकड़ा है।


       
वाटर वर्क्स कॉलोनी का नाम परिवर्तित कर जननायक कर्पूरी ठाकुर मार्ग रखा गया
हाथरस: नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों का नाम परिवर्तित करके महापुरुषों व संतों के नाम पर किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को नगर पालिका परिषद चेयरमैन आशीष शर्मा ने वाटर वर्क्स कॉलोनी रोड का नाम परिवर्तित करके जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा जिसके चलते सविता समाज के प्रबुद्ध जनों ने चेयरमैन आशीष शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही साथ उन्हें आशीष देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


       
हाथरस:-पिता की ननिहाल में 22 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर पेड़ लटका हुआ देखकर ग्रामीणों में मंचा हड़कंप। सूचना के बाद मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
       आपको बता दे मामला जिले के थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के महमूदपुर ब्राह्मण का है। जिले थाना कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नवीपुर छोटुआ के रहने वाले सत्यप्रकाश की गांव महमूदपुर ब्राह्मण में ननिहाल है। बुधवार की सुबह तड़के सत्यप्रकाश के 22 वर्षीय पुत्र बन्टी का शव पिता की ननिहाल में गांव के बाहर पेड़ पर संधिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया। वंही पेड़ पर बन्टी का शव लटका हुआ मिलने की सूचना पाकर परिजन व थाना कोतवाली चंदपा पुलिस मौके पर पंहुच गई। -वंही थाना कोतवाली चंदपा पुलिस ने बन्टी के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आत्महत्या व हत्या दोनों पहलुओं को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइट:-सिद्धार्थ वर्मा - अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस।
बाइट:-जंगल सिंह - मृतक बन्टी का रिश्तेदार।


       
भारत विकास परिषद् ने मनाया मकर संक्रांति पर्व
हाथरस: भारत विकास परिषद सासनी शाखा द्वारा भगवान सूर्य के उत्तरायण होने के उपलक्ष में गंगा मंदिर सासनी पर खिचड़ी वितरण किया गया। शाखा पदाधिकारियों द्वारा नगर वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी गई। मंदिर में खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, नरेश चंद्र वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, देवकीनंदन उपाध्याय, नीरज, विवेक उपाध्याय, देवकीनंदन उपाध्याय, राजू, सुरेंद्र आदि लोग मौजूद थे।

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर *रोटरी क्लब सासनी द्वारा 14 जनवरी 2020 को खिचड़ी का वितरण* गांधी चौक, सासनी में कराया गया, जिसमे क्लब के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। *क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने मकर संक्रांति पर खिचड़ी का महत्व बताते हुए बताया कि चावल को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है और काली दाल को शनि का प्रतीक, वहीं दूसरी ओर हरी सब्जियां बुद्ध से संबंध रखती है और ऐसा माना जाता है कि खिचड़ी की गरमाहट इंसान को मंगल और सूर्य से जोड़ती है इसलिए इस दिन खिचड़ी खाने से राशि में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है।* कार्यक्रम के दौरान खिचड़ी वितरण के साथ सभी साथियों ने सामूहिक खिचड़ी भोज भी किया। सचिव विकास सिंह, विमल वार्ष्णेय, निर्देश चंद वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, कुलदीप सिंह, विमल शर्मा, राज कुमार अग्रवाल, प्रभात वार्ष्णेय, हिमांशु गर्ग,  अंकुर जैन, अम्बुज जैन, दीपक वार्ष्णेय, मनोज वर्मा, सुशील गुप्ता, दिलीप अग्रवाल आदि रोटेरियन्स ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।


       
शहर के प्रमुख मसाला फैक्टरी पर पुलिस ने मारा छापा, कॉपीराइट एक्ट में हुआ मुकदमा दर्ज
- खटाई के ब्रांड की नकल कर सप्लाई करते थे घटिया सामग्री
- ट्रेडमार्क होल्डर ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट ,एक को पकड़ा
हाथरस: हाथरस के प्रमुख मसाला व्यवसाई श्री चौमुख नाथ ट्रेडिंग कंपनी तरफरा रोड पर सोमवार को पुलिस ने छापा मारा, जहां ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट पैकिंग रैपर व कच्चा माल हुआ बरामद।
     कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला नगला तुंडला निवासी पूनम देवी पत्नी कमल सिंह ने कोतवाली सदर में एक मसाला व्यवसायी चौमुखा नJ नाथ ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कि उक्त ट्रेनिंग कंपनी के संचालक अनिल कुमार, सुनील कुमार आदि उनकी कंपनी गौरव आमचूर भंडार व गौरव मसाला उद्योग की नकल कर हुबहू उन्हीं के जैसे रैपर तैयार कर घटिया प्रकार के मसाले पैकिंग करा  कर अन्य जनपदों में बेचे रहे थे। तहरीर देने के बाद पुलिस ने तरफरा रोड स्थित श्री चौमुख नाथ ट्रेडिंग कंपनी में छापा मारा तो वहां फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लिया साथ ही उनके कार्यालय में रखें गौरव आमचूर भंडार के नकली रैपर भी बरामद किए।

हर वर्ष की भांति शिवरात्रि महापर्व पर आयोजित होने वाले शिवशक्ति जागरण यात्रा 2020 के आयोजन को लेकर एक बैठक डॉ प्रदीप गर्ग के आवास पर मनोज वार्ष्णेय की अध्यक्षता तथा अलकेश यादव के संचालन में सम्पन्न हुई बैठक के दौरान आयोजक मंडल, कोष समिति, संग्रह टोली, प्रचार समिति, संपर्क टोली तथा संरक्षक मंडल का गठन किया गया ।

बैठक के दौरान डॉ प्रदीप गर्ग को कोष व्यवस्थापक तथा शिवदत्त उपाध्याय को कोष निरीक्षक के दायित्व पर सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया आयोजक मंडल में अलकेश यादव ,भोला ठाकुर ,मनोज वार्ष्णेय, निर्मल दास,मुकुल गुप्ता, अमितोष राठी, विवेकशील राघव, निशान्त चौहान,धर्मेंद्र सिसोदिया, विवेक यादव,सचिन पुंढीर, विपिन लाल आदि
संग्रह टोली -डॉ प्रदीप गर्ग, मनोज वार्ष्णेय, विवेकशील राघव, पारस गुप्ता, मुकुल गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय, निर्मल दास, धीरज वार्ष्णेय, अलकेश यादव, भोला ठाकुर,संतोष यादव आदि को मनोनीत किया गया
कोष व्यवस्था पर डॉ प्रदीप गर्ग ने नगर एवं क्षेत्र के सभी दानदाताओं को अनुरोध किया कि संग्रह टोली के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को दान न दें ।
संग्रह टोली को दिए गए दान की आय व्यय का विवरण दानदाताओं को जागरण यात्रा सम्पन्न होने के बाद उपलब्ध करा दिया जाएगा सम्पूर्ण समितियों का उद्देश्य जागरण यात्रा को भव्य एवं पारदर्शी बनाना है
शिवशक्ति जागरण यात्रा का स्वरूप अभूतपूर्व होगा ।
बैठक के दौरान विजयप्रताप सिंह, अतुल चौहान,रानू चौहान, दिलीप ठाकुर, धर्मेंद्र टाइगर, अखिल वार्ष्णेय, रोहित वाल्मीकि, अतुल यादव, चक्रवीर यादव, पिंटू यादव, गुल्ला यादव, गौरव सिसोदिया, मनोज ठाकुर, विपिन यादव आदि सहित दर्जनों शिवभक्त मौजूद थे ।



महर्षि विद्या मंदिर सासनी हाथरस मे आज दिनांक 12.01.2020 को परम पूज्यनीय महर्षि योगी जी और  स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन ज्ञान युग दिवस के रूप मे मनाया गया l इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती पूनम रानी शर्मा जी ने विधि एवं न्याय के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना विषय पर संस्था द्वारा प्रदत्त  भाषण का वाचन  किया l इस अवसर पर विद्यालय की  सभी  शिक्षकाये उपस्थिति रही  | कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु पूजा के साथ हुआ उसके बाद सभी ने भावातीत ध्यान का अभ्यास किया l महर्षि जी ने विश्व को सुखी, शांत और स्वस्थ रहने का सरल तरीका बताया- भावातीत ध्यान l जिसका प्रत्येक मनुष्य को दिन मे दो बार  निरंतर अभ्यास करना चाहिएl  इससे मनुष्य की चेतना शुद्ध होती है  और उसके अंदर कार्य  करने की सकारात्मक ऊर्जा विकसित होती है l

सड़क हादसे मे बाइक सवार युवक हुआ घायल

सिकंदराराऊ/ कोतवाली  क्षेत्र के अगसोली चौराहे पर हुई टक्कर  मथुरा से आ रही टूरिस्ट ट्रैवलर गाड़ी ने बाइक  सवार युवक को रोंदा जिसमे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप  घायल हो गया घटना सूचना मिलने पर  मौके पर अगसोली पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पंहुच  गये और  घायल को सीएचसी मे भर्ती कराया।

हाथरस हसायन के मोहल्ला कोलियांन में आज दिनांक 12/01/2020  को समय 17:30 बजे अभियुक्तगण 1. होरीलालs/o लाल सिंह  मो0 शिषग्रान 2. अर्जुन s/o मुन्नालाल निवासी मो0 कोलीयन  3. सुजीत कुमार शर्मा s/o यज्ञदत्त शर्मा मो0 किला खेड़ा 4. अजयपाल s/o गंगाप्रसाद निवासी मो0 कोलियान कस्बा व थाना हासायन को जुआ खेलते वक्त गिरफ्तार किया गया 3200 रू. व 52 पत्ते ताश बरामद किए गए। जिसके संबंध में थाना पर मु0 अ0 सं0 04/2020 अन्तर्गत धारा 13 G Act  पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने वाली  पुलिस टीम- तेजेन्द्र प्रताप सिंह, रामाधार यादव, अनुराग, अरविंद,दीपक।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*


       
आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला 26 वर्षीय युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी
हाथरस: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला अलिया में सुबह 6:00 बजे करीब ग्रामीणों को आम के बाग में आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला एक 26 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी।
भानु प्रताप पुत्र कन्हैया सिंह निवासी नगला अलिया जोकि पिछले कुछ वर्षों से लिवर की बीमारी से त्रस्त था। जिसका की उपचार प्राइवेट चिकित्सालय में चल रहा था, रविवार की रात्रि 10:00 बजे भानु प्रताप शौच के लिए खेत में गया, जहां से वह नहीं लौटा, भानु प्रताप के परिजनों ने उसे ढूंढा तब जाकर भानू के बड़े भाई को उसका शव आम के बाग में आम के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


       
राशन डीलर की मनमानी के आगे ग्रामीण वेबस, जिला पूर्ति अधिकारी से की शिकायत
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव खौडारती मे राशन डीलर की मनमानी के चलते ग्रामीण काफी परेशान है, ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर द्वारा उन्हें सरकारी बजट से कम गेंहू दिया जा रहा है, ग्राम प्रधान का आरोप है कि राशन डीलर द्वारा पात्र लोगो के कार्ड नही बनबाए गए है ,और अपात्र लोगो के राशन कार्ड बनाकर धांधली कर रहा है,जिसकी शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से भी की जा चुकी है लेकिन फिर भी राशन डीलर द्वारा मनमानी की जा रही है।


       
रजवाहा की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न
हाथरस: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव लडाबली व पहाडपुर के किसानों की फसल  रजवाह की पटरी कटने से जलमग्न हो गयी। जिसके कारण किसानों को काफी  नुकसान हुआ है। किसानों की पचास विघा फसल पानी मे डूब गई, जिसमे लाखो रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। पीड़ित किसानों की माग है कि उन्हें सरकारी सहायता मिलनी चाहिए ,जिससे किसान दुबारा अपनी फसल कर सके और उन्हें राहत मिल सके।
----------


       
मनरेगा की मंडलीय टीम ने कराए गए कार्यों का किया निरीक्षण, अधूरे मिले कार्य
हाथरस: मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का सत्यापन करने के लिए मंडल की टीम नीरज त्यागी के नेतृत्व में ग्राम खेड़ा फिरोजपुर पर पहुंची जहां पंचायत की ओर से बनवाई गई स्थाई गौशाला तथा चक मार्गों पर डलवाई गई मिट्टी के कार्य का निरीक्षण किया। टीम ने बताया कि अस्थाई गौशाला में कोई पशु नहीं है और ना ही कोई गेट बना हुआ है। 3 गाँव के चक मार्गों पर मिट्टी डालने का कार्य कराया गया है जो कि मानकों के अनुरूप नहीं है। उक्त रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजी जाएगी।

जुआ खेलते हुए पुलिस ने 3 युवकों को धर दबोचा
हाथरस: हसायन के एक मोहल्ला में जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा, हाथ में आए 3 को पुलिस बल ने जेल भेजा। बाकी भागने में कामयाब रहे। जुआ  फड़ से 4000 रुपये पुलिस टीम ने बरामद किए। पुलिस टीम के तेजेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग, दीपक, तरूण ने जुआरियों को पकड़ कर कानूनी कार्यवाही की।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


       
बनवारीपुर के प्रधान उदय प्रताप की कैंसर से हुई मौत, क्षेत्र में शोक
हाथरस: हसायन विकास खण्ड के गांव बनवारी पुर में  सबसे कम उम्र के प्रधान बने  उदय प्रताप(बब्बू) का कैंसर से पीड़ित होने के कारण आज स्वर्गवास हो गया। जो कि प्रधान संगठन के अध्यक्ष थे। उदय प्रताप का उपचार दिल्ली हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके पार्थिव शरीर को आज बनवारी पुर लाया गया।सारे गाँव मे शोक की लहर। ब्लॉक के सभी प्रधानों ने व कई पूर्व विधायको ने श्रंद्धाजलि दी।



रिपोर्ट-  यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)

सिकंदराराऊ कस्बा मे फिर से दिया अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम एक युवक के  बैग को किया पार

सिकंदराराऊ / कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अज्ञात बदमाश कहीं न कहीं लूट और चोरी जेसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है जिससे लोगों मे भय व्याप्त है पुलिस केवल लूट या चोरी की घटना के शिकार हुए पीड़ित की तहरीर लेकर जांच करती रहती है लेकिन येसे शातिर अभी पुलिस की पकड से दूर है आपको बता दे कि दो दिन पहले जीटी रोड पर अज्ञात चोरो ने तीन दुकानो की छत काटकर नगदी सहित अन्य समान को पार कर फरार हो गए है उसके दूसरे दिन ही दिन दहाड़े एक अधेड से तीस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए जिसके बाद 24 घंटा नहीं वीते अपने गांव से सिकंदराराऊ आये अनार सिंह पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी नगला पीपली का बैग और मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये की नगदी कोतवाली के सामने से  चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए पीड़ित का कहना है कि मे भागते हुए कोतवाली गया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर मैरे बैग को लेकर भाग गए हालांकि इस मामले की कोतवाली मे तहरीर नही दी गई है।

सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए  पुलिस प्रशासन ने अदा  कराई शान्ति पूर्वक जुमे की नमाज 
सिकंदराराऊ /  शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर आज सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए  पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया वहीं  पुलिस प्रशासन ने  क़स्बा सिकंदराराऊ में पुलिस फ़ोर्स के साथ फ्लेग निकाला  वहीं दूसरी ओर पुराने तहसील रोड पर स्थित  जामा मस्जिद पर सीओ डाक्टर राजीव कुमार और प्रभारी डीके सिसोदिया व क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस फोर्स तैनात था  और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा था इस मौके पर प्रमुख रूप से  /क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह / कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया सहित पुलिस प्रशासन मौजूद था।


       
एंकर -हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण डीआरएम दिनेश कुमार ने किया, निरीक्षण की सूचना मिलते ही हाथरस सदर विधायक हरिशंकर माहौर हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पहुंच गए। काफी इंतजार के बाद गेट से बाहर निकले रेलवे डीआरएम दिनेश कुमार ने विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात की। इस मौके पर सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने डीआरएम को लिखित पत्र दे कर कुछ ट्रेनों के हाथरस रोकने की मांग की, साथ ही ओवर ब्रिज बनने से होने वाली दिक्कतों के चलते पैदल यात्रियों के लिए एक फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की भी मांग की। बताते हैं कि रेलवे डीआरएम का यह विंडो निरीक्षण था। सदर विधायक हरिशंकर माहौर से खास बात कर डीआरएम को दिए पत्र की जानकारी ली।



रिपोर्ट- धीरज चन्देल


       
सांड की टक्कर लगने से दो बाइक सवारों की हुई मौत, एक था भाजपा कार्यकर्ता
एंकर-आवारा गोवंश लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। कल देर शाम बाइक सवार दो युवक सड़क पर घूम रहे एक सांड से टकरा गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
बीओ- सासनी क्षेत्र के गांव मौहरिया अलीपुर निवासी हिमांशु चतुर्वेदी पुत्र देवेंद्र चतुर्वेदी उम्र 26 वर्ष और दिनेश लवानिया उम्र 35 वर्ष किसी निजी कार्य से इगलास गए थे। वहां से देर शाम दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे तभी अचानक सामने से सड़क पर आए सांड से टकरा गए। उन्हें गंभीर हालत में परिजन अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। हिमांशु भाजपा का बूथ अध्यक्ष भी था।




रिपोर्ट-धीरज चन्देल


       
कासगंज रोड पर नाला निर्माण कार्य के लिए विधायक व चेयरमैन ने किया भूमिपूजन
हाथरस:  सिकंदराराऊ रोड पर एफसीआई के गोदाम के आसपास पिछले 15 वर्षों से जलभराव की समस्या चली आ रही है। कई सरकारें आई और गई लेकिन उस जल भराव की समस्या का निदान न करा पाई। वर्तमान में नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए सिकंदरा रोड पर नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि क्षेत्र का सारा पानी नाले में होते हुए गंदे नाले में समाहित होगा। इसी के चलते शुक्रवार को विधायक हरिशंकर माहौर के आवास के निकट जेसीबी से नाले की खुदाई कराकर भूमि पूजन मंत्र उच्चारण कि ध्वनि में हुआ।




       
प्रेमी के प्यार में पत्नी ने पति की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया, पुलिस ने किया खुलासा

- हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में  प्यार की दीवानी  बन गई हत्यारन,
- कुछ दिनों पहले संदिग्ध अवस्था में मिली लाश,
-
हाथरस: 18 दिसंबर 2019 को अजय चौधरी उर्फ गुड्डू नामक युवक की थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित घर पर ही  फंदे पर लटका मिला था शव। जिसको प्रथम दृष्टया आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन पुलिस ने जब पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हत्या निकला, हाथरस गेट पुलिस ने एसपी हाथरस के निर्देशन में मामले की जांच की तो मामले में  निकला की पत्नी ने अपने अवैध प्रेम संबंधों को बचाए रखने के लिए प्रेमी राहुल निवासी मथुरा के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को फंदे पर लटका दिया था। जिससे मामला आत्महत्या का लगे,पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने हत्यारी पत्नी और उसके प्रेमी राहुल को जेल भेज दिया है।
------


       
हाथरस के पूर्व उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर पटना से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का दरियापुर हाल्ट पर इंजन हुआ फेल, गाड़ी जहां की तहां रुकी, संपर्क क्रांति के रुकने से आधा दर्जन राजधानियों सहित लगभग एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को अप ट्रैक पर पिछले स्टेशनों पर किया गया खड़ा, पिछले लगभग 3 घंटे से उत्तर मध्य रेलवे का दिल्ली हावड़ा ट्रैक है जाम, ट्रेनों में बैठे यात्री है परेशान,रेलवे प्रशासन में मचा है हड़कम्प,रेलवे कर्मियों द्वारा दूसरे इंजन से सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को खींचकर लाया जा रहा है वापिस हाथरस जंक्शन स्टेशन पर और अप रूट को सुचारू करने की करी जा रही है कवायद।

अपनी पत्नी को ही  प्रेमी के साथ देख कर  पति ने किया नुमाइश मे हंगामा

सिकंदराराऊ / कस्बा के ईदगाह रोड पर स्थित चल रही हिन्दू मुस्लिम एकता सांस्कृतिक प्रदर्शनी मे उस समय वखेडा खडा हो गया जब एक पति ने अपनी ही -पत्नी को दूसरे प्रेमी  युवक के साथ घूमते हुए देख लिया जिससे महिला के पति ने काफी हंगामा काटते हुए अपनी पत्नी और प्रेमी को खूब खरी खोटी सुनाने लगा जिससे हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की मोके पर भीड एकत्रित हो गयी और आनन फानन मामले की जानकारी पुलिस को दे दी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से प्रदर्शनी मे पुलिस मोके पर पंहुच गई और हंगामा कर रहे तीनो को कोतवाली ले आई जंहा पर भी तीनो के बीच वहस चल रही थी।

किसान नेता   निशांत चोहान ने लेखपाल को चार्ज न दिए जाने के संबंध मे एसडीएम  सोंपा ज्ञापन

सिकंदराराऊ /  आज किसान नेता निशान्त चौहान के नेतृत्व में गाँव आनंदपुर के लोगों ने धीरेंद्र लेखपाल को चार्ज ना दिए जाने के सम्बंध में  उपजिलाधिकारी विजय शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन के सौंपा । ज्ञापन मे  किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि उक्त लेखपाल द्वारा पूर्व में गांव आनंदपुर पर तैनाती के दौरान फर्जी तरीके से अपनी पत्नी व अन्य परिजनों के नाम बिना प्रधान के प्रस्ताव के पट्टे कर ।खतौनी में दर्ज कर दिए गए थे।जिसका जिलाधिकारी हाथरस ने उक्त पत्रावली को तलब किया।जिसमें उक्त पत्रावली निरस्त कर दी गयी थी। श्री चौहान ने बताया कि उक्त लेखपाल बिराबर पंचायत के मजरा आनंदपुर का पुनः चार्ज लेने के लिए प्रयासरत है। जिससे गरीबो के अधिकारों का हनन होगा।श्री चौहान ने कहा कि यदि धीरेंद्र लेखपाल को आनंदपुर का चार्ज दिया गया तो फिर मनमाने ढंग से ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन पर पट्टे करेगा। जो गरीबो के हितों का शोषण होगा। श्री चौहान ने कहा कि यदि उक्त लेखपाल को आनंदपुर का चार्ज दिया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में रावेंद्रपाल सिंह, अभय चौहान एड, रामू ठाकुर, नेत्रपाल जाटव, शीलेन्द्र जाटव, रामकिशोर अहेरिया,नीरज अहेरिया आदि लोग उपस्थित थे

एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान हाथरस के रुपेश की हुई मौत
हाथरस: हाथरस के तहसील सादाबाद क्षेत्र के गांव बरामई निवासी रुपेश पुत्र विजेंद्र सिंह जो कि एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग करने के लिए हरियाणा के मानेसर में गया हुआ था ट्रेनिंग के दौरान जहाज से कूदते समय पैराशूट नहीं खुला जिससे रुपेश सर के बल नीचे आ गिरा, रुपेश की मौके पर ही मौत हो गई। रुपेश की मौत की सूचना सादाबाद तहसील में उप जिलाधिकारी को पत्राचार के माध्यम से मिल गई है, मंगलवार को रूपेश के पैतृक गांव बरामई में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रिपोर्ट-रंजीत सिंह


       
राष्ट्र को समर्पित एवं परम पूज्य संत श्री बाबा गया प्रसाद जी महाराज की स्मृति में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव 12 जनवरी से
हाथरस: बागला डिग्री कॉलेज के विशाल मैदान पर 12 जनवरी से आयोजित हो रही राष्ट्र को समर्पित एवं परम पूज्य संत श्री बाबा गया प्रसाद जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव के आयोजन को लेकर आज आयोजकों एवं श्री राघव माधव सेवा समिति द्वारा पत्रकार वार्ता की गई और आयोजन एवं तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही यह भी बताया गया कि विशाल श्री राम कथा महोत्सव में देश की विभिन्न धार्मिक व राजनीतिक व संवैधानिक पदों पर विराजमान हस्तियां भाग लेंगी।


        
ट्रेन से उतरते समय युवक आया ट्रैन के नीचे ,दोनों पैर कटे
हाथरस: अंकित तोमर पुत्र सत्येंद्र तोमर निवासी गाजियाबाद जोकि शिकोहाबाद से अपने घर गोमती एक्सप्रेस ट्रेन से गाजियाबाद वापस जा रहे थे तभी हाथरस जंक्शन पर किसी कार्य से उतरे इतने में ट्रेन चल दी, हड़बड़ाहट में अंकित की दोनों पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गए, जिसमें दोनों पैर बुरी तरह से कट गए। क्षेत्रीय लोगों ने व रेलवे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।


       
हाथरस में रात्रि के समय सिलेंडर फटा
हसायन क्षेत्र के गांव मथुरापुर में विकाश कुमार पुत्र रमेश चंद्र के यहाँ घरेलू सिलेंडर में अचानक हो गया, मकान की दीवार छतिग्रस्त  हुई, टीन सेट भी फटा, घर में रखी मोटरसाइकिल भी जली गई,  गनीमत रही कि विस्फोट के समय घर में कोई व्यक्ति नही था।

धूप खिलने से नुमाइश मे बढी लोगों की अच्छी खासी भीड खूब की गई खेल खिलोने की खरीदारी

सिकंदराराऊ / कस्बा के ईदगाह रोड पर स्थित चल रही हिन्दू मुस्लिम एकता सांस्कृतिक प्रदर्शनी मे आज मोसम   की खुलने की  वजह से प्रदर्शनी मे काफी रमचेनी देखने को मिली जंहा पर लोगों की अछछी खासी भीड देखने को मिली और दुकानों से लोगों खेल खिलोने जेसे अन्य समान की खूब खरीदारी हुई जिससे दुकानदारों के चेहरे पर भी काफी उमंग देखने को मिली।


       
संविधान विरोधी नारे लगाने पर देशद्रोह में मुकदमा दर्ज
हाथरस: जुमे की नमाज के दौरान सीएए का विरोध करने तथा संविधान विरोधी नारे लगाने के आरोप में मधुगढ़ी के व्यक्ति के खिलाफ देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस छानबीन में जुटी है।
     नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 27 दिसंबर को जिला अलर्ट पर था चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात थी सुबह से लोगों को जागरूक किया जा रहा था कोतवाली सदर क्षेत्र में मुस्लिम इंतजाम या कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरेशी पुलिस के साथ सी एन आर सी के पंपलेट बांट रहे थे मस्जिदों पर पेंपलेट बांटते हुए वे मधुबनी में पहुंच गए जहां जुमे की नमाज के बाद वे टेंपलेट बांट रहे थे उनका आरोप है कि मधुबनी निवासी अब्दुल हमीद व उनके साथी उनसे अभद्रता करने लगे आरोप है कि प्रशासन की चापलूसी का आरोप लगाते हुए झरने में लगे इससे वहां भीड़ जमा हो गई मुरसान गेट चौकी इंचार्ज राजवीर कुमार भी वहीं मौजूद थे जिन्होंने भी चुप कराया रिजवान अहमद का आरोप है कि इस दौरान अब्दुल हमीद ने ca11 फाड़ दिए यही नहीं संविधान विरोधी नारेबाजी भी की इससे वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई तथा नौबत मारपीट तक पहुंच गई पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पहले से भी चल रही थी इस प्रकार में रिजवान अहमद ने मंगलवार को कोतवाली सदर में लिखित शिकायत की थी जिसके आधार पर देर रात अब्दुल हमीद के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए तथा 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
         उक्त मामले को लेकर अब्दुल हमीद गुरुवार को सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और बताया कि मुझ पर संयंत्र के तहत यह झूठा मुकदमा लिखा गया है जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने वीडियोग्राफी के जरिए जांच कराने के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.