September 2021




 ध्वज पताका पदयात्रा में श्री राम के जयघोष के साथ हुआ भूमि गणेश पूजन रामलीला महोत्सव की हुई शुरुआत


हसायन कस्बा में श्रीरामलीला महोत्सव का आगाज श्रीराम युवा क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को परंपरागत तरीके से पंडित राधाकृष्ण दीक्षित के द्वारा पूजा अर्चना कर वनखंडेश्वर महादेव मंदिर बगीची परिसर से ध्वज पताका पदयात्रा निकालकर किया गया।इस दौरान ध्वज पताका पदयात्रा कस्बा के मुख्य बाजार से होते हुए श्रीरामलीला मैदान पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। ध्वज पताका पदयात्रा के दौरान कमेटी के सदस्यों के द्वारा जय श्रीराम के जयकारे लगाए जा रहे थे। ध्वज पताका पदयात्रा के रामलीला मैदान में पहुंचने के दौरान श्री राम युवा क्लव के कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर ध्वज पताका को रामलीला मैदान के मुख्य द्वार पर फहराकर श्रीरामलीला महोत्सव का आगाज किया गया। इस दौरान नीरज प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा हाथरस व कस्बा के तमाम धर्मप्रेमी व  मौजूद रहे।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 रति नगला के पास बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर, हुई मौत , परिजनों में मचा कोहराम


हसायन हम आपको बता दें कि संजय कुमार निवासी लक्षमपुर किसी कार्य से हसायन थाना क्षेत्र के गांव रति का नगला अपनी बाइक से जा रहा था लेकिन उससे पूर्वी ही एक बस ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीणों और पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं युवक के भाई रिंकू ने अज्ञात बस ड्राइवर के खिलाफ दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है, वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


*रिपोर्ट ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हृदय  सम्बधित रोगों से बचे फ़ास्ट फ़ूड से बचे, दिनचर्या में सुबह टहलना व व्यायाम करें


  हम आपको बता दें कि वर्तमान समय में बिगड़ी दिनचर्या, तनाव, गलत खान-पान, पर्यावरण प्रदूषण एवं तमाम वजहों से हृदय की समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। छोटी उम्र से लेकर बुजर्गों तक में दिल की बीमारी से जुड़ी समस्याएं होना अब आम बात हो गई है। आपको जानकर हैरानी होगी की पूरी दुनिया में दिल के दौरे से हर साल तमाम मौत हो जाती है। हृदय रोग मौत की एक अहम वजह बन चुका है, जिसके लिए जागरूक होना बेहद आवश्यक है। आइये जानते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी  डॉक्टर आर के वर्मा से कि कैसे ह्रदय संबधी रोगों के लक्षण को पहचाने, इनका इलाज क्या है इससे बचने के उपाए क्या हैं और कैसे दिनचर्या हमें बनानी चाहिए की हृदय संबंधी रोगों से बचा जा सके। वर्ल्ड हर्ड डे के आयोजन में डॉ नवीन, डॉ उपेंद्र, निररोत्तम, वीरेंद्र कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक निशान्त कुमार, सौरव सैनी बीसीपीएम, संजय खान, कुमारी दीक्षा, दीपा आरती, मिथलेश  फ़ास्ट फूट से हृदय रोग की समस्या बढ़ती है। हृदय रोग से बचने के लिए सुबह के समय टहले व्यायाम करें। खान पान स्वस्थ रखें।।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


सासनी के रुदायन रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल


सासनी के गांव रुदायन रोड पर आमने सामने की दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक हुई क्षतिग्रस्त व तीन युवक रिंकू पुत्र सतीश चंद्र, निवासी बांधनू ,छोटू पुत्र बालकिशन निवासी सासनी,टीटू पुत्र जानकी प्रसाद निवासी गांव घंटर बाग जिला अलीगढ़ हुए घायल मौके पर राहगीरों की लगी भीड़ राहगीरों ने तीनों घायलों को सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती जहां पर तीनों घायलों का उपचार जारी।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट 


 भारत बंद का नहीं दिखा कोई असर हसायन कस्बा में खुले रहे सारे दिन बाजार


हम आपको बता दें कि हसायन कस्बा मैं नहीं दिखा भारत बंद का कोई भी असर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का कोई भी सिपाही भारत बंद का समर्थन नहीं करेगा हमें तो 3 अक्टूबर को इमलिया में किसान महापंचायत को सफल बनाना है और सरकार से किसान आयोग के गठन की मांग करनी है।


रिपोर्ट ~ यतेंद्र  प्रताप शिवम जादौन


 कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नतशील किसान द्वारा की जा रही धड़क धान की फसल का किया निरीक्षण

कस्बा हसायन के उन्नतशील किसान बीरपाल सिंह अहीर के द्वारा नाथ बायो जीन्स लिमिटेड औरंगाबाद महाराष्ट्र की संकर धान धड़क की  फसल की जा रही है। जिसका निरीक्षण करने के लिए औरंगाबाद, पटना, दिल्ली व मेरठ से कृषि वैज्ञानिक आये । उन्होंने बताया कि एक मोढ़े में 18 से 20 तक किल्ले होते हैं। एक किल्ले 340 से 375 तक दाने होते हैं।  इस धान की पैदावार 40कुंतल प्रति एकड़ तक होती है। फसल पकने की अवधि 125 दिन की है। धान के  किसान इस धान की फसल को करके अपनी आय दुगनी कर सकते है। यह जानकारी डॉ कुलकर्णी ने दी।  एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स टीम डॉ कुलकर्णी, सत्यदेव पाठक, वीरेन्द्र सिंह,  जाहिद भाई, धीरज उपाध्याय।

*बाईट-वीरपाल सिंह यादव किसान*


*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली,रैली में सैकड़ों किसान रहे मौजूद


बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आव्हान पर भारत बंद को लेकर निकाली ट्रैक्टर रैली,ट्रैक्टर रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों ने सासनी तहसील पहुंचकर तहसील के गेट पर एकत्रित होकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर लेकर उप जिलाधिकारी विजय शर्मा को सौंपा ज्ञापन,भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में ट्रैक्टर रैली को गांव भोजगढ़ी से शुरू कर तहसील पर किया समाप्तट्रैक्टर रैली के दौरान तहसील के गेट पर सीओ सिटी गुप्ता, सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना, एसएसआई कृतपाल सिंह, एसआई विपिन कुमार यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी के गांव जिरोली में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम


आपको बता दें सोमवार की सुबह जानकारी के अनुसार गांव जरौली में जैसे ही लोग जंगलों को निकले तो गांव गौतना जाने वाले मार्ग पर एक युवक का शव खेत के किनारे शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक के गले में अंगोछा से फांसी का फंदा बना हुआ था और वहा पेड़ से झूलता मिला यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से नीचे उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 हाथरस जक्शन स्थित सरस्वती बाल विद्या इंटर कॉलेज मे शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की एक  बैठक का आयोजन माँ सरस्वती के क्षवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया में किया


आपको बता देंगे कि हाथरस  जंक्शन स्थित सरस्वती बाल विद्या इंटर कॉलेज में शैक्षिक नवाचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मनोज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्टी का शुभारंभ किया वही मुख्य अतिथि का नवाचार और द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया व  नवाचारों पर चर्चा की गई तथा तरुण विजय सेंगर इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मोहब्बतपुरा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया  प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक  नवाचार के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए  कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु शीघ्र ही  प्रदेश भर में कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा । श्री सिंह ने शैक्षिक नवाचार टीम हाथरस की कार्य शैली की सराहना की तथा तरुण विजय सेंगर को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन जनपद हाथरस का जिलाध्यक्ष व डा०सतना महामंत्री, भूपेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष , जागृति यादव संयुक्त मंत्री, अनीता कोषाध्यक्ष, आरती जिंदल मंत्री  , डा० पुष्पेन्द्र को विशेष सदस्य पद पर मनोनीत किया | उपेन्द्र राजम ने कहा  शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है । कार्यक्रम आयोजक जिलाध्यक्ष तरुण विजय सेंगर ने कहा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है पूरी इमानदारी व सजगता से उसका निर्वहन करते हुए शैक्षिक नवाचारों के आदान प्रदान हेतु प्रयास करूँगा । श्री सेंगर ने कहा नवचारों को साझा करने हेतु जनपदीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।  संचालन डाo पुष्पेन्द्र  ने किया । इस अवसर पर पुनीत सेंगर, राजकुमार, शनि कुमार, जितेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, हरवीर सिंह, सोमेश प्रभाकर, सुधांशु सेंगर आदि मौजूद रहे।

 मनोज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष


 किसान कल्याण मेला कृषि गोष्टी का आयोजन हुआ गोष्टी में वीरेन्द्र सिंह राणा ने जन मानस को सम्बोधित किया


हम आपको बता दें कि हसायन विकास खण्ड परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के  उपलक्ष्य में किसान कल्याण मेला कृषि गोष्ठी का वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक सिकन्दरा राऊ, धर्मेन्द्र पाल सिंह ब्लॉक प्रमुख हसायन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सुभारम्भ किया। जिसमें सरकार के द्वारा चलायी जा रही नई नई योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री  आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेय जल, उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग जन सहायता उपकरण, पेंशन कैम्प, सभी प्रकार के ऋण वितरण, कृषि संयत्रों का वितरण, आयुष्मान कार्ड व कोविड टीकाकरन कराया गया। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एव पोषाहार वितरण किया गया। संचालित योजना का लाभ दिया जायेगा।गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम में विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, धर्मेन्द्र पाल सिंह ब्लॉक प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, व सुरेंद्र सिंह वी डी ओ, उदय प्रताप सिंह ए डी ओ पंचायत, रेखा सिंह, आदि उपस्थित रहे। 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी कोतवाली में लगाया गया एसडीएम व सीओ सिटी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस,फरियादियों की सुनी समस्याएं



आपको बता दें महीने के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस लगाया जाता है आज सासनी उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा सीओ सिटी रुचि गुप्ता की अध्यक्षता में लगा थाना समाधान दिवस जिसमें फरियादियों की सुनी समस्याएं उप जिला अधिकारी व सीओ सिटी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करे एवम शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर जाने के शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना, एसएसआई कृपाल सिंह, एसआई शांति शरण यादव, एसआई शमीम अहमद व तहसील के संबंधित अधिकारी रहे मौजूद।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट

 

सासनी विकास खंड परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष में गरीब कल्याण दिवस मेले का हुआ आयोजन 

आपको बता दें सासनी विकासखंड परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित गरीब कल्याण दिवस मेले का हुआ आयोजन मेले में आए लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर, किसानों को नए उपकरण एवं फसल से संबंधित जानकारी देने के लिए किसान हेल्प डेस्क, एवं आंगनवाड़ी हेल्प डेस्क और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में मेले में आए लोगों को जानकारी दी। इस दौरान सदर विधायक हरिशंकर माहौर, ब्लाक प्रमुख पति दिनेश कमल माहौर, पीडी अश्वनी मिश्र, एवं आदि अधिकारी रहे मौजूद।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 मैन्डू कस्बे पर भारत गैस का गैस कैप्सूल टैंकर स्टेरिंग फेल होने से हुआ अनियंत्रित, टकराया पेड़ से बड़ा हादसा टला।


आपको बता दें कि  सागर बीना से ड्राइवर गौरव कुमार गैस कैप्सूल टैकर लेकर  सलेमपुर स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट पर जा रहा था, जब उसका टैंकर मैन्डू कस्बे के बरेली मथुरा राजमार्ग स्थित भैरव मंदिर के पास आया तो अचानक उसके टैंकर की स्टेयरिंग लॉक हो गई जिसके कारण टैंकर अनियंत्रित होकर एक साइड में गड्ढों की तरफ भाग छूटा और तेज गति से पेड़ से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं टैंकर ड्राइवर मामूली रूप से चोटिल हो गया, गनीमत यह रही कि टैंकर में लगा हुआ कैप्सूल पूर्ण रूप से सुरक्षित रहा अगर वह लीककर जाता तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी।



बाईट -- गौरव कुमार -- ड्राइवर


 सासनी के गांव समामई के निकट एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार घायल



आपको बता दें की सासनी के गांव बिलखोरा खुर्द निवासी विशाल पुत्र रणधीर सिंह जोकि अपनी बाइक द्वार सासनी से अपने गांव जा रहे था। जैसे ही विशाल अपनी बाइक द्वारा गांव समामई के निकट पहुंचा तो उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार रोड पर गिर कर घायल हो गया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर लगी एकत्रित भीड़ ने 108 एंबुलेंस को दी सूचना। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायल को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां पर चिकित्सकों ने घायल का किया उपचार।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 हाईवे पर एंबुलेंस का पहिया टूटने से बेकाबू होकर दौड़ी एंबुलेंस, बड़ा हादसा टला

हाथरस जंक्सन थाना क्षेत्र के मैन्डू कस्बे के पास बरेली मथुरा राजमार्ग पर गर्भवती महिला को लेकर जाती 108 एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची,पहिये का आर्म टूटने से भागी हाइवे के दूसरी साइड,गनीमत रही नही आ रहा था कोई अन्य वाहन आगे पीछे से वरना मंजर कुछ और ही होता।


आपको बतादें की हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र जे महौ गॉव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए लेकर जा रही है 108 एंबुलेंस के पहिए का मैन्डू कस्बे के पास बरेली मथुरा राजमार्ग पर आर्म टूटने से हाइवे के दूसरी साइड में गड्ढे की तरफ भाग निकली,गनीमत रही की उस समय कोई अन्य वाहन आगे पीछे से नही आ रहा था वरना हादसे का मंजर कुछ और ही होता,वही एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताया कि ये आर्म कल ही ठीक होकर आया है।करीब एक घंटे बाद पहुंची दूसरी 108  एम्बुलेंस जब कही जाकर पहुचाया गया महिला को इस ओर नहीं है अधिकारियों का कोई ध्यान।


 भाजपा जिला शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ  सह संयोजक बने आरपी शर्मा प्रधानाचार्य

हसायन ~* हम आपको बता कि श्री हनुमान इंटर कॉलेज के मुख्य मंत्री सम्मान से सम्मानित प्रधानाचार्य आर पी शर्मा के भारतीय जनता पार्टी जिला शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ का सह संयोजक बनने पर हुआ स्वागत सम्मान। कॉलेज के सभी अध्यापको के द्वारा आर पी  शर्मा का  पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। 

आरपी शर्मा ने  सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि  मुझे जो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ पूरा करूंगा।

वही पी के शर्मा ने इसे कॉलेज व क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताई व हर्ष व्यक्त किया।


*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*


 बड़ी सब्जी मंडी में जल निकासी ना होने के कारण भरा बारिश का पानी


आपको बता दें कि सासनी में आज तेज बारिश पड़ने के कारण सासनी की बड़ी सब्जी मंडी में पानी निकासी ना होने के कारण सब्जी मंडी में बारिश का पानी भर गया। जिसको लेकर सब्जी मंडी में सब्जी वाकने आ रहे किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।  जब बारिश पड़ती है तब बड़ी सब्जी मंडी में पानी भर जाता है। और नाली चौक होने की वजह से जलभराव की स्थिति बन जाती है। अगर नालियों की सफाई ना करवाई गई तो जलभराव के कारण बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती है।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट




 दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक घायल,अलीगढ़ रेफर

सासनी कोतवाली चौराहे के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक उत्तम सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी गांव जसराना थाना सासनी हुआ घायल मौके पर राहगीरों की लगी भीड़ सूचना मिलते ही पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए घायल उत्तम सिंह को लाया गया सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर डॉक्टरों ने घायल उत्तम सिंह का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए किया अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर।


 सासनी के गांव बरसे के निकट एक कैंटर चालक ने आगे चल रही ईको कार में मारी टक्कर,एक महिला सहित एक बच्ची घायल


आपको बता दें कि सासनी के गांव बरसे के निकट एक कैंटर चालक ने आगे चल रही हो ईको कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ईको कार में सवार एक महिला सहित एक बच्ची मंजू देवी पत्नी सुरेश चंद्र, वैष्णवी पुत्री मुकेश चंद्र, निवासी आगरा घायल हो गए। मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलों का किया उपचार। घायल अपने परिवार के साथ ईको कार द्वार  गंगा स्नान करने के बाद अपने घर आगरा वापस जा रहे थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, लोगों ने कराई जांच


अपको बता दे कि गरीब वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए रविवार को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। मेले का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी एसपी सिंह ने फीता काट कर किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग स्वास्थ्य मेले में पहुंचे। मेला की शुरुआत करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एसपी सिंह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला फायदेमंद है। इस दौरान सीएससी का समस्त स्टाफ रहा मौजूद।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी पुलिस ने कन्या गुरुकुल विद्यालय में छात्राओं को मिशन शक्ति फेस 3 के तहत किया जागरूक, दी जानकारी

आपको बता दें कि हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा महिला एवं बेटियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराध एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेस थ्री के तहत सासनी महिला चौकी इंचार्ज एसआई सोनम ने मय कॉन्स्टेबल के साथ सासनी के कन्या गुरुकुल विद्यालय में जाकर छात्राओं को उनकी सुरक्षा हेतु उपाय बताए।और कहा की जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के गांव समामई के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध महिला घायल,अलीगढ़ रेफर

सासनी के गांव समामई निवासी वृद्ध महिला मुन्नी देवी पत्नी भगवानदास जोकि अर्जुन कोल्ड स्टोर में मजदूरी का कार्य करती है। कार्य समाप्त कर वह अपने घर जा रही थी। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।टक्कर लगने से वृद्ध महिला रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।सूचना मिलते ही घायल वृद्ध महिला के परिजन भी मौके पर आ गए।और वृद्ध महिला को आनन फानन में उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने घायल वृद्ध महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से दो लोगो घायल,जिला अस्पताल रेफर

सासनी: सासनी के गांव सठिया की रोड के निकट बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार गांव सठिया निवासी कपिल पुत्र सुनील सिंह, राहुल पुत्र ओमवीर सिंह दोनों युवक से अपनी बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक गांव सठिया की रोड के निकट पहुंचे तो पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे बाइक सवार कपिल और राहुल पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस दोनों गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने के कारण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के बस स्टैंड के पास से पुलिस ने विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आपको बता दें हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के क्रम में सासनी एसएसआई कृपाल सिंह व एसआई शमीम अहमद ने मय  फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर सासनी के बस स्टैंड के पास से विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त सत्यपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नया नगला थाना सासनी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 श्री पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में धूमधाम से मनाया अनंत चतुर्दर्शी पर्व


सासनी।श्री पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, सासनी में मनाए जा रहे दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन रविवार को अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया गया। इस दिन वासुपूज्य भगवान को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। इसलिए इस दिन को मोक्ष कल्याणक दिवस के रूप में मनाया गया। अनंतनाथ भगवान की पूजा की गई। मंदिर जी में भगवान का कलषाभिषेक किया गया।

जैन समाज के लोगों ने व्रत रखा और व्रत पूरे होने पर अनेक श्रद्धालुओं  ने उद्यापन किया। इसके तहत मंदिरों में प्रात:काल जाप, अभिषेक, वृहद शांतिधारा, नित्य नियम पूजन के साथ साथ जिनवाणी का भी पूजन किया गया। अंतिम दिन उत्तम ब्रहचर्य धर्म की पूजा की गई। पर्व के चलते सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम को मंदिरों में विशेष रूप से सजावट की गई। यह जानकारी देते हुए महामंत्री अंजय कुमार जैन ने बताया कि दोपहर बाद जैन मंदिरों में भगवान का कलशाभिषेक किया गया। जिसमें प्रतिमाओं को विधि विधान से संगीत स्वरों के साथ कलशाभिषेक किया गया। उसके पश्चात 108 दीपकों से हुई महाआरती। उसके बाद रात्रि 8 बजे प्रवचन हुए। इसके बाद रात्रि गाजे बाजे के साथ भजन संध्या हुई । इस मौके अतुल जैन, राहुल जैन, विपिन जैन, अम्बुज जैन, विनोद जैन, राजेन्द्र जैन, सौरभ जैन, मनोज जैन, अंकुर जैन, विनय जैन, अक्षत जैन, अरिहन्त जैन, वैभव जैन, तनु जैन, अंजू जैन, ममता जैन, कुसुम जैन, राशि जैन, रश्मी जैन, कमल जैन, नीता जैन, सपना जैन एवं समस्त जैन समाज सासनी ने उत्साह से भाग लिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के ठूलई गांव के पास पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव, लोगों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए


आपको बता दें हाथरस की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव ठूलई के पास खेतों में पेड़ पर एक अज्ञात युवक का शव लटका मिला,खेतों में शौच आदि को गए लोगों ने जब पेड़ पर लटका शव देख हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई,वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस युवक की शिनाख्त में जुट गई है।



 नगरपालिका के टाउन हॉल में हुए उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के कार्यक्रम में उड़ींं कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

हाथरस: नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल में हुए एक कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई, जहां एकओर देश में सरकार आने वाली तीसरी लहर से बचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहीं है वही लापरवाह लोग कोरोना की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

         ऐसा ही नजारा हाथरस में देखने को मिला शनिवार को नगर पालिका परिषद हाथरस के टाउन हॉल में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ से संबद्ध नगरपालिका कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी सफाई आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री लालमणि कुमार और लाल बाबू ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हाथ सम्राट कवि पदम श्री काका हाथरसी के चलचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। इतने बुद्धिजीवी व बरस लोगों के बीच कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क नहीं था ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने स्थानीय इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा महामंत्री विजय प्रकाश स्वर्णकार उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया सिंह कोषाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार संयुक्त मंत्री जगदीश शर्मा प्रचार मंत्री योगेश शर्मा ऑडिटर मोहनचंद कुबेर आदि पदाधिकारियों को पदभार की शपथ दिलाई।


 नेहरू युवा केन्द्र ने फिट इंडिया फ्रीडम के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया

आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 के तहत नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में तिरंगा रैली का आयोजन कस्बा हसायन में किया गया। रैली का शुभारम्भ श्री हनुमान इंटर कॉलेज के मुख्यमंत्री पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य श्री आर0 पी0 शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

तिरंगा रैली में युवाओं में काफी जोश दिखा और भारत माता के जय कारों से बाजारों में मानो कि 15 अगस्त  26 जनवरी  जैसी रौनक सी आगइ ।  120 + से अधिक बच्चों ने रैली में  प्रतिभाग किया। नेहरू युवा केन्द्र  ब्लॉक अध्यक्ष देव बसंत दीक्षित  ने बताया कि फिटनेस की डोज  आधा घंटा रोज जब हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा भारत भी  स्वस्थ रहेंगा।

इस मौके पर विपिन कुमार शर्मा, शीलेंद्र शर्मा , राजकुमार, सत्यपाल सिंह, प्रेम कुमार शर्मा, मोवेंद्र कुमार, सुरेश चंद्र कुशवाहा, आशीष कुमार, मानवेंद्र सिंह, शिव कुमार शर्मा,शीलेंद्र सिंह, यादराम सिंह चौंकर, संजीव, विनोद कुमार,मनीष कुमार वैष्णव, आकाश वैष्णव, कन्हैया कुमार, कृष्ण कुमार, राहुल,आदि मौजूद रहे।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 काँग्रेस ने की समीक्षा बेठक

सासनी। प्रदेश प्रभारी  जिला सचिव अमित सिंह और जिलाध्याक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने संगठन सृजग अभियान के तहत ग्राम पंचायत अध्यक्ष और न्याय पंचायत कमेटी को लेकर आज ब्लॉक कार्यालय सासनी पर ब्लॉक अध्यक्ष,न्याय पंचायत अध्यक्षों और जो  लोग चुनाव लड़ना चाहते है उनको  लेकर एक  समीक्षा बेठक की। बेठक मे संगठन को मजबूत करने के लिए जिला प्रभारी ने राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी और दीदी प्रियंका गांधी के हाथो को मजबूत करने मिशन 2022 को लेकर  कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिये और कहाँ कि समय आ गया है कार्यकर्ता पूरी मेहनत से क्षेत्र  मे लग जाये।जिला प्रभारी ने लोगो को कॉंग्रेस की सदस्यता दिलाई।  बेठक मे जिलाउपाध्यक्ष बीना गुप्ता,ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित,प्रदेश सचिव दलित कॉंग्रेस अनुज संत,व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पिन्टू खटीक,दलित कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश मल्ल,ब्लॉक महासचिव मुन्ना लाल शर्मा,भावेश नगायच,अंकुर,डा काशिम,लखन पाठक,विजय सिंह,विष्णु कुमार,देवप्रकाश,जितेंद्र पाण्डेय,गौरव पचौरी,दिनेश,अनिल कुमार,महावीर सिंह,पुरन सिंह,विष्णु उपाध्याय ,पवन उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के गांव बसाई बसगोई में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी,हुई मौत

सासनी के गांव बसाई बसगोई निवासी गौरव शर्मा पुत्र महेश चंद्र शर्मा अपने खेत पर गए हुए था। तभी किसी अज्ञात कारणों के चलते गौरव ने पेड़ पर अंगोछे से फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से गौरव के शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं गौरव की मृत्यु की खबर से परिजनों में कोहराम मच हुआ है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 संकटमोचन आई टी आई में मनाई गई विश्वकर्मा जयन्ती

आज विश्वकर्मा जयंती के सुअवसर पर संकट मोचन आईटीआई अंडोली के प्रबंधक श्री आरपी शर्मा जी ने विधि विधान से मशीनों का पूजन किया और भगवान विश्वकर्मा जी से आग्रह किया कि वह  अपना आशीर्वाद सदैव बनाये रखें  और सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमर सिंह और आईटीआई के एमडी दुर्गेश दीक्षित और लोकेश कुमार दीक्षित, जायेस कुमार, देव बसंती और मलिखान सिंह, नूर इस्लाम राजेश कुमार शर्मा ,चंद्रप्रकाश मोहन सिंह ,आदर्श बाबू और सभी बच्चे उपस्थित रहे। पूजा अर्चना के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।


 एसडीएम ने रेनू क्लीनिक को शिकायत के आधार पर किया सील


सासनी के मोहल्ला पथवारी निवासी एक युवक की झोलाछाप डॉक्टर ताराचंद के उपचार से मृत्यु हो गई थी। जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने उप जिला अधिकारी से झोलाछाप डॉक्टर ताराचंद के खिलाफ शिकायत पत्र देकर शिकायत की थी। इसी को लेकर उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने विद्यापीठ इंटर कॉलेज के निकट बने रेनू क्लीनिक पर जाकर जांच करी तो डॉक्टर ताराचंद अपनी कोई भी डॉक्टरी से संबंधित डिग्री नहीं दिखा सका। इसको लेकर एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी विजय शर्मा, सीएससी प्रभारी एसपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह, प्रदीप शर्मा, एसआई विपिन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 विकास खंड कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले ग्राम प्रधानो को वितरित किये प्रमाण पत्र

 

हसायन हम आपको बतादे कि विकास खंड कार्यालय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंचायती राज विभाग के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के लिए लखनऊ से आई ट्रेनरो की टीम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें ग्राम प्रधानो को उनके अधिकारों व कार्य क्षेत्र के बारे में  जानकारी दी गयी। जन कल्याणकारी योजनाओं को किस तरीके से क्रियान्वित किया जाए। और सरकारी नीतियों के अनुसार विकास कार्य किस तरह तेज  रफ्तार से कराया जाय ,जैसे सभी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ग्राम प्रधानो को ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह व एडीयो पंचायत उदय प्रताप सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये।


 बेरगांव में अचानक लाइन में दौड़ा करंट संविदा कर्मी की मौके पर चिपक कर हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम 


आपको बता दें गांव मिर्जापुर का रहने वाला जितेंद्र विद्युत विभाग में संविदा कर्मी है वह लोकल कंप्लेंट पर गांव बेरगांव में विद्युत लाइन ठीक करने के लिए गया था,वहां पहुंच कर उसने बिजली घर पर फोन कर काम करने से पूर्व शट डाउन लेकर विद्युत सप्लाई बंद करवा दी और बिजलीघर पर मौजूद कर्मचारी को बता दिया कि वह 11 हजार की लाइन पर काम करेगा, शट डाऊन लेने के बाद वह खंबे पर चढ़ गया और काम करने लगा की कुछ ही देर बाद अचानक लाइन में बिजली चालू हो गई इससे जितेंद्र वही ऊपर ही खंभे पर चिपका का चिपका रह गया,नीचे खड़े दूसरे साथी ने यह नजारा देखा तो शोरगुल मचाया और बिजलीघर फोन किया तब बिजलीघर पर मौजूद कर्मचारी के द्वारा सप्लाई पुनः विद्युत सप्लाई बंद की गई उसके बाद खंबे पर से जितेंद्र का शव साथियों ने ग्रामीणों के सहयोग से नीचे उतारा, वही जितेंद्र की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही विद्युत विभाग की जरा सी लापरवाही से कुछ ही देर में संविदा कर्मी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा पूर्व में भी जिले में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद भी विद्युत विभाग के द्वारा इसमें कोई सुधार नहीं लाया जा रहा है वही सूचना मिलते ही कोतवाली हाथरस जक्शन प्रभारी राजीव यादव भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन परिजनो का कहना है कि जबतक विधुत विभाग के आधिकारी नही आते तव तक शव को नही हटाएंगे काफी देर वाद एस डी एम सदर रामकुमार यादव व विधुत विभाग के अधिकारीयो के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को विभाग की

 तरफ से पांच लाख का चैक दिया तथा अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का भी आस्वासन दिया।



 हाथरस जंक्शन पर खाद्य विभाग ने छापेमारी कर पकड़े तेल से भरे ड्रम भरा सैंपल किये सीज 


आपको बता दें हाथरस के खाद्य विभाग को मुखबिर से सूचना मिली एक गाड़ी में खुला संदिग्ध सरसों का तेल और पाम आयल ले जाया जा रहा है मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के कस्बा जंक्शन पर खाद्य विभाग के द्वारा गाड़ी को पकड़ लिया गया जिसमें सूचना सही पाई गई टीम ने गाड़ी में लदे सरसों के तेल और रिफाइंड पाम आयल के सैंपल भरकर जांच के लिए ले भेज दी हैं और खुले तेल को सीज का दिया गया है यह तेल हाथरस से सिकन्दरा राऊ ले जाया जा रहा था,जिसके मौके पर कोई बिल भी नही मिले,लैब रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर राकेश कुमार खाद सुरक्षा अधिकारी मुनेंद्र सिंह राणा आदि अधिकारी लोग मौजूद रहे


 सासनी के जैन पेट्रोल पंप के पास मैक्स और कार व ई-रिक्शा में हुई आमने-सामने की भिड़ंत 5 लोग घायल

सासनी कोतवाली क्षेत्र के जैन पेट्रोल पंप के पास मैक्स और कार व ई-रिक्शा की आमने सामने की हुई भिड़ंत में 5 लोग केशव देव पुत्र रघुवीर सिंह निवासी सुसाइत कला, किरण पुत्री जीवनलाल निवासी घना, विनीता पत्नी नरोत्तम निवासी घना थाना सासनी जिला हाथरस, शिवम पुत्र कृष्ण कुमार व पुष्पा देवी निवासी बबराला जिला मथुरा हुए घायल मौके पर राहगीरों की लगी भीड़ राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती यहां पर घायलों का उपचार जारी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा किया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 विद्युत पोल में उतरें करंट से भैंस की मौत

सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव कौमरी के माजरा नगला बत्तीसा में सुबह बिजली के खम्बे में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई।मौत की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीण भैंस की मौत को बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे है। हांलाकि विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा इस कारण ग्रामीणों में नाराजगी थी। दरअसल गांव बत्तीसा निवासी सिलेंद्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह सुबह अपने प्लाट से भैंस को घर लेकर जा रहे थे। रास्ते में बिजली का पोल खडा था। पोल में अचानक करंट आ गया जिससे भैंस चिपक गई। मौके पर ही भैंस की मौत हो गई।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 5 लीटर शराब सहित एक महिला गिरफ्तार




आपको बता दें विशेष परिवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव में बिजहारी में अवैध शराब के खिलाफ छापामार की कार्रवाई इसी दौरान सुनीता पत्नी ललित निवासी बिजहारी को 5 लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।इसी दौरान टीम ने गांव में चौपाल लगाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से अवैध नकली व सस्ती शराब के सेवन से जन स्वास्थ्य को होने वाली हानियों के बारे में बताया।छापामार कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक श्री राम,कृष्ण मुरारी सिंह,एवं कस्बा इंचार्ज विपिन यादव आदि पुलिसकर्मी व आबकारी की टीम मौजूद रही।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 बलदेव छठ के मौके पर भव्य श्रृंगार कर मनाया जन्मोत्सव, लगया माखन मिश्री का भोग

आपको बतादें की हसायन कस्बे में स्थित प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर में दाऊ बाबा के जन्मोत्सव बल देव छठ के मौके पर प्रथम आरती गाकर शुभारंभ पूजारी पवन कुमार कौशिक द्वारा भव्य आरती उतारकर किया गया। श्रद्धालुओं ने दाऊ बाबा रेवती मैया व गंगा जी की जय जयकार के साथ जय घोष किया गया इस मौके पर दाऊ बाबा के प्रथम श्रृंगार और अंग वस्त्र सविता समाज द्वारा भेंट किए गए,तत् पशचात भक्तों द्वारा माखन मिश्री का बाग बाबा को भोग लगा प्रसादी वितरण किया गया वह पूरा मंदिर दाऊ बाबा की जय जय कार से से गूंजता रहा,इस मौके पर सुभाष चंद्र सविता सुरेश चंद्र सविता भगवान सिंह बघेल विष्णु दत्त वार्ष्णेय मनोज कुमार गुप्ता पूर्व चेयरमैन सोनू अग्रवाल किशन कुमार वार्ष्णेय ,गोविंद वार्ष्णेय ,अंकित, संजीव कुमार सविता अंकुर अर्पित दीक्षित अमित सुमित पुलकित सविता बनवारी लाल शर्मा  दर्जनों दर्शनार्थी उपस्थित रहे।


 नगर पंचायत के सफाईकर्मियों बिजली मिस्त्रीयों आदि को कोरोना वरियर के रूप में प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित 


आपको बतादें की नगर पंचायत मेंडू के सभी सफाई कर्मियों बिजली मिस्त्रियों तथा अन्य कर्मियों को सभासद सोनू शर्मा के द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है और कहा गया इन लोगों के द्वारा जब से कोरोना काल शुरू हुआ है तब से अब तक बिना अपनी जान की परवाह किए बीमारी से बिना डरे लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है जिससे हम और आप लोग स्वच्छ माहौल में बिना परेशानी के रह सकें ऐसे लोगों की हौसला अफजाई बहुत आवश्यक है क्योंकि यही वह लोग हैं जिनके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सपना भी पूरा हो रहा है और इन लोगों का पूर्ण सहयोग भी मिल रहा है वही आपको बताते चलें कि पूर्व में यहां की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह सफाई कर्मियों को जवान की उपाधि से भी विभूषित कर चुकी हैं


 जंगलेश्वर मंदिर पर दर्शन करने के दुकानदार को दूसरे दुकानदार ने चाकू से किया हमला




हाथरस जंक्शन कस्बे के जंगलेश्वर बगीची पर दर्शन गए दुकानदार को दूसरे दुकानदार ने रंजिसन मारे चाकू, किया गंभीर घायल,परिजन लेकर गए जिला अस्पताल 


आप को बता दें हाथरस जंक्शन कस्बे के रहने वाले प्रमोद कुमार शर्मा की हाथरस जंक्शन कस्बे पर पुल के नीचे दुकान है वहीं पास में ही विवेक कुमार नाम का व्यक्ति भी अपनी दुकान चलाता है लेकिन प्रमोद कुमार शर्मा के व्यवहार के कारण उनके पास ग्राहकों की लाइन लगी रहती विवेक की दुकान पर ग्राहक यदा-कदा ही आते थे इस बात से विवेक रंजिश मानता है आज प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र वर्दी प्रसाद शर्मा हाथरस जंक्शन कस्बे पर ही स्थित जंगलेश्वर बगीची पर शाम के समय पूजा करने गए तभी वहां दुकानदार विवेक भी पहुंच गया और उसने आते ही ताबड़तोड़ चाकू के वार प्रमोद शर्मा पर करना शुरू कर दिया, घायल प्रमोद शर्मा की चीख-पुकार सुन दर्शन करने आए अन्य श्रद्धालुओं ने बमुश्किल उन्हें बचाया और परिजनों को सूचना दी, परिजनों के द्वारा घायल प्रमोद शर्मा को तत्काल जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिकंदराराऊ और कोतवाली प्रभारी राजीव यादव जांच में जुटी


 वाइट पीड़ित प्रमोद कुमार शर्मा


 सासनी के पराग डेयरी के निकट एक कार सवार चालक ने आगे चल रही कार में मारी टक्कर,एक महिला हुई घायल

आपको बता दें कि सासनी के पराग डेयरी के निकट एक कार चालक ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार में सवार एक महिला शशि देवी पत्नी हरिओम गुप्ता निवासी खुरमपुर अकराबाद जिला अलीगढ़ घायल हो गई।मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।एकत्रित भीड़ ने घायल महिला को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल महिला का किया उपचार।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा किया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के एनएच 93 पर फौजी ढाबा के निकट ट्रैक्टर और मैक्स की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक हुआ घायल, जिला अस्पताल रेफर



अपको बता दें कि सासनी के एनएच 93 पर फौजी ढाबा के निकट ट्रैक्टर और मैक्स में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक रामबीर पुत्र रतनसिंह निवासी मलूपुर थाना खंदौली जिला आगरा घायल हो गया। मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को 108 एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में कर कोतवाली में खड़ा किया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला और बच्चे की हुई मौत परिजनों ने किया हंगामा


हाथरस के सदर कोतवाली क्षेत्र के गाँव गिजरोली पर स्थित अंबे हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही आई सामने, ऑपरेशन से डिलीवरी कर पैदा किया मरा बच्चा, परिजनों का आरोप महिला की हो चुकी थी यहीं पर मौत लेकिन अंबे हॉस्पिटल के डॉक्टर और कंपाउंडर एंबुलेंस में रख कर ले गए आगरा,महिला से हाथ नही लगाने दिया परिजनों को, आगरा में अंबे हॉस्पिटल के ही नाम से दूसरा हॉस्पिटल है वहां पर यहां से गए डॉक्टर और कंपाउंडर एंबुलेंस को लेकर वापस भाग आए, आगरा के अंबे हॉस्पिटल  पहुंचने के बाद वहां के डॉक्टरों के द्वारा भी महिला को तीसरी जगह पर रेफर कर दिया गया जहां जाकर परिजनों को जानकारी हुई कि महिला की तो पहले ही मौत हो चुकी है, मौत की जानकारी पर परिजन महिला की बॉडी को लेकर हाथरस के अम्बे हॉस्पिटल लेकर आ गए और उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।


वीओ -- आपको बतादें की हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले गांव कलवारी के बनी सिंह की पत्नी प्रियंका गर्भवती थी जिसे प्रसव पीड़ा होने पर बनी सिंह और अन्य परिजनों के द्वारा गांव गिजरौली पर स्थित अंबे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा उसकी ऑपरेशन के द्वारा डिलीवरी कर दी गई जिसमें बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ तो डॉक्टरों के द्वारा बच्चे को दफनाने के लिए परिजनों को सौंप दिया, जब परिजन लौट कर आए तो परिजनों से कहा कि महिला के लिए खून की आवश्यकता है खून चाहिए परिजनों ने कहा हमारे पास खून नहीं है आप पैसे ले लो तो डॉक्टर बोले हालत गंभीर है तत्काल आगरा लेकर जाओ और बिना परिजनों की सहमति के डॉक्टरों के द्वारा स्वयं ही महिला को एंबुलेंस में रख कर आगरा ले जाया गया, परिजनों को महिला के पास भी नहीं आने दिया न महिला को छूने दिया और आगरा में मौजूद दूसरे अंबे हॉस्पिटल में महिला को छोड़कर डॉक्टर और कंपाउंडर एम्बुलेंस लेकर वापस भाग आये,जिस हॉस्पिटल में वह छोड़ कर आए थे उस हॉस्पिटल के स्टाफ के द्वारा महिला को तीसरे हॉस्पिटल में पहुंचा दिया गया जहां परिजनों को जानकारी हुई कि महिला की मौत हो चुकी है यह देख परिजनों में कोहराम मच गया और वह महिला की बॉडी को लेकर देर शाम अंबे हॉस्पिटल हाथरस पर आ गए और महिला की बॉडी को हॉस्पिटल के अंदर रख हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के हंगामा करते ही हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया परिजनों का करुण क्रंदन सुन मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वही सूचना पर मौके पर सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई, परिजनों की मांग थी उनका जो खर्चा हुआ है उन्हें दिलाया जाए साथ ही लापरवाह डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो और हॉस्पिटल को तत्काल सील किया जाए तभी यहां से महिला की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले कर जाएंगे, मौजूदा पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी देर तक परिजनों को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।


 सासनी:गांव नगला ताल में हो रहे जलभराव का उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने किया निरीक्षण, जल्द जलभराव से ग्रामीणों एवं राहगीरों को मिलेगी निजात

सासनी के गांव नगला ताल में काफी समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसका निरीक्षण सासनी उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द ग्रामीणों को जलभराव से  निजात मिल जाएगी। जलभराव की निकासी एवं जलभराव ना हो इसके लिए उप जिला अधिकारी ने रोड के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटवा कर नालियां बनवाने का कार्य शुरू करवा दिया है। नालियों गांव नगला ताल से सासनी के किले के निकट तक बनी बनाई जाएंगी। जहां पर नालियो के पानी की निकासी होगी।इस दौरान उप जिला अधिकारी के साथ एडीओ पंचायत निहारिका सिंह, लेखपाल विवेक कुमार,एसएसआई कृतपाल सिंह, आदि पुलिसकर्मी,ग्राम प्रधान विजय कुशवाहा,एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के निर्देश चंद्र वाष्र्णेय बने व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री


 सासनी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का त्रिवार्षिक चुनाव एवं प्रांतीय अधिवेश्ज्ञन वृदावन के श्रीकृष्ण आश्रम में समापन किया गया। 

बुधवार की देर शाम आयोजित कार्रक्रम में राज्यमंत्री भनु प्रताप सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजेश अग्रवाल उत्त्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश चंद्र माहना तथा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता का पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया। इसमें मुकुंद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष एवं दिलीप सेठ और राजेन्द्र गुप्ता को प्रदेश्ज्ञ महामंत्री चुना गया। हाथरस जिले से निर्देश चंद्र वाष्र्णेय को प्रदेश मंत्री कमलकांक दोबराबाल को प्रदेश संगठन मंत्री, विष्णु पचैरी को प्रदेश संगठन मंत्री बनाया गया। वहीं केन्द्री राज्यमंत्री भानू प्रतान ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिलाया कि जीएसटी से संबधित समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा हर दो माह में एक बैठक का अयोजन किया जाएगा। जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्हांेने तेल सरसों की जांच के पुराने मानक मंे भी बदलाव के संकेत दिए। व्यापारियों ने मांग की कि ट्रिमनल का भी गठन किया जाए। जिससे व्यापारी शोषण से बच सके। इस दौरान जगदीश पंकज, विष्णु गौतम, अनिल वाष्णे्रय, सुरेन्द्र वाष्र्णेय, रघुनाथ टालीवाल, संजीव आंधीवाल, कैलाश अग्रवाल, संजय वाष्र्णेय, शैलेन्द्र वााष्र्णेय, विजय वाष्र्णेय, ऋषि शर्मा, योगेश सिंह, शंकर लाल, राहुल खंडेलवाल, वीरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी पुलिस ने महिलाएं एवं बेटियों को मिशन शक्ति फेस 3 के तहत महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, दी जानकारी

आपको बता दें कि हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा महिला एवं बेटियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराध एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेस थ्री के तहत सासनी महिला चौकी इंचार्ज एसआई सोनम ने मय कॉन्स्टेबल रश्मि, कॉन्स्टेबल सीनेश, के साथ स्कूल, कॉचिंग सेंटर्स पर जाकर एवं गांव गांव,  चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बेटियों को उनकी सुरक्षा हेतु उपाय बताए।और कहा की जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी पुलिस ने दो अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया।


आपको बता दें कि हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सासनी के गांव किशनगढ़ में झगड़ा होने की सूचना मिली। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने गांव में पुलिस भेजकर झगड़ा कर रहे दो अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नेपाली सिंह व सुनील कुमार पुत्र श्री नाहर सिंह,निवासीगण किशनगढ़ी थाना सासनी को पकड़वा कर कोतवाली बुला लिया। जहां दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सासनी पर शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी में संचालित मदिरा की दुकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने आकस्मिक चेकिंग व निरीक्षण किया गया


अपको बता की आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल हाथरस, एवं आबकारी आयुक्त जोन आगरा, और उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभारी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम ने सासनी में संचालित मदिरा की दुकानों पर आकस्मिक चेकिंग व निरीक्षण किया।जिसमे दुकानें नियमानुसार संचालित पाई गई। वहीं निरीक्षण के दौरान टीम ने स्टॉक रजिस्टर को भी देखा। और दुकान में रखी मदिरा की बोतलो के ऊपर लगे बारकोड को स्कैन भी किया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 हाथरस जक्शन के सलैमपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर विद्युत संविदाकर्मीयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन


आपको बता दें कि विद्युत संविदा कर्मियों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रत्येक जिले में अपने-अपने उपखंड कार्यालय पर संविदा कर्मियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में सलैमपुर के विद्युत उपखंड कार्यालय पर संविदा कर्मीयो ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, उनका कहना है संविदा कर्मियों को 6000 से लेकर ₹9700 रुपये दिए जाते हैं ऐसी महंगाई में इतने पैसों में खर्च चलाना भी मुश्किल है वही अधिकारियों के द्वारा अपने खुद के वाहन प्रयोग करने के लिए कहा जाता है  गाड़ी में पेट्रोल खर्च कहां से आएगा वही पूर्व में उनको भाजपा सरकार आने पर परमानेंट करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन वह बायदा भी सरकार के द्वारा आज तक पूरा नहीं किया गया है कर्मचारियों कि आए दिन कार्य के दौरान करंट से दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें या तो कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है दूसरे के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। संघ द्ववरा अवगत कराने के बाद भी प्रबंधन द्वारा दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश नहीं लगाया जा रहा है आदि विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया है।


 हसायन में स्कूल के पीछे कूड़ा डालने का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान,ADM ने किया स्थिति का निरीक्षण


आपको बता दें हसायन विकासखंड के कस्बा हसायन में सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। जिसके पीछे खाली पड़ी हुई जमीन में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा पूरे कस्बे में सफाई कार्य करने के बाद कूड़े करकट को स्कूल के पीछे इस जमीन पर डाल दिया जाता है। जिसमें मरे जानवर भी होते हैं। उनसे उठने वाली दुर्गंध के कारण बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। वही दुर्गंध के कारण ज्यादातर बच्चों ने भी स्कूल आना बंद कर दिया है। स्कूल में पढ़ाने आने वाले शिक्षक भी गंदगी से उठती दुर्गंध के कारण परेशान है लेकिन नौकरी की मजबूरी के कारण स्कूल आने को मजबूर है,जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा नगर पंचायत के EO को लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत कराते हुए निदान की माँग की गई थी। जिला अधिकारी हाथरस के द्वारा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के द्वारा स्कूल के पीछे कूड़ा डालने का संज्ञान लेते हुए मौके पर अपर जिला अधिकारी हाथरस जेपी सिंह को भेजा गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण कर नगर पंचायत कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिए और तत्काल सफाई के आदेश दिए हैं।


 *रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सिकंन्दराराऊ कस्वा के ग्हारा वस्ती मे अबैध शराव के विरूद्ध आवकारी विभाग की टीम का चला आपरेशन अभियान मोके से लहन को किया नष्ट  


सिकंदराराऊ /, आज  जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम ने कस्वा  सिकंदराराऊ के पंथ चोराहे पर स्तिथ  गिहरा  बस्ती में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी  की गई। वहीं  कार्यवाही के दौरान गिहरा  बस्ती में लगभग 40 किग्रा0 लहन को मौके पर नस्ट किया गया और  लगभग 05 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गई  आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। तत्पश्चात टीम द्वारा सिकंदराराऊ-एटा राजमार्ग पर संचालित ढाबो की भी  सघंन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ढाबों पर आबकारी अपराध से संबंधित किसी तरह के मादक पदार्थ या शराब की बरामदगी नही हुई। कार्यवाही में आबकारी मे प्रमुख रूप से  निरीक्षक क्षेत्र-1 हाथरस, रमेश राम , आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन -2 अलीगढ़ मुकेश कुमार , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 हाथरस श्रीराम ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 सादाबाद , कृष्ण मुरारी सिंह सहित  उपस्थित थे । रिपोर्ट ... सुशील कुमार


 सिकंन्दराराऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 


सिकंदराराऊ /  आज थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर ग्राम चिरायिल थाना सिकंदराराऊ से दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हे  1-इसराइल पुत्र मईउद्दीन ग्राम चिरायिल थाना सिकंदराराऊ 2- दानिश पुत्र यासीन ग्राम चिरायिल थाना सिकंदराराऊ को गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट .... सुशील कुमार


 इटर्नी में बुजुर्ग ने गोली मारकर की आत्महत्या परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए


आपको बतादें के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव एटर्नी के रहने वाले अजय पाल सिंह उर्फ बड़ेल पुत्र सूरजपाल के द्वारा अपने ही घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई, गोली चलने की आवाज सुनते ही घर के अंदर से पत्नी निकल कर आई तो देखा अजय पाल सिंह के सिर से खून निकल रहा है उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई वही किसी के द्वारा बुजुर्ग के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दे दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं मृतक के पुत्र द्वारा गाँव की ही दो महिलाओं से विवाद के चलते पिता के द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात कही गई है।

*बाईट- मुकेश मृतक का पुत्र*


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी पुलिस ने शांतिभंग में किए चार पाबंद


सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा करने पर चार लोगों को शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है।

एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार पुलिस कप्तान विनीत जयसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान वह शांति व्यवस्था हेतु मय हमराह गश्त पर थे। तभी उन्हें अलग-अलग जगहों पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा होने की सूचना मिली एसएचओ ने पुलिस भेजकर झगडा कर रहे लोगों को पकडवाकर कोतवाली बुला लिया जहां आस मोहम्मद पुत्र अनवर खान निवासी भट्टीकरा थाना सिकंदराऊ, सुभाष चंद्र पुत्र मनोहर लाल निवासी सितारी थाना सासनी, मोहम्मद शकील पुत्र शौकत अली निवासी ऊसवा थाना सासनी, रिंकू पुत्र सोनवीर निवासी फेस 3 होशियारपुर सेक्टर 51 नई दिल्ली के खिलाफ शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के युवक की नदी में डूब कर मौत, परिजनों में मचा कोहराम



 सासनी के मोहल्ला जामुनवाला में रहने वाला युवक नर्मदा नदी में नाहते वक्त डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

 बता दे कि मोहल्ला जामुनवाला निवासी वेदपाल कनाडिया राशन डीलर का छोटा भाई हरेन्द्र मध्यप्रदेश जबलपुर एक प्राईवेट कंपनी में काम करता था। बताते हैं कि वह अपने तीन मित्रों के साथ नर्मदा नदी में नहाने गया। जहां नहाते वक्त पानी में भंवर आने के कारण वह डूब गया। हरेन्द्र के पानी में डूबते ही उसे बचाने के प्रयास में उसके तीन मित्र भी डूब गये। इसी बीच किसी प्रकार गोताखोरों की युवकों के डूबने की खबर लगी तो उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। गोताखोरो ने हरेन्द्र के तीन साथियों को बचा लिया मगर वह हरेन्द्र को नहीं बचा पाए। काफी मशक्कत के बाद 30 किलोमीटर दूर नदी से गोताखोरों को हरेन्द्र के शव को ढूढ निकाला। हरेन्द्र की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो यहां कोहराम मच गया। मोहल्ले में मातम छा गया। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी के मोहल्ला अजीत नगर में भागवत कथा का आयोजन श्रद्धा पूर्ण भक्ति के साथ किया 


अपको बता दें की सासनी के मोहल्ला अजीत नगर में अजीत नगर वासियों द्वार भागवत कथा का आयोजन श्रद्धा पूर्ण भक्ति के साथ किया जा रहा है।जिसमें चैतन्य महाराज के द्वारा भक्तों को भागवत कथा सुनाई जा रही है। जिसमे अजीत नगर वासियों भागवत कथा का श्रद्धा पूर्ण भक्ति के साथ आनंद ले रहे है।जिसका आयोजन अजीत नगर निवासी विजय कुमार गौड़,अंकित गॉड,अनिल भारद्वाज,गणेश दत्त शर्मा, एवं समस्त अजीत नगर वासियों द्वारा किया गया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 अखिल भारतीय प्रधान संगठन के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया प्रधान पवन कुमार


हाथरस हसायन हम आपको बता दें कि अखिल भारतीय प्रधान संगठन के द्वारा मैन बाजार में बैठक का हुआ। आयोजन में  विकास खंड के गांव खटोली से प्रधान पवन कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर सभी प्रधान मौजूद रहे सर्व सम्मति से पवन कुमार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष चौधरी धर्म वीर सिंह उपाध्यक्ष, चौधरी गवेन्द्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मुरसान, चौधरी हमवीर सिंह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, राघवेंद्र शर्मा, उदय प्रताप सिंह प्रधान पति सिकतरा, गजेंद्र सिंह मथुरा पुर प्रधान, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।



 बाइक सवार को कार सवार चालक ने मारी टक्कर, बाइक सवार अलीगढ़ रेफर 


सासनी के गांव समामाई के निकट एक बाइक सवार को कार सवार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां पर चिकित्सकों ने घायल बाइक सवार का उपचार करने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार इस्लाम पुत्र यासीन निवासी भुजपुरा अलीगढ़ जोकि अपनी बाइक द्वारा सासनी से अपने घर जा रहा था। जैसे ही गांव समामाई के निकट पहुंचा तो उसकी बाइक में एक कार सवार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से इस्लाम रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार चालक कार को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।तभी सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल इस्लाम को स्थानीय एवं राहगीरों की मदद से उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने इस्लाम का उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों बहनों को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली खड़ा किया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 ब्रजकिसान एफपीओ अलीगढ़ की संस्था ने किसानों को जैविक खाद बनाना व उनके प्रयोग को भी बताया

हाथरस / सिकंदराराऊ ..आज के समय मे बढ़ते रासायनिक उर्वरको और कीटनाशकों के प्रयोग को कम करते हुए किसानों को जैविक खाद में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ब्रजकिसान एफपीओ, अलीगढ़ द्वारा लगातार किसानों को उनके अपने गांव में गौ आधारित कृषि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम ईशेपुर तहसील सिकंदराराऊ जनपद हाथरस में 4 दर्जन से अधिक किसानों को जीवामृत, घनजीवामृत, बीजामृत तथा दसपर्णी अर्क बनाने का प्रशिक्षण *ब्रजकिसान एफपीओ* की प्रशिक्षण टोली द्वारा दिया गया। साथ ही साथ भूमि को सुपोषित करने पर जोर दिया गया। 72 वर्षीय प्रशिक्षणार्थी श्री राधेश्याम शर्मा जी ने अपने 52 वर्ष के कृषि के अनुभव में रसायन के कुप्रभाव तथा जैविक के प्रभाव को सब के सामने साझा किया। ब्रजकिसान के सीईओ श्री सन्तोष सिंह ने किसानों को संगठित होकर जहरमुक्त कृषि करने का संकल्प दिलवाया तथा एफपीओ से जुड़ने के लिए आग्रह किया। कम्पनी के निदेशक श्री दिनेश जी ने ब्रजकिसान एफपीओ द्वारा किसान हित मे किये जा रहे कार्यों का वर्णन किया। एफपीओ के प्रवर्तक संजय जी द्वारा रासायनिक खेती में रसायनों के दुष्प्रभाव को बताते हुए उनका कम से कम उपयोग करने के लिए आग्रह किया।

प्रशिक्षण में युवा और शिक्षित किसानों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया व कई कृषि समस्याओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भी किये। युवाओं में प्रमुख रूप से प्रशांत शर्मा ब्रजकिसान एफपीओ से जुड़े हैं और कई वर्षों से जैविक खेती कर रहे हैं और  गांव के लोगों को प्रोत्साहित करते हुए संगठित करके प्रशिक्षण दिलाया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से गणेश शर्मा, पं नागेश तिवारी, दुर्गेश शर्मा, बिट्टू शर्मा, शीलेन्द्र पाठक, रितिक शर्मा, निशान्त शर्मा, वीरपाल सिंह, तिलक सिंह, सुनील शर्मा, कमलकांत शर्मा, सोमेश शर्मा, हरीश शर्मा,  श्यामवीर सिंह चिरायल , प्रेमपाल सिंह टीकरी खुर्द तथा बुद्धिजीवी अनुभवी अन्नदाता आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट .... सुशील कुमार


 एसडीएम ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षकों को दिए दिशा निर्देश



सासनी।गांव बिजहरी में प्राइमरी स्कूल का उप जिलाधिकारी विजय शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के अभिलेखों को भी चेक किया। जिसके बाद उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई को भी देख।वहीं स्कूल स्टाफ ने उप जिलाधिकारी को स्कूल का एक कमरा दिखाया। जिसकी छत और दीवार जर्जर हो रही थी। स्कूल स्टाफ ने उपजिलाधिकारी को बताया कि जर्जर छत से आए दिन सीमेंट गिरता रहता है। जिसकी जल्द से जल्द मरम्मत नहीं कराई गई तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है। जिसकी मरम्मत के लिए उप जिला अधिकारी ने बी एस ए अधिकारी को जानकारी दी है। जिसकी जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी। 

सोमवार को निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों को चल रही डेंगू बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पानी को खोल कर ना रखें। और अपने आसपास जलभराव की स्थिति को उत्पन्न ना होने दें। वहीं कूलर एवं इत्यादि वस्तुओं में ज्यादा दिन पानी एकत्रित ना रखें।वहीं इसके बाद एसडीएम ने बनगढ, मेहमूदपुर बरसे, आदि गांव में भी विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां मिली खामियों को दूर करने के लिए शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया। उसके बाद कस्बा में भ्रमण करते वक्त रास्ते में मिली गंदगी को साफ करने के लिए चेयरमैन तथा ईओ को सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 नोडल अधिकारी ने अंत्र्येष्ठी स्थल का किया निरीक्षण,संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई


सासनी।नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने गांव खेड़ा फिरोजपुर में श्मशान गृह का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्मशान गृह का एस्टीमेट दिखाने को कहा तो संबंधित अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिया। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए निलंबन करने की चेतावनी दी।और चौबीस घंटे का समय एस्टीमेट दिखाने को दिया।

बता दें कि नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने गांव खेड़ा फिरोजपुर के श्मशान गृह के निरीक्षण के बाद गांव रामनगर होते हुए चंपाबाग होकर विघापीठ इंटर कालेज होते हुए कस्बा मे प्रवेश किया। नानउ रोड स्थित सिनेमा हॉल के सामने नगर पंचार्यत द्वारा एकत्रित कूडे से फैली गंदगी देख नाराजगी जताई।इसके बाद नानउ रोड होते हुए कस्साबान,रामलीला ग्राउंड होकर आगरा अलीगढ रोड आए। और तहसील में प्रवेश किया। तहसील की गंदगी पर भी नाराजगी जताई।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 हाथरस जक्शन के गाँव मोहब्बतपुरा में डेंगू बुखार के चलते बालिका की हुई मौत परिजनों में मचा हाहाकार स्वास्थ्य विभाग बना लापरवाह 


आपको बता दें कि हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहब्बत पुरा की रहने वाली 13 वर्षीय बालिका राधिका को तेज बुखार आ गया परिजन उसे प्राइवेट चिकित्सक पर ले गये जहाँ जांच में उसके डेंगू बुखार निकला, तो  चिकित्सक ने उन्हें किसी अच्छे और बड़े डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी परिजनों के द्वारा राधिका को आगरा ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई वही बतातें चले की जिले में डेंगू बुखार का काफी प्रकोप है और कई लोगों की बुखार के कारण जान जा चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है मोहब्बतपुरा क्षेत्र में कहीं भी एमओआईसी के द्वारा अन्य जगहों की तरह न कैंप लगाए जा रहे हैं ना लोगों की जांच की जा रही है जिम्मेदारों के द्वारा भी संक्रमण फैलने से रोकने के लिए न दवा का छिड़काव कराया जा रहा है और न प्रोपर साफ-सफाई कराई जा रही है।


 मैन्डू नगर पंचायत के ईओ ने डेंगू बुखार और महामारी को देखते हुए कराई कस्बे में साफ-सफाई और फागिंग 


आपको बता दें हाथरस जिले में डेंगू बुखार का भारी प्रकोप है जिसमें जिले में आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुषों और बच्चों की मौत भी हो चुकी है जिसको लेकर नोडल अधिकारी के द्वारा भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की जलभराव और साफ सफाई के प्रति जरा भी लापरवाही ना की जाए इसी क्रम में मैन्डू  नगर पंचायत के ईओ नरेश सिंह के द्वारा पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में दवा का छिड़काव कराया गया है साथ ही सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कस्बे में कहीं भी गंदगी के ढेर ना दिखाई दें वही ईओ के द्वारा बताया गया की लगातार सफाई कार्य के साथ ही फॉगिंग भी लगातार जारी रहेगी


वाइट नरेश सिह अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत मैन्डू


 हाथरस: जनपद हाथरस के मुरसान ब्लाक की ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी में वर्तमान ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा पूर्व प्रधान राजवीर सिंह के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य में लगाई गई घटिया सामग्री की शिकायत माननीय जिलाधिकारी महोदय से लिखित पत्रों के माध्यम से की गई थी जिसमें माननीय जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल एक्शन लेते हुए एक दो सदस्यीय जांच कमेटी को पंचायत में किए गए विकास कार्यों की जांच करने हेतु एक कमेटी को गठित किया गया है जांच कमेटी के भय से पूर्व प्रधान राजवीर सिंह को डर सता रहा है कि पूर्व प्रधान के द्वारा की गई विकास कार्यों में बरती गई अनियमितता को कैसे छुपाया जाए  तथा विकास कार्य में की कमियों की खानापूर्ति के लिए दिन रात संबंधित अधिकारियों तथा लोकल नेताओं का सहारा ले रहे हैं और आज ग्राम पंचायत सचिव रीता सिंह के कहने पर ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी में बनाए गए सामुदायिक शौचालय में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया था इसी को लेकर पूर्व प्रधान द्वारा शौचालय की रंगाई पुताई एवं वॉल पेंटिंग कराई जा रही है जिससे कि पूर्व प्रधान जांच में  में दोषी नहीं पाए जाएं यह कार्य पूर्व प्रधान पंचायत सचिव रीता सिंह के कहने पर कर रहे हैं जिससे कि ग्राम पंचायत के लोगों में काफी रोष पैदा हो गया है ग्राम पंचायत के माननीय सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत सचिव रीता सिंह से पहले भी पंचायत में पूर्व प्रधान द्वारा विकास कार्यों में बरती गई अनमित्ता के बारे में पूछा गया तो पंचायत सचिव ने माननीय सदस्यों को फटकारते हुए कहा के पूर्व प्रधान राजवीर सिंह का और ग्राम पंचायत सचिव रीता सिंह का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता कुछ भी कर लो कुछ नहीं होने वाला ग्राम पंचायत नगला लच्छी के सभी गणमान्य व्यक्ति चाहते हैं कि पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की जाए।


 युवती के घर मे घुस कर की मारपीट कपड़े फाडे

 हम आपको बता दें कि हसायन कोतवाली के गांव हेता रघुनाथ पुर में  एक घर में बुरी नियत से घुस कर  युवती के साथ हाथापाई कर कपड़े फाडे।। गांव का ही रज्जू, अहमद, मदीना युवक घर मे घुस आए। जब परिवारीजनों को आता देखा तो भाग गए। पीड़ित युवती ने थाने में लगाई गुहार। पुलिस ने कराया डॉक्टरी परीक्षण पुलिस जुटी मामले की छानबीन में।


*बाईट-पीड़ित युवती*


*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


सासनी के बिजलीघर कार्यालय परिसर पर कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग के अफसरों की बुद्धि शुद्धि के लिए किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ



सासनी।शुक्रवार को सासनी कस्बा में बिना किसी सूचना के सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, पार्क आदि की लाईट काटे जाने के विरोध मे शनिवार को क्षेत्रीय कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व मे सासनी बिजलीघर कार्यालय के बाहर सांकेतिक रूप से बैठकर विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों  की बुद्दि शुद्दी के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

श्री हनुमान चालीसा पाठ के दौरान  जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने सयुंक्त रूप से विद्युत अफसरों से कहा कि विभाग बगैर सूचना दिए विद्युत लाइनें काट दी है। उन्होंने विभागीय अफसरों को चेतवनी दी कि यदि सार्वजनिक स्थलों पर भविष्य में  बिना किसी सूचना के लाईट काटी गई तो कांगे्रसी सख्त आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अफसरों की होगी। कांगे्रसियों ने करीब आधा घंटा हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ करने वालो में सेवादल जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष एडवोकेट बीना गुप्ता, पंडित ऋषि कौशिक, एससीएसटी जिलाध्यकक्ष कुलदीप सिंह, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष देवांग दीक्षित, एससीएसटी विभाग के प्रदेश सचिव अनुज संत, ब्लॉक महासचिव मुन्ना लाल शर्मा, विष्णु शर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद थे

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट 


 सासनी।भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा जोश के साथ पुराने कार्यकर्ताअों का मान सम्मान लगातार किया जा रहा है। गुरुवार को भाजपा प्रदेश युवा नेतृत्व ने युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्षों की घोषणा की है। सासनी ब्लाक के गांव दरकोली निवासी अभाविप से छात्र राजनीति से पारी शुरू करने वाले भाजपा के युवा नेता अभिषेक शर्मा  को युवा मोर्चा का नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया है। अभिषेक के मनोनयन की सूचना सासनी में आते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया, कहा कि वह पार्टी की हर कसौटी में खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे ईमानदारी से पार्टी हित में कार्य करके निभाएंगे। आने वाले विधानसभा के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़कर जीत की नींव रखी जाएगी। जिससे कि जिले की विधानसभा सीटों पर विजयश्री हासिल की जा सके। उन्होंने कहा कि गांव- गांव जाकर हर एक युवा को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया जाएगा जिससे कि पार्टी का जनाधार बढ़ सके।


 डॉ पुष्पेन्द्र राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित 


सासनी।बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार व एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2021 में प्रदेश से 148 शिक्षकों को राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जनपद से 3 शिक्षकों डॉ पुष्पेंद्र सिंह यूपीएस समामई, डॉ सतना एवं रणजीत सिंह यूपीएस बिजलीघर सासनी को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी जी एवं पूर्व महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग विजय किरन आनंद गोरखपुर के एनेक्सी भवन ऑडिटोरियम में सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि नगर विधायक गोरखपुर डॉ राधा मोहन दास गुप्ता, अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता पाण्डेय रहे। 1 और 2 सितंबर को होने वाली इस शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में चयनित शिक्षकों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय में किए गए अपने उत्कृष्ट कार्यों, मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के कुशल क्रियान्वयन, नवाचारों, सामाजिक सहभागिता, आईसीटी के प्रयोग का प्रेजेंटेशन किया। सेमिनार का संयोजन राष्ट्रपति पुरस्कृत अध्यापक एवं एडुलीडर्स यूपी के सूत्रधार डॉ सर्वेष्ट कुमार मिश्र द्वारा किया गया। तीनों शिक्षकों का राज्य स्तरीय पुरस्कार में चयन होने पर डीसी प्रशिक्षण अशोक चैधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सासनी सुबोध कुमार पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी हाथरस पवन कुमारी, डायट प्रवक्ता देवराज सिंह, जितेंद्र कुमार, योगेश केशरी, महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष रश्मि शर्मा महामंत्री प्रियंका यादव प्रधानाध्यापक यूपीएस समामई रुद्रदत्त शर्मा, प्रधानाध्यापक यूपीएस बिजलीघर राजकुमारी उपाध्याय, संकुल प्रभारी देवेन्द्र सिंह दाढ़ी वाले, एआरपी गणित संजीव सेंगर, एआरपी विज्ञान जितेंद्र कुमार, एआरपी अंग्रेजी सुनील कुमार शर्मा, राजेंद्र लवानिया, रवेंद्र कुमार, अतुल गौतम, संजीव कुमार, मेघा रावत, मीनू शर्मा आदि ने बधाई दी।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सिकंदराराऊ में तालाब से निकला मगरमच्छ सड़कों पर घूमने लगा, क्षेत्र में हड़कंप, वीडियो वायरल

हाथरस: सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला नगला लाला में एक तालाब में बरसों से पानी भरा हुआ है आसपास के इलाकों का पानी भी उसी तालाब में जाकर जाता है शुक्रवार की रात्रि उस समय क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब उस तालाब से एक मगरमच्छ बाहर निकल कर सड़कों पर घूमने लगा क्षेत्र के लोगों ने घर में से ही उस मगरमच्छ की वीडियो बनाकर वायरल की और क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग को सूचना की। लोगों की माने तो अक्सर इस तालाब से मगरमच्छ बाहर आते रहते हैं तो लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस तालाब की साफ सफाई कराई जाए जिससे कि आगे ऐसी घटनाएं ना हो।


 सासनी के गांव में ममोत खुर्द में घरेलू बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट एक भाई हुआ घायल



आपको बता दें सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव ममोता कला में घरेलू बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट मारपीट में एक भाई देवेंद्र सोलंकी पुत्र स्व रामशरण सोलंकी हुआ घायल घायल ने थाने में दी तहरीर पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल देवेंद्र का कराया डॉक्टरी परीक्षण पुलिस मामले की जांच में जुटी l

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी कोतवाली में तैनात तीन हेड कांस्टेबल हुए प्रोन्नत


सासनी कोतवाली मैं हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को प्रोन्नत कर उन्हें सबइंस्पेक्टर के पद से नवाजा गया।एसएचओ गौरव सक्सैना ने तीनों हैडकांस्टेबिल के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया।

बता दें कि कोतवाली सासनी में तैनात हैडकांस्टेबिल नेपाल सिंह, विनोद कुमार, और कायम सिंह एचसीपी पद के बाद प्रोन्नत होने पर कोतवाली में खुशी की लहर दौड गई। एसएचओ गौरव सक्सैना एवं एसएसआई कृतपाल सिंह नेे प्रमोशन होने के बाद सब इंस्पेक्टर के कंधों पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर उनके  उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।वहीं निस्वार्थ भावना से अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए जनता की सेवा करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कोतवाली स्टाफ के अलावा सभं्रात लोग भी मौजूद रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 आपको बता दें कि सासनी के गांव रुदायन रोड के गांव देदामई के निकट एक वृद्ध चरण सिंह पुत्र डोरीलाल निवासी जसराना जो कि सासनी से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वृद्ध अपनी बाइक द्वारा गांव देदामई के निकट पहुंचे तो वृद्ध की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वृद्ध रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और वृद्ध को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर चिकित्सकों ने घायल वृद्धा उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

 

सिकंदराराऊ नगर पालिका  में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत किया गया  मीटिंग आयोजन 

सिकंदराराऊ / आज नगरपालिका परिषद सिकंदराराऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर रजनीश  और उनकी टीम के द्वारा सभी सभासद और नगर पालिका के कर्मचारी गण के साथ मीटिंग आयोजित की गई डॉ रजनीश ने बताया की प्रथम बार किसी भी गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आर्थिक रूप से सरकारी मदद प्रदान की जाएगी और गर्भ ठहरने से लेकर डिलीवरी होने तक पूर्ण रूप से सभी चेकअप दवा ऑपरेशन तक का खर्चा निशुल्क होगा यह योजना शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए लागू है आज की बैठक में मुकुल गुप्ता ,अभिषेक वार्ष्णेय,मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, इमरान मलिक, मुशीर अहमद,मनोज पंडित,फहीम अंसारी,नावेद कुरेशी,एवरन सिंह,सतेंद्र यादव,अमर सिंह,पवन शर्मा,रवि दास, शानू मेंबर,आदि लोग मौजूद रहे।


 हम आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हसायन में सरकार द्वारा पहली बार मां बनने पर आने वाला शिशु स्वस्थ रहे इसलिए प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है जिसके द्वारा गर्भवती महिला का अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा किस्तों में सहायता राशि दी जा रही है इसका लाभ लेने के लिए अपने अपने गांव की आशा से संपर्क करें ये  जानकारी डॉक्टर आरके वर्मा चिकित्सा प्रभारी हसायन ने दी इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्रप्रकाश माहौर के द्वारा हुआ


*रिपोर्ट   ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हसायन विकासखंड में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न,गरीबो को वितरित किये आवास


आपको बतादें हसायन विकासखंड में क्षेत्र पंचायत की बैठक नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह  की अध्यक्षता में 25 अगस्त को होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह बैठक स्थगित हो गई थी और 1 सितंबर के लिए कर दी गई थी, आज नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में हसायन विकाशखण्ड क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधानों की मौजूदगी में हसायन विकास खंड कार्यालय पर हुई जहां पर हसायन विकासखंड क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई कि किस तरीके से क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्य कराए जा सकते हैं साथ ही ग्राम पंचायतों में गरीबों के लिए बने प्रधानमंत्री आवास का भी इस बैठक में विधायक वीरेंद्र सिंह राणा व बलॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह के द्वारा वितरण किया गया , कार्यक्रम में तेजवीर सिंह सिसौदिया, ठाकुर सुमन्त किशोर सिंह, एसडीओ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, बीडियो सुरेन्द्र सिंह , निर्दोष कुमार जेई , एडीयो पंचायत उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.