ध्वज पताका पदयात्रा में श्री राम के जयघोष के साथ हुआ भूमि गणेश पूजन रामलीला महोत्सव की हुई शुरुआत
ध्वज पताका पदयात्रा में श्री राम के जयघोष के साथ हुआ भूमि गणेश पूजन रामलीला महोत्सव की हुई शुरुआत
हसायन कस्बा में श्रीरामलीला महोत्सव का आगाज श्रीराम युवा क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को परंपरागत तरीके से पंडित राधाकृष्ण दीक्षित के द्वारा पूजा अर्चना कर वनखंडेश्वर महादेव मंदिर बगीची परिसर से ध्वज पताका पदयात्रा निकालकर किया गया।इस दौरान ध्वज पताका पदयात्रा कस्बा के मुख्य बाजार से होते हुए श्रीरामलीला मैदान पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। ध्वज पताका पदयात्रा के दौरान कमेटी के सदस्यों के द्वारा जय श्रीराम के जयकारे लगाए जा रहे थे। ध्वज पताका पदयात्रा के रामलीला मैदान में पहुंचने के दौरान श्री राम युवा क्लव के कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर ध्वज पताका को रामलीला मैदान के मुख्य द्वार पर फहराकर श्रीरामलीला महोत्सव का आगाज किया गया। इस दौरान नीरज प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा हाथरस व कस्बा के तमाम धर्मप्रेमी व मौजूद रहे।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन