जिला अस्पताल में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हॉस्पिटल स्टाफ अस्पताल के अंदर ही वाहनों को कर रहे पार्क
हाथरस: कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी लोगों से अपील की गई है कि वह 2 गज की दूरी व चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें, ताकि कोरोनावायरस की ह्यूमन चैन तोड़ी जा सके, प्रशासन पर पुरजोर दिया जा रहा है कि किसी भी प्रकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और न करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें।
लेकिन हाथरस के जिला महिला अस्पताल में आने वाले मरीजों व लोगों द्वारा बिल्कुल भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा, साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ भी इससे अछूता नहीं है, वह भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दे रहे, बल्कि स्टाफ द्वारा अपने मोटर व्हीकल को अस्पताल के अंदर ले जाकर ही पार्क किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस ओर ध्यान देते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
Post a Comment