हाथरस की तहसील सासनी कस्बा में पुराने डाकघर के सामने से आज राहुल गुप्ता दुकानदार के पुराने घर में बने गोदाम से ताला चटका कर पान मसाला गुटखा सिगरेट अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, दुकानदार राहुल ने बताया कि पहले लॉकडाउन में शटर तोड़कर चोरी फिर लॉकडाउन में गोदाम से करीब 1 लाख का सामान चोरी कर ले गये। चोरों के ख़िलाफ़ कोतवाली में तहरीर देदी है।
चोरों ने उठाया लॉकडाउन का फायदा, दुकान के ताले चटका कर लाखों की चोरी
हाथरस की तहसील सासनी कस्बा में पुराने डाकघर के सामने से आज राहुल गुप्ता दुकानदार के पुराने घर में बने गोदाम से ताला चटका कर पान मसाला गुटखा सिगरेट अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, दुकानदार राहुल ने बताया कि पहले लॉकडाउन में शटर तोड़कर चोरी फिर लॉकडाउन में गोदाम से करीब 1 लाख का सामान चोरी कर ले गये। चोरों के ख़िलाफ़ कोतवाली में तहरीर देदी है।
Post a Comment