हाथरस हसायन कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सम्पूर्ण यू पी में लॉक डाउन के आदेश को देखते हुए कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने सभी नगर बासियों व व्यापारियों से अपील की कि सभी शासन प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें। 10 जुलाई रात्रि 10 बजे से13 जुलाई सुबह 5 बजे तक घरों में रह कर लॉक डाउन का पालन करें कस्वे में आवश्यक दुकाने जैसे डॉक्टरों के क्लीनिक दवाओं व सब्जी की दुकानें ही खुलेंगी।। इसके अलावा कस्वे की सारी दुकानों को बंद रखने की अपील की।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*
Post a Comment