हाथरस हसायन श्री राजपूत कर्णी सेना के पदाधिकारियों की हुई बैठक। जिला प्रभारी गोविंद परमार की अध्यक्षता में हुई बैठक।जिसमे कहा कि समाज सेवी रवि चौहान के खिलाफ चौथ बसूली का झूठा मुकद्दमा वापस न हुआ तो श्री राजपूत कर्णी सेना के पदाधिकारी सड़क पर होंगे। रवि चौहान पर राजनीति द्वेष भावना से कार्यबाही की गई तो हाथरस जनपद में उग्र आंदोलन करने को श्री राजपूत कर्णी सेना बाध्य होगी। बैठक मे ठाकुर राम जादौन, निखिल प्रताप सिंह, विवेक पुंडीर, मदन ठाकुर, शिवराज सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहे।।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप ( शिवम जादौन)*
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप ( शिवम जादौन)*
Post a Comment