हाथरस: कोरोना काल के दौरान गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते का पर्व गुरु पूर्णिमा नगर में बेहद सादगी के साथ मनाया गया। किला स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज पर भक्त जनों ने मंदिर में सेवा कर रहे चतुर्वेदी परिवार को पूज कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया। वहीं सैकड़ों भक्तों ने श्री दाऊ बाबा व रेवती मैया की गुरु के रूप में पूजा अर्चना की।
वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर में पिछले वर्ष से सेवा कर रहे चतुर्वेदी परिवार ने परंपरा गत तरीके से सेवा दायत्व अपने परिवार के अन्य लोगो को सोंपा। सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने दाऊ बाबा की आरती कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
Post a Comment