अलीगढ़ रोड पर गांव दयानतपुर के निकट अराजक तत्वों द्वारा वसूला जा रहा टेंपो चालकों से गुंडा टैक्स, हिन्दू युवा वाहिनी के नगराध्यक्ष ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन

अलीगढ़ रोड पर गांव दयानतपुर के निकट अराजक तत्वों द्वारा वसूला जा रहा टेंपो चालकों से गुंडा टैक्स, हिन्दू युवा वाहिनी के नगराध्यक्ष ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन
हाथरस: हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी नगर के कार्यकर्ता आज टेंपो व प्राइवेट वाहन चालकों से गुंडा टैक्स वसूली के विरोध में ज्ञापन देने तहसील सदर पहुंचे और हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तहबाजारी के सभी ठेकों को बहुत समय पहले ही निरस्त कर दिया था एवं नगरपालिका ने भी किसी प्रकार का कोई तहबाजारी का ठेका नहीं उठाया है, फिर भी शहर के मुख्य मार्गों पर टेंपो चालकों एवं प्राइवेट वाहनों से जबरन गुंडा टैक्स की वसूली की जाती है। अलीगढ़ रोड पर गांव दयानतपुर के निकट कुछ अराजक तत्व वहां से गुजरने वाले टेंपो को रोक कर प्रतिदिन के हिसाब से हजारों रुपए का गुंडा टैक्स वसूलते हैं। ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।



Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.