HomeUnlabelledकानपुर की घटना के बाद हाथरस पुलिस ने जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची बनाकर चार बदमाशों अरसद, सूरज उर्फ गजनी, जावेद और सलीम को किया गिरफ्तार
कानपुर की घटना के बाद हाथरस पुलिस ने जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची बनाकर चार बदमाशों अरसद, सूरज उर्फ गजनी, जावेद और सलीम को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में थाना सदर कोतवाली पुलिस ने थाना कोतवाली के टॉप-10 के 04 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार । चारों आरोपियो के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस, एवं 01 किलो 880 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार किया । तीन आरोपी अरसद पुत्र मुकीम बेग, सूरज उर्फ गजनी , जावेद पुत्र जाकिर थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है तथा अभियुक्त सन्नी उर्फ सलीम पुत्र मेहरूद्दीन जोकि थाने के टॉप-10 व सक्रिय अपराधियो की सूची में भी शामिल है ।
Post a Comment