हाथरस जनपद के मेंडू कस्बा स्थित नेहरू स्मारक भगवान दास इंटर कॉलेज के हिंदी शिक्षक एवं जनपद के धार्मिक विद्वान पंडित गणेश चंद्र शर्मा का शिक्षकों की पढ़ाई का वीडियो हिंदी शिक्षक के रूप में दूरदर्शन पर दिखाए जाने हेतु चयनित होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज राजपूत ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत डायरेक्टर सुरेश राजपूत संजीव राजपूत श्रीमती सुनीता शर्मा श्रीमती देव की रानी श्रीमती कल्पना गुप्ता श्रीमती ज्योति रानी श्री जितेंद्र सिंह श्री पवन राजपूत विष्णु कुमार बड़े बाबू विकास राजपूत भगवानदास फराज खान ज्योति राजपूत गौरव पाठक गौरव गुप्ता मनीष गुप्ता राजू दिवाकर शुभम वशिष्ठ गौरव वशिष्ठ हिमांशु वशिष्ट विजय सिंह भगवान दास पंडित पवन मणि वशिष्ठ आदि ने अपने विचार भी प्रकट किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज राजपूत ने अपने संबोधन में बस्ती,नगर एवं अपने विद्यालय के साथ ही जनपद का नाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा ऑनलाइन के वीडियो चयन में चयनित होने एवं दूरदर्शन पर दिखाए जाने से जो जनपद का गौरव व विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है वह गर्व कि बात है।अतः समस्त विद्यालय परिवार कृतज्ञ व आभारी है एवं नगर के उल्लिखित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी पंडित गणेश चंद्र शर्मा वशिष्ठ का फोन द्वारा एवम् शारीरिक दूरी के साथ शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जोरदार ढंग से फूलमाला पहनाकर एवम्,अंगवस्त्र ओढ़ाकर जोशीला स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया गया।
Post a Comment