*हाथरस के थाना हसायन इलाके की कासगंज मथुरा रेलवे लाइन पर मिला अधेड़ का शव, शव को देखते ही इलाके में शनशनी फैल गई शब की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार पुलिस बल के साथ पहुचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधेड़ की शिनाख्त हुई जिसका मृतक का नाम भजनलाल पाया गया जो इसी थाना क्षेत्र के गांव बाड़ी का रहने वाला है। जो सुबह घर से हरियाणा के फरीदाबाद जाने के लिए निकले थे रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है।*
अपर पुलिस अधीक्षक की बाईट
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment