हाथरस के कस्वा हसायन में सब्जी मंडी के निकट मकान निर्माण कार्य में दो पक्षों में हुई तू तू मैं मैं व नौक झौंक। शिकायत पर पहुंचे एस डी एम विजय शर्मा सिकन्दरा राउ व सत्यपाल सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हसायन। एस डी एम सिकन्दरा राउ ने कहा नगर पंचायत की जो नाली बनी हुई है उसके ऊपर छज्जा या दीवार ना लगाए उसके अंदर ही मकान निर्माण कार्य कराए।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment