हाथरस: राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आवाह्न पत्रिका का वितरण समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रामनारायण काके के नेतृत्व में नाई का नगला नई बस्ती हाथरस में किया गया। इस अवसर पर काके ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार में जंगल राज चल रहा है जिसमे व्यापारी मजदूर किसान सभी परेशान हैं तथा बहु बेटियां भी सुरक्षित नही है आये दिन अपहरण हत्याओं के दौर चल रहा है। इस अवसर पर मौजूद रहे डॉ आर सी लाल गौरी शंकर वघेल मंजूर अहमद अब्बाशी अनिल वार्ष्णेय अशोक दिवाकर इसाक साहब डॉ पप्पू सिंह आजाद कल्लू पेंटर नसीर जलेसर वाले समीर बंदा खान चमन मामा अंगूरी नूरजहां जरीना अनीशा बेगम मरियम सवाना सितारा बेगम बताशो सरताजआदि लोग मौजूद थे।
Post a Comment