प्रत्येक वर्ष 19 जुलाई जोकि बैंक का राष्ट्रीयकरण दिवस भी है, को हमारे बैंक ( बैंक ऑफ इंडिया) की सभी ग्रामीण एवम अर्द्ध शहरी शाखाओं में किसान दिवस मनाया जाता है । इस बार 19 जुलाई को रविवार होने के कारण 20 जुलाई को मनाया जा रहा है । हमारी सादाबाद शाखा में भी आज कई किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड ( के सी सी ) खाते खोले गए , लगभग15,50,000 लाख रुपये का सेशन लेटर किसानों को दिया गया साथ ही किसानों को बताया गया कि समयावधि में ऋण चुकाने पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट प्राप्त होती है । किसानों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा एवम अटल पेंशन जी सुलभ और आवश्यक योजनाओ से अवगत कराया गया । किसानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हुए शाखा ने पौधे वितरित किये और पौधों की उचित देखरेख करने को कहा। शाखा नेजुलाई माह में 35 lakhs का ऋण वितरित किया जा चुका है जिसका लक्ष्य 50 लाख रुपये का है ताकि अधिक से अधिक किसानो को कोरोना जैसे विकट स्थिति बैंक ऑफ इंडिया सादाबाद शाखा के द्वारा लाभ पहुचाया जा सके ।
इसके साथ ही शाखा में लिपिक श्री अरुण कुमार अग्निहोत्री ने 4 पंक्ति समर्पित की -
जीवन का आधार वृक्ष हैं,
धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं।
प्राणवायु दे रहे सभी को,
ऐसे परम उदार वृक्ष हैं।
आगरा अंचल के नवागत आंचलिक प्रबन्धक श्री हरेश मंगल जी व उप आंचलिक प्रबन्धक श्री अजय कुमार श्रीवास्तव जी के सम्मान में शाखा ने किसान दिवस पर 15-20 पोधे किसानो में वितरित किए ये काम SDM SADABAD श्री राजेश कुमार एवं कृषि अधिकारी श्री यतेंद्र सिंह एवं शाखा प्रबन्धक श्री सचिन वर्मा के हाथो से सम्पन्न हुआ । अन्य अधिकारी व स्टाफ जैसे श्री सोपाल सिंह , श्री राघवेंद्र सिंह , श्री जे पी सिंह ,श्री अरुण अग्निहोत्तरी एवं श्री तेज वर्मा भी उपस्थित रहे ।
इसके साथ ही शाखा में लिपिक श्री अरुण कुमार अग्निहोत्री ने 4 पंक्ति समर्पित की -
जीवन का आधार वृक्ष हैं,
धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं।
प्राणवायु दे रहे सभी को,
ऐसे परम उदार वृक्ष हैं।
आगरा अंचल के नवागत आंचलिक प्रबन्धक श्री हरेश मंगल जी व उप आंचलिक प्रबन्धक श्री अजय कुमार श्रीवास्तव जी के सम्मान में शाखा ने किसान दिवस पर 15-20 पोधे किसानो में वितरित किए ये काम SDM SADABAD श्री राजेश कुमार एवं कृषि अधिकारी श्री यतेंद्र सिंह एवं शाखा प्रबन्धक श्री सचिन वर्मा के हाथो से सम्पन्न हुआ । अन्य अधिकारी व स्टाफ जैसे श्री सोपाल सिंह , श्री राघवेंद्र सिंह , श्री जे पी सिंह ,श्री अरुण अग्निहोत्तरी एवं श्री तेज वर्मा भी उपस्थित रहे ।
Post a Comment