हाथरस कस्वा हसायन में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने शनिवार रविवार को लोक डाउन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा लॉक डाउन हर हफ्ते जारी हो रहा है। मृदुल कुमार ने अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन पीरियड में फल सब्जियों व किराने की दुकानें 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी व डॉक्टरों के क्लीनिक व मेडिकल सारे दिन खुले रहेंगे। लेकिन किसी भी दुकान पर भीड़ नही होनी चाहिए सोसिअल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें। अगर कोई अनावश्यक रूप से घूमते हुए या कोई दुकान खोलते हुए पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment