हाथरस के कस्वा हसायन में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने एस आई तेजेंद्र प्रताप सिंह, एस आई रविकांत, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार के साथ चैंकिंग के दौरान टॉप टेन अपराधी विजेन्द्र उर्फ लटूरी पुत्र नाहर सिंह बघेल निवासी मोहल्ला बिजली घर हसायन को 550 ग्राम नशीले पावडर के साथ श्यामपुर माता मन्दिर के मोड़ पर गिरफ्तार कर मोटर साइकिल सीज कर NDPS ACT में जेल भेजा ।
*रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment