हसायन क्षेत्र के गांव कमालपुर में हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, गोलीकांड था फर्जी

*हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र मैं हुए कमालपुर के युवक के साथ गोली कांड का कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने किया खुलासा, गोलीकांड निकला फर्जी, गोली से पीड़ित गौरव ने अपने साथियों से खुद पर ही चलवाई थी गोली।फिल्मी स्टायल में षडयंत्र के तहत इंजेक्शन लगवा कर सुन्न कर के गौरव पुत्र संजू उर्फ नेत्रपाल कमाल पुर ने अपने पैर व पेट मे गोली मरवा कर अलीगढ़ कराया  उपचार शादी रचाने व प्लाट के विवाद में रचा था सारा षड्यंत्र फसाना चाहता था।* हसायन व गांव के ही  अन्य व्यक्तियों को और आरोपी बनाकर दर्ज करा दी थी उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट, पुलिस ने किया पूरे सड़यंत्र का खुलासा और एक टॉप टेन अपराधी प्रवीण कुमार पुत्र कालीचरण निवासी हसायन को एक देशी तमंचा 315 बोर 2 जिंदा कारतूस एक बिना नम्बर प्लेट बुलेट के साथ किया गिरफ्तार और भेजा जेल। पुलिस ने गौरव पुत्र संजू उर्फ नेत्र पाल निवासी कमाल पुर, प्रवीन पुत्र कालीचरन के खिलाफ किया केस दर्ज।
पुलिस टीम में कोतवली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, एसआई ओमवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार , हेड कॉन्स्टेबल भीमसेन, कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल सतेंद्र आदि रहे शामिल।
 रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.