हाथरस पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह के आदेशानुसार कस्वा हसायन गाँव व देहात में फ़्लैग मार्च व रोड शो हुआ। सी ओ सिकन्दरा राउ सुरेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह,एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एस आई विनोद मिश्र, एस आई रामाधार यादव, एस आई फुलवारी सिंह राणा, एस आई रविकांत साथ रहे। सी ओ सिकन्दरा राउ सुरेंद्र सिंह ने जनता से अपील की कि त्यौहारों को देखते हुए बाजार में बेबजह भीड़ ना बढ़ाये बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले सामाजिक दूरी बनाए रखें। मास्क का प्रयोग करें। समय समय पर सेनेटाइजेशन करते रहे।
साप्ताहिकी लॉक डाउन का पालन करें।। नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment