आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू स्थित सब्जी मंडी आरतियां अपना 1 लाख रुपयों का थैला रखकर ग्राहकों को टमाटर का भाव कर रहा था तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और तखतगल्ले के पास रखाआडतिया का ₹100000 से भरा थैला लेकर रफूचक्कर हो गए व्यापारी ने जब तक शोर मचाया तब तक दोनों युवक पकड़ से दूर जा चुके थे व्यापारी ने इलाका पुलिस को लिखित तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगाई है वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पडता मे जुट गई।
दिन दहाड़े सब्जी मंडी में से आढ़तिया का एक लाख रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हुए बाइक सवार
आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू स्थित सब्जी मंडी आरतियां अपना 1 लाख रुपयों का थैला रखकर ग्राहकों को टमाटर का भाव कर रहा था तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और तखतगल्ले के पास रखाआडतिया का ₹100000 से भरा थैला लेकर रफूचक्कर हो गए व्यापारी ने जब तक शोर मचाया तब तक दोनों युवक पकड़ से दूर जा चुके थे व्यापारी ने इलाका पुलिस को लिखित तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगाई है वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पडता मे जुट गई।
Post a Comment