टुकसान में 45 वर्षीय युवक की सर्पदंश के कारण हुई मौत
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव में बिसरात टुकसान में बीती रात्रि खेत पर सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई । 45 वर्षीय जगदीश निवासी गांव बिसरात टुकसान थाना हाथरस गेट प्रतिदिन की भांति अपने खेत को रखाने के लिए। वही पर सो रहे थे। तभी रात्रि में सोते समय एक सर्प ने उसे डस लिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग देखने को अमर पड़े। साथ ही साथ सर्पदंश का इलाज करने वाले बाईगीर भी मौके पर पहुंच गए हैं।टुकसान में 45 वर्षीय युवक की सर्पदंश के कारण हुई मौत
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव में बिसरात टुकसान में बीती रात्रि खेत पर सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई । 45 वर्षीय जगदीश निवासी गांव बिसरात टुकसान थाना हाथरस गेट प्रतिदिन की भांति अपने खेत को रखाने के लिए। वही पर सो रहे थे। तभी रात्रि में सोते समय एक सर्प ने उसे डस लिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग देखने को अमर पड़े। साथ ही साथ सर्पदंश का इलाज करने वाले बाईगीर भी मौके पर पहुंच गए हैं।टुकसान में 45 वर्षीय युवक की सर्पदंश के कारण हुई मौत
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव में बिसरात टुकसान में बीती रात्रि खेत पर सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई । 45 वर्षीय जगदीश निवासी गांव बिसरात टुकसान थाना हाथरस गेट प्रतिदिन की भांति अपने खेत को रखाने के लिए। वही पर सो रहे थे। तभी रात्रि में सोते समय एक सर्प ने उसे डस लिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग देखने को अमर पड़े। साथ ही साथ सर्पदंश का इलाज करने वाले बाईगीर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
Post a Comment