हाथरस: हाथरस जिले की सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रीवा में अजगर निकल आने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी 3932 द्वारा अजगर को पकड़कर बन विभाग के हवाले किया गया है।
दरअसल मामला है सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रीवा का है जहां करीब 12 फुट लंबा अजगर निकल आने से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना 112 पर की गई। सूचना पर पहुंची पीआरबी 3932 कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार चालक मुनेश ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर अजगर को बमुश्किल काबू किया। अजगर को काबू करने के बाद वनविभाग को सौंप दिया गया है।
बाइट- राजकुमार, ग्रामीण
Post a Comment