* एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा मैण्डू कस्बे में पहली बार लगाये स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन विनोद कुमार यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहर सिंह आर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
एसएचओ विनोद कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान व्यक्ति के जीवन को बचाने के साथ-साथ हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखता है। और मैं आज अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं जो मुझे भी रक्तदान करने का मौका मिला।
एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसी को भी रक्त की कमी से अपनी जान गंवानी ना पड़े। हम जगह-जगह कस्बे, तहसीलों में जाकर इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहेंगे और कोरोना संक्रमण काल मे भी मैण्डू में पहली बार मे ही 22 युनिट रक्तदान कर अपने हौसले एवं जज्बे को दर्शाया है।
व्यवस्था में देवेंद्र कुमार आर्य, चेतन उपाध्याय,एडीएचआर जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया,कमल गोस्वामी, मदन मोहन सेठी, राजकुमार शर्मा, सोनू शर्मा, जाकिर हुसैन, अहमद हुसैन ,मुकेश कुमार, कपिल शर्मा, बाबूलाल कुशवाह, उद्दी गुरु, बुधराम रावत, रवि कांत शर्मा, दीपक कुशवाह, शिवम सक्सेना, राघव शर्मा, अंकित अग्रवाल, अमित कुमार एसआई,शिवम ढाका, दीपक पाठक,खन्ना जमादार,नईम कुरैशी, विजेंद्र कुशवाहा, रवि कांत शर्मा, रवि मोहन उपाध्याय(अध्यापक) अरविंद दिवाकर आदि लोगों ने रक्तदान किया।
Post a Comment