सादाबाद में मंगलवार को हुई बारिश में एक कच्ची दीवार गिरी जिसमें दबकर किसान की हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल



बारिश में कच्ची दीवार गिरी, किसान  की मौत 1 घायल

गांव वालों ने घायल पुत्र को मलबे से निकाल कर भेजा अस्पताल



क्षेत्र में लंबे समय बाद हुई तेज बारिश में बुधवार को गांव बेरुआ में टीनशैड की दीवार गिर गई। इसमें दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। एक घायल भी हो गया। गांव वालों ने देखा तो किसी तरह दोनों को मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद घायल को अस्पताल भेजा गया।थाना के बेरुआ गांव निवासी नन्नूमल 77 वर्ष बरसात में अपने घर के सामने लगे टीन शेड में सो रहे थे। साथ सो रहे रामप्रकाश  45 वर्ष भी मलबे दब गए। तभी घर की कच्ची दीवार टिन शेड पर गिरी और उसके नीचे सो रहे दोनों लोग भी दब गये। संयोग था कि हादसे के दौरान रामप्रकाश चारपाई के नीचे आ गये जिससे उनको गंभीर चोट आई और वे बच गये। जबकि नन्हुमल मलबे के नीचे दबे रह गए। शोर मचा तो गांव के लोग जुट गए।किसी तरह ग्रामीणों ने पिता पुत्र को बाहर निकाला गया। तब तक नन्हुमल की मौत हो चुकी थी।किसी तरह रामप्रकाश को सी एच सी सादाबाद ले गये तो डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार कानुनगो देवचंद पौरुष,क्षेत्रीय लेखपाल सादिक ,ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.