मदर टेरेसा फाउंडेशन के ज़िला चैयरमेन अपनी टीम के साथ आज दिनांक 27/7/2020 को कुंवर राजबाबू गहलौत (राजा ) ज़िला चैयरमेन मदर टेरेसा फाउंडेशन , ज़िला अध्यक्ष मुस्लिम राजपूत वेलफ़ेयर एसोशिएशन , पूर्व जिला अध्यक्ष समाजबादी पार्टी हाथरस , प्रभारी पच्छिमी उत्तर प्रदेश लोक् न्याय संस्थान के आवास लाला का नगला लष्मी नगर में मिसाइलमैन के नाम से मशहूर विश्व विख्यात वैज्ञानिक भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ• ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पुनः तिथि मनाई गई , कुंवर राजबाबू गहलोत ने भरत रत्न डॉ• ए. पी. जे.अब्दुल कलाम के तस्वीर पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए सादर स्मरण एवं सत सत नमन करते हुए मशहूर वैज्ञानिक व अभियंता डॉ• ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी को ये देश मिसाइलमैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से सदा याद रखेगा , इस अवसर पर इंजिनीअर अज़हर कुरेशी यूथविंग चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन लाला का नगला हाथरस ,व रियासत अली ,अकबर कुरेशी कुंवर ताबिश राणा , तालिब राणा , शोएब कुरेशी , बिलाल फारूकी, शकील अहमद सैंफ़ीम रिज़वान कुरेशी शरीफ कुरेशी, नानेबाबू, बबुआ कुरेशी ,सकील अहमद कुरेशी
Post a Comment