थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा अभियुक्तगण नीटू पुत्र मानिक चन्द्र निवासी मिरगामई थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस व प्रहलाद पुत्र उदयवीर सिंह निवासी औंदुआ थाना हा0 जं0 जनपद हाथरस को 02 अद्द तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किये गये । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाथरस गेट पर मु0अ0सं0 247,248/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये ।
Post a Comment