सासनी कोतवाली में आज ईद व रक्षा बंधन को लेकर एसडीएम सासनी हरिशंकर यादव वह सीओ राम शब्द राम यादव व कोतवाल अश्वनी कौशिक ने कोतवाली स्टाफ के साथ मिलकर मिलकर शांति व्यवस्था हेतु सभी धर्मों के लोगों को बुलाकर शांति व्यवस्था की मीटिंग की जिससे लोगों की समस्या से अवगत कराया जा सके और यह भी कहा गया है अधिकारियों की तरफ से की लॉकडाउन की गाइडलाइन का भी विशेष ध्यान रखा जाए संत्री तरीके से अपने त्योहारों को मनाएं
Post a Comment