रोटरी क्लब सासनी द्वारा सत्र 2019-20 में हुए स्वर्णिम कार्यो के लिए क्लब के सभी साथियों का सहयोग और समर्थन देने के लिए बालाजी रेसॉर्ट में आभार सभा का आयोजन किया गया

रोटरी क्लब सासनी द्वारा कल शाम सत्र 2019-20 में हुए स्वर्णिम कार्यो के लिए क्लब के सभी साथियों का सहयोग और समर्थन देने के लिए बालाजी रेसॉर्ट में आभार सभा का आयोजन किया गया।* आभार शब्द वास्तव में बहुत छोटा है आपके द्वारा दिये गए सहयोग के लिए, आप लोगों की ऊर्जा की वजह से ही इस सत्र ने रोटरी क्लब की सासनी में एक अलग पहचान बनाई ऐसा अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने अपने संबोधन में कहा।

सचिव विकास सिंह ने सभी पत्रकार बंधुओं के लिए अपने वक्तव्य में कहा हम आप सभी साथियों का  दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि आपने पूरे वर्ष हमारा भरपूर सहयोग किया और हमारी हर छोटी से छोटी खबर को प्रकाशित किया। प्रभात वार्ष्णेय और अम्बुज जैन द्वारा अध्यक्ष और सचिव को सम्मानित भी किया गया। इस सत्र की यादें सभी के दिल में बनी रहें इसके लिए क्लब साथियों और पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह यादगार स्वरूप दिए गए।

यश लुहाड़िया, प्रभात वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, निशान्त वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, अतुल वर्मा, विनोद वर्मा, दीपेश शर्मा, सुनील वर्मा, आशीष वार्ष्णेय, दिलीप अग्रवाल, विमल वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, पुनीत अग्रवाल, अम्बुज जैन, संदीप वार्ष्णेय, संदीप वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, विमल शर्मा, अंकुर जैन, राज कुमार अग्रवाल, लवलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.