गांव गोपालपुर में बीएसएफ में नॉकरी कर रहे मनीष व भारती परिणय सूत्र में बंधे
हाथरस के हसायन विकास खण्ड के गांव गोपालपुर में देश की रक्षा के लिए सरहद पर पैनी नज़र रखने वाले दो जवान मनीष कुमार सिंह बी एस एफ व भारती सिंह बी एस एफ ने हिन्दू रीति रिवाज से ब्राह्मनो द्वारा श्लोकों व मन्त्रों के साथ अग्नि को साक्षी मान कर एक दूसरे के साथ बधे परिणय सूत्र में व वर बधू ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर परिवारीजनों से आशीर्वाद लिया।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment