खेत में ट्रैक्टर कटर से बाजरा निकालते समय किसान गिरा कटर में, मौके पर मौत
हाथरस: चंदपा थाना क्षेत्र के गांव चंद्रगड़ी में खेत से ट्रैक्टर के कटर द्वारा बाजरा निकाल रहे युवक विष्णु कुमार के ट्रैक्टर कटर से अचानक एक बोल्ट निकल गया । विष्णु कुमार ट्रैक्टर बन्द कर जब कटर के पास पहुंचा तब तक कटर पूरी तरह से बंद नहीं हुआ था। कि बैलेंस बिगड़ने की वजह से या कटर को रोकने की कोशिश में विष्णु कुमार कटर के अंदर ही गिर गया और कटर द्वारा उसके शरीर को कई जगह पर काट दिए जाने की वजह से विष्णु कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मण कुमार के अनुसार विष्णु का शव इतनी बुरी तरह से कटर में फस गया था कि उसे ग्राइंडर से काट काट कर निकालना पड़ा। इस हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया। विष्णु के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Post a Comment