*ग्रामीणों ने 35 भैसों से भरा पकड़ा ट्रक मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने लिया भैसों से भरा ट्रक अपने कब्जे मे*
आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव धारू गड़ी पर एक ट्क पकड़ लिया जिसमें भुस *की तरह 35 भैस भरी थी, ग्रामीणों द्वारा भैसो से भरा ट्क पकड़े जाने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गईं, पुलिस ने आकर भैसो से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया जिसमें दो भैंस मृत पाई गई हैं।*
*तथा पुलिस ने ट्रक से चार लोगों को भी पकडा है यह लोग गाँव मेवली के बतये जा रहे है ट्रक चालक का कहना है कि यह भैस एमपी से लाई जा रही है जो कट्टी के लिए अलीगढ़ सूचना पाकर पशुधन प्रसारअधिकारी महौ अनिल* कुमार शर्मा भी पहुंच गए तथा घायल भैंसों का उपचार भी किया
Post a Comment