श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अभियुक्त मनोज पुत्र रामऔतार निवासी कस्बा व थाना कोसीकला जनपद मथुरा आदि 07 नफर को थाना क्षेत्र के जलेसर रोड से एक ट्रक सं0 एमपी 06 जीए1578 में क्रूरता पूर्वक 18 भैस,15 भैसा व 02 मृतक भैस को भर कर बेचने को जाते समय गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्द थाना हाथरस जंक्शन पर मु0अ0सं0 166/2020 धारा घ,ड पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
Post a Comment