*हाथरस कोरोना अपडेट*
हाथरस में केंसर पीड़ित निकला कोरोना संक्रमित*
हाथरस: शहर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव। 62 वर्षीय वृद्ध निकले कोरोना संक्रमित। सीएमओ ने की पुष्टि। नोएडा में इलाज कराने गए थे बुजुर्ग। वहीं से संक्रमण की आशंका।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद हाथरस वृजेश राठौर ने बताया कि सीकनापान गली निवासी ज्ञानेंद्र अग्रवाल नामक व्यक्ति का 29 अप्रैल को सैंपल लिया गया था। संक्रमित व्यक्ति सीकनापान गली घंटाघर का रहने वाला है उक्त व्यक्ति का जीव तथा मुंह में कैंसर से पीड़ित था। जिसका जेपी हॉस्पिटल नोएडा से इलाज चल रहा था। 21 अप्रैल को नोएडा गया था। संक्रमित व्यक्ति की उम्र तथा बीमारी को देखते हुए कोविड एल-2 फैसिलिटी जेएलएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया जाएगा तथा उसके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को मेडिकल क्वॉरेंटाइन में रखते हुए उनके सैंपल इत्यादि लेने का कार्य किया जाएगा।
हाथरस में केंसर पीड़ित निकला कोरोना संक्रमित*
हाथरस: शहर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव। 62 वर्षीय वृद्ध निकले कोरोना संक्रमित। सीएमओ ने की पुष्टि। नोएडा में इलाज कराने गए थे बुजुर्ग। वहीं से संक्रमण की आशंका।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद हाथरस वृजेश राठौर ने बताया कि सीकनापान गली निवासी ज्ञानेंद्र अग्रवाल नामक व्यक्ति का 29 अप्रैल को सैंपल लिया गया था। संक्रमित व्यक्ति सीकनापान गली घंटाघर का रहने वाला है उक्त व्यक्ति का जीव तथा मुंह में कैंसर से पीड़ित था। जिसका जेपी हॉस्पिटल नोएडा से इलाज चल रहा था। 21 अप्रैल को नोएडा गया था। संक्रमित व्यक्ति की उम्र तथा बीमारी को देखते हुए कोविड एल-2 फैसिलिटी जेएलएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया जाएगा तथा उसके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को मेडिकल क्वॉरेंटाइन में रखते हुए उनके सैंपल इत्यादि लेने का कार्य किया जाएगा।
Post a Comment