हाथरस में रविवार को आई तेज आंधी बारिश में आम की फसल में हुई लाखों की बर्बादी
हाथरस: हाथरस के हसायन क्षेत्र में तेज आंधी से किसान के आमों के बाग में हुआ लाखों का नुकसान एक बार फिर किसान हुआ प्राकृतिक आपदा का शिकार जिसने आने वाली आम की फसल को समय से पहले ही पेढ से गिरा दिया। एक बार फिर से निराशा और हताशा ही किसान के हाथ लगी गांव क़ानऊ में बलवीर प्रसाद पुत्र राम चन्द्र ने बताया कि उनके पास 16 बीघा जमीन है जिसमे से उन्होंने 12 बीघा में आम का बाघ लगा रखा है जिसमे तेज़ आधी की वजह से लगभग सारे आम गिर चूके है जिसकी बजह से उन्हें भारी नुकसान सहना पड़ रहा है।
बाइट-राजुद्दीन, बाग ठेकेदार
Post a Comment