इं. जावेद राणा ने घर पर पड़ी जुमा अलविदा की नमाज, मुल्क में कोरोना वायरस के खात्मे की मांगी दुआ
हाथरस: लॉक डाउन के चलते शहर में रमजान के अखिरी जुमा की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं की गई। इसकी जगह हर जुमा की तरह लोग घरों में जोहर की नमाज अदा की। यह फैसला कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से लिया गया है। शहरकाजियों व उलमा ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा करें।
इसके मद्देनजर शहर के युवा समाजसेवी इंजीनियर जावेद राणा ने अपने परिवार सहित आखिरी जुमे की नमाज अपने घर पर ही अदा की, और लोगों से अपील की है कि अपने घर पर रहकर ही इबादत करें और ईद को घर पर ही मनाए, सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें और कोरोनावायरस के खात्मे के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगे।
हाथरस: लॉक डाउन के चलते शहर में रमजान के अखिरी जुमा की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं की गई। इसकी जगह हर जुमा की तरह लोग घरों में जोहर की नमाज अदा की। यह फैसला कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से लिया गया है। शहरकाजियों व उलमा ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा करें।
इसके मद्देनजर शहर के युवा समाजसेवी इंजीनियर जावेद राणा ने अपने परिवार सहित आखिरी जुमे की नमाज अपने घर पर ही अदा की, और लोगों से अपील की है कि अपने घर पर रहकर ही इबादत करें और ईद को घर पर ही मनाए, सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें और कोरोनावायरस के खात्मे के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगे।
Post a Comment