सासनी में रहस्यमई तरीके से हुई 24 वर्षीय युवक संदीप की मौत, युवक पर था चोरी का आरोप, परिजनों ने बताई हत्या
हाथरस: सासनी में एक युवक द्वारा बिल्डिंग मटेरियल व नल फिटिंग के समान की दुकान में चोरी करके भागना पड़ा महंगा। बिल्डिंग मटेरियल दुकान संचालक ने चोर पर की फायरिंग जिसमें गोली लगने से चोर की हुई मौत।
सासनी में रामगोपाल शर्मा के मकान में एक 24 वर्षीय युवक संदीप पुत्र बनवारीलाल निवासी मोहल्ला छिपेटी सासनी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। संदीप के पिता बनवारी लाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरा पुत्र कल रात्रि से गायब है पास ही के बिल्डिंग मटेरियल दुकान संचालक पुष्कर वार्ष्णेय पुत्र सुभाष चंद्र ने अपने परिजनों के साथ आए और मेरे पुत्र को चोरी करने के आरोप में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए और सुबह मुझे मेरे पुत्र का शव रामगोपाल शर्मा के मकान में मिला है।
वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग मटेरियल दुकान संचालक के परिजनों ने बताया कि रात्रि को यह युवक संदीप हमारी दुकान से केबल चोरी करके ले जा रहा था और विरोध करने पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए किसी भारी वस्तु से वार किया, जिसके जवाब में हमने हवाई फायरिंग की।
पुलिस ने मृतक संदीप के शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है और मामले की जांच में जुटी है।
Post a Comment