एंकर/बाइट ;
यूपी के हाथरस शहर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। यहां शहर के घंटाघर इलाके की सीकनापान गली में संक्रमित मिले कैंसर पीड़ित वृद्ध व्यवसायी के परिजनों में से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसमें परिवार के चार बच्चे भी शामिल है। अलीगढ मैडीकल में उपचाररत इस वृद्ध के घर परिवार के 27 लोग यहां क्वारंटीन किये गए थे। इन्होने में से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए है। सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। सीएमओ का कहना है कि मामले में कैंसर पीड़ित वृद्ध और उनके परिवार द्वारा कही न कहीं लापरवाही बरती गयी है। उनके द्रारा प्रशासन को कहीं न कहीं गुमराह किया गया है।
Post a Comment