हाथरस के चारों हॉटस्पॉट एरिया कल से खुलेंगे-जिलाधिकारी
हाथरस: जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि जनपद के जो चारों हॉटस्पॉट थे सीकना पान गली, लाला का नगला, ओढ़पूरा सभी हाथरस शहर और मोहल्ला विष्णुपुरी सासनी हॉटस्पॉट समाप्त कर दिए गए हैं। दिनांक 22 मई से इन सभी क्षेत्रों में लॉक डाउन 4.0 की जनपद की गाइड लाइन के अनुसार अनुमन्य गतिविधियां संचालित होंगी। अब यह इलाके ग्रीन जोन में आ गए हैं। अब इन इलाकों में सभी प्रकार की गतिविधियां सामान्य प्रकार से दिए गए रोस्टर के अनुसार चलेंगी।
हाथरस: जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि जनपद के जो चारों हॉटस्पॉट थे सीकना पान गली, लाला का नगला, ओढ़पूरा सभी हाथरस शहर और मोहल्ला विष्णुपुरी सासनी हॉटस्पॉट समाप्त कर दिए गए हैं। दिनांक 22 मई से इन सभी क्षेत्रों में लॉक डाउन 4.0 की जनपद की गाइड लाइन के अनुसार अनुमन्य गतिविधियां संचालित होंगी। अब यह इलाके ग्रीन जोन में आ गए हैं। अब इन इलाकों में सभी प्रकार की गतिविधियां सामान्य प्रकार से दिए गए रोस्टर के अनुसार चलेंगी।
Post a Comment