रोटरी क्लब सासनी द्वारा पिछले 15 दिनों से सासनी के क्वारन्टीन सेंटर प्रकाश अकादमी और सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में सुबह, शाम बच्चों के लिए ताजा दूध की व्यवस्था कराई गई

*रोटरी क्लब सासनी द्वारा पिछले 15 दिनों से सासनी के क्वारन्टीन सेंटर प्रकाश अकादमी और सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में सुबह, शाम बच्चों के लिए ताजा दूध की व्यवस्था कराई गई।* सासनी की स्थितियों से अवगत रहते हुए यह कार्य सीधे रूप से दूधिया द्वारा ही कराया गया, जिससे लॉकडाउन के समय में क्लब द्वारा किसी भी प्रकार का उलंघन न हो यह जानकारी क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया द्वारा दी गई और आगामी कार्यक्रम जिसमें सासनी में मास्क वितरण कराया जाने की भी जानकारी दी गई। इसी के साथ बिना किसी पदाधिकारी की उपस्तिथि के कुछ और जरूरतमंद लोगों को *राहत सामिग्री के 50 पैकेट्स* वितरित किये गये, यह कार्य कोरोना से चल रही आपदा के चलते रोटरी क्लब द्वारा *सातवें चरण* में किया गया, जिसमे 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 3 किलो चावल,1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम जीरा, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम चाय आदि के पैकेट्स बाँटे गए, यह जानकारी क्लब सचिव विकास सिंह ने दी और कहा हमारा प्रयास रहेगा कि हम इस आपदा के समय में यह कार्य निरंतर समयनुसार करते रहेंगे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.