हाथरस जिला अधिकारी की अनूठी पहल, हाथरस के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की तैयारी, सिर्फ hathras.nic.in पर करना होगा पंजीकरण

हाथरस जिला अधिकारी की अनूठी पहल, हाथरस के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की तैयारी, सिर्फ hathras.nic.in पर करना होगा पंजीकरण
हाथरस: कोविड-19 महामारी के कारण लोक डाउन में फंसे हाथरस जनपद के श्रमिक, छात्र या अन्य प्रवासियों को हाथरस तक लाने के लिए आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक और नयी पहल की गई जिसके क्रम में पहले भारत के सभी राज्यों से हाथरस के नागरिकों का जनपद की वेबसाइट hathras.nic.in पर पंजीकरण एवं सूचनाएं एकत्र कर शीघ्र ही उनके गृह जनपद हाथरस में लाने की रणनीति बनाई जाएगी । इसके लिए आवेदक को सर्वप्रथम hathras.nic.in पर जाकर उपलब्ध लिंक ” हाथरस के प्रवासी जो जनपद लौटना चाहते हैं “  पर क्लिक करना होगा उसके पश्चात आवेदक को अपनी सूचनाएं जैसे- नाम,  पिता का नाम, मोबाइल नंबर,  आवेदक की  श्रेणी (छात्र, श्रमिक या अन्य) चुनकर उस प्रदेश एवं जनपद का नाम जहां पर इस समय वह निवास कर रहे हैं एवं पता जहां पर वह हाथरस जनपद में आना चाहते हैं भरना होगा ।  सूचनाएं एकत्र कर शीघ्र प्रबंध किया जाएगा ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.