कोरोना मुक्त चले रहे हाथरस में मिला एक पॉजिटिव
आज एक वृद्ध जांच में पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ.बृजेश राठौर ने इसकी पुष्टि कर दी है। पुष्टि के बाद इलाके के लोगों में सनसनी मच गई है.
हाथरस--कोरोना वायरस मुक्त चल रहे हाथरस के लिए बुरी खबर है। शुक्रवार को एक वृद्ध जांच में पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ.बृजेश राठौर ने इसकी पुष्टि कर दी है। पुष्टि के बाद इलाके के लोगों में सनसनी मच गई है।
नोएडा गए थे इलाज कराने
शहर के बीचों बीच हाथरस कोतवाली के मोहल्ला सीकना पान गली निवासी 62 वर्षीय वृद्ध नोएडा में इलाज कराने गए थे। जांच की पहली रिपोर्ट नेगेटिव दूसरी आई कोरोना पॉजिटिव। मरीज के पॉजिटिव मिलने पर हाथरस के अधिकारियों में बेचैनी फैल गई है। सीकना पान गली के आसपास के लोग चिंतित हो गए हैं। अधिकारी टीम बनाकर पूरे सैनिटाइजेशन करने की तैयारी में जुट गए हैं।
Post a Comment