नगर पंचायत मेंडू में ईओ ने बिना नीलामी बेचा गौशाला का गोबर, चेयरमैन ने कोतवाली में दी तहरीर*
हाथरस: आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत मेंडू कि अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह ने सरकारी गौशाला का गोबर खाद सभी नियमों को ताक पर रखते हुए बिना टेंडर/नीलामी किए पंचायत कर्मी की मिलीभगत से बेच दिया जिसकी जानकारी मिलने पर चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य नगर पंचायत मेंडू ने अधिशासी अधिकारी को गोबर खाद बेचने से रोकने का प्रयास किया और जब वह नही मानी तो उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी, वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध रूप से भरकर जा रहे गोबर को वापस गौशाला में ही उतरवा दिया।वहीं मामला दोनों मे इतना बढ गया कि फोन से ए डी एम साहब तक पहुंच गया अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह का कहना है कि गोबर खाद की नगरपंचायत से बेचने की रसीद कटी है तथा उसका पैसा भी जमा है।
Post a Comment