नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
सासनी। कोविड-19 के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी डॉक्टर वेदपति मिश्र आज सासनी पहुंचे। उन्होंने प्रकाश एकडेमी, सीमेक्स कालेज स्थित क्वारंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया। यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। यह भी कहा कि आवश्यक कपड़े, दैनिक इस्तेमाल के सामान, बच्चों के लिए दूध की बोतल, दवाइयों, बीमारी की स्थिति में अन्य तैयारियां भी रहे। अोर कहा क्वारंटाइन हुए लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने भेज दिए जाए। जांच नेगेटिव पाए जाने पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा। अगर पॉजिटिव आने पर उचित उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया जाएगा। प्रकाश एकडेमी में 35 आेर सीमेक्स में 19 लोगो को क्वारेंटान किया है। डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि हॉट स्पाट वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घर को सैनिटाइज कर रही है, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है। एसडीएम हरिशंकर यादव, डॉ. प्रदीपकुमार, तहसीदार निधि भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Post a Comment