गौशाला का गोबर उठाने के मामले में ईओ ने चेयरमैन पुत्र व तीन सभासदों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया

गौशाला का गोबर उठाने के मामले में ईओ ने चेयरमैन पुत्र व तीन सभासदों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया
हाथरस: गौशाला का गोबर उठाने को लेकर नगर पंचायत मैंडू की अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन में जमकर कहासुनी हुई थी। अब बुधवार को अधिशासी अधिकारी ने कोतवाली हाथरस जंक्शन में 3 सभासदों के अलावा चेयरमैन के पुत्र पर अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए 4 नामजदों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
              मंगलवार दोपहर को गौशाला से गोबर उठाया जा रहा था, सूचना पर नगर पंचायत चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य के पुत्र देवेंद्र सिंह आर्य आदि लोग वहां पहुंच गए वहां मौजूद अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह से जमकर विवाद हुआ। बुधवार को अनामिका सिंह कोतवाली हाथरस जंक्शन पहुंची। जहां उन्होंने चेयरमैन पुत्र देवेंद्र सिंह आर्य, सभासद जाकिर हुसैन, कमल गोस्वामी और मदन मोहन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने चारों नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। चारों नामजद पर आरोप है कि अधिशासी अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि ईओ की तहरीर पर चेयरमैन के पुत्र व तीन सभासदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.