नगर पंचायत मेडू के नामित सभासदों ने गोवंश की हरे चारे की व्यवस्था
नगर पंचायत मेडू में गांव नगला खरग स्थित गौशाला मैं गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था के लिए गौ दान पात्र चिन्हित जगहों पर रखबाये गये अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह एवं भाजपा के नामित सभासद राकेश कुमार वर्मा, संजीव कुमार गुप्ता (संजू बाबा) चंद्रशेखर रावल के सहयोग से बापू बाजार में जगह-जगह दान पेटी रखवाई गई हैं ।जिसमें नगर के लोगों और समाजसेवियों के सहयोग से गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर भाजपा के मंडल महामंत्री महेश चंद वर्मा, सेक्टर संयोजक डा पंकज कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह वरिष्ठ लिपिक राम भरोसी लाल ,दीपक पाठक, पंकज , निरंजन सिंह ,नईम, अनिल खन्ना आदि उपस्थित थे
बाइट अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह
Post a Comment