लॉक डाउन के चलते घर पर ही अदा की ईद की नमाज,
हाथरस: लॉक डाउन के चलते प्रशासन की अपील पर उद्यमी एवं युवा समाजसेवी इं. जावेद राणा ने ईद की नमाज़ अपने परिवार के साथ घर पर ही अदा की और दुआ मांगी की मुल्क में फ़ैल रही इस महामारी से अल्लाह हमें जल्द से जल्द निजात दे और मुल्क में अमन और चैन बना रहे। साथ ही में सभी जनपदवासियो को ईद उल फ़ितर की मुबारकबाद देता हूँ और अपील करता हूँ कि प्रशासन के नियमों का पालन करे और सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखे। उनके साथ इं. आसिफ़ राणा, सलीम खान, अहिल ख़ान आदि मौजूद थे।
हाथरस: लॉक डाउन के चलते प्रशासन की अपील पर उद्यमी एवं युवा समाजसेवी इं. जावेद राणा ने ईद की नमाज़ अपने परिवार के साथ घर पर ही अदा की और दुआ मांगी की मुल्क में फ़ैल रही इस महामारी से अल्लाह हमें जल्द से जल्द निजात दे और मुल्क में अमन और चैन बना रहे। साथ ही में सभी जनपदवासियो को ईद उल फ़ितर की मुबारकबाद देता हूँ और अपील करता हूँ कि प्रशासन के नियमों का पालन करे और सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखे। उनके साथ इं. आसिफ़ राणा, सलीम खान, अहिल ख़ान आदि मौजूद थे।
Post a Comment